Ashok Gehlot On BJP. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती को आज ‘बाल दिवस’ के नाम से पुरे देश में मनाया जा रहा है. वहीं इस खास मौके पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली स्थित स्मारक शांति वन में पंडित नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित की. तो वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस खास मौके पर जयपुर में त्रिपोलिया गेट से आरम्भ हुई प्रतीकात्मक ‘भारत जोड़ो पदयात्रा’ में शिरकत की एवं PCC पहुंच चाचा नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी और केंद्र सरकार पर पंडित नेहरू की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘बीजेपी-आरएसएस वाले धर्म के नाम पर गुमराह कर रहे हैं.‘ वहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने सीएम आवास पर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय बाल अधिकार सप्ताह के शुभारंभ समारोह को संबोधित किया.
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 133वीं जयंती आज पुरे देश में मनाई जा रही है. इस कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम आवास पर इस बाल दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने बच्चों से मुलाकात भी की और कार्यक्रम को संबोधित भी किया. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं. बच्चों एवं युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाएं. इनका शिक्षित होने के साथ ही संस्कारी होना भी आवश्यक है. इसके लिए जरूरी है कि बच्चों को देश-प्रदेश की महान संस्कृति, महापुरूषों के आदर्शों, संघर्ष, त्याग, बलिदान एवं समर्पण के बारे में पढ़ाया जाएं.’ वहीं इससे पहले सीएम गहलोत ने इस ख़ास मौके पर जयपुर में त्रिपोलिया गेट से आरम्भ हुई प्रतीकात्मक ‘भारत जोड़ो पदयात्रा’ में शिरकत भी की और PCC पहुंच चाचा नेहरू को श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़े: क्या फिर हुआ गुढ़ा का ह्रदय परिवर्तन? पायलट की सीधी पैरवी से बचते नजर आए! परसादी को दिया जवाब
प्रतीकात्मक ‘भारत जोड़ो पदयात्रा’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘पंडित नेहरू का इतिहास पढेंगे तो आप पाएंगे कि उन्होंने उस वक्त दूर दृष्टि रखी, नेहरू ने देश के विकास की बुनियाद रखी, उसी के बूते आज देश अपने दम पर खड़ा है. नेहरू ने बड़े बड़े कल कारखाने और बांध बनवाए. आईआईटी, आईआईएम सहित विश्व स्तरीय संस्थाएं खड़ी कीं. आजादी की जंग के अंदर जो उनकी भूमिका थी वो बेमिसाल थी. उन्होंने सारी सुख-सुविधाएं त्यागकर आनंद भवन, सरदार भवन सबकुछ देशवासियों को दे दिया. जब वे 9-10 साल तक जेलों में बंद रहे तो उन्होंने जेल से भारत एक खोज, डिस्कवरी ऑफ इंडिया और ग्लिम्प्सेज ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री लिखी और प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में इस देश की नींव रखी. लेकिन आज की मौजूदा केंद्र सरकार अमृत महोत्सव तो मना रही है लेकिन वे पूर्व प्रधानमंत्री को याद नहीं करेंगे. जो एक्चुअल में 75 साल की उपलब्धियां हमारी हैं. एक सुईं नहीं बनती थी यहां पर, आज क्या नहीं बनता है यहां पर?’
बीजेपी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘आज बीजपी वाले सावरकर का नाम ले रहे हैं. सावरकर ने तो जेल होते ही एक साल के अंदर अंग्रेजों से नौ बार माफी मांगी थी और जब विश्व युद्ध हुआ तो अंग्रेजों के लिए भर्ती करवाई. ये क्या मुकाबला करेंगे पंडित नेहरू का. देश के लिए नेहरू 9 साल तक जेल में रहे. दुभार्ग्य है कि पूरे देश के अंदर धर्म के नाम पर एक ढांचा बन गया. धर्म के नाम पर राजनीति करना सबसे आसान होता है.’ सीएम गहलोत ने आगे कहा कि, ‘बीजेपी-आरएसएस वाले धर्म के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. सोची समझी साजिश के तहत देशवासियों को गुमराह किया जा रहा है. पंडित नेहरू के सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस के साथ बहुत अच्छे संबंध थे, लेकिन इन्होंने नेहरू की छवि खराब करने के लिए अफवाहें फैलाईं.’
यह भी पढ़े: राजस्थान में मुख्यमंत्री एक फ्लॉप फीचर फिल्म, अब नहीं बचा इंटरेस्ट- शेखावत के निशाने पर गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘बीजेपी से पहले जनसंघ हुआ करता था. राजस्थान में भैरोसिंह शेखावत जनसंघ के नेता हुआ करते थे. जनसंघ के आठ मेंबर जीतकर आते थे, उस वक्त जनसंघ में कोई दम नहीं था. पंडित नेहरू ने जब भाखड़ा बांध बनवाया तो जनसंघ वालों ने भारी अफवाहें फैलाई. जनसंघ वालों ने उस वक्त कहा कि पंउित नेहरू का दिमाग खराब हो गया. यह पानी में से बिजली निकाल लेगा, पानी में से बिजली बनाकर उसकी ताकत निकाल लेगा और उसके बाद उसे सिंचाई के लिए देगा. ताकत निकाले हुए पानी से सिंचाई होगी तो वह अनाज किस काम का? ताकत निकला हुआ पानी खेतों में जाएगा वह किस काम का. इस तरह के लोग हैं ये. कुछ साल पहले मैंने भाखड़ा बांध पर जनसंघ वालों की फैलाई गई अफवाहों का जिक्र किया तो बीजेपी वालों ने उसे आगे पीछे से काटकर मेरी कही गई बातें बताकर वायरल कर दिया. मुझे भी तत्काल पूरा वीडियो वायरल करवाना पड़ा.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘केंद्र सरकार में बैठे लोग आलाचेना बर्दाश्त नहीं करते हैं, आलाचेना करने वालों को ये देशद्रोही करार दे देते हैं. कोई मेरी आलोचना करता है तो मुझे खुशी होती है, आलोचना तथ्यों पर होनी चाहिए. मेरे कल भी जोधपुर में प्रोग्राम थे, हमने सब जगह बीजेपी के जनप्रतिनिधियों के भी नाम लिखवाए थे. बीजेपी, केंद्र की सत्ता में बैठे लोग विपक्ष से नफरत करते हैं. इनके जेहन में जहर भरा हुआ है. इनके संस्कार ही ऐसे हैं. बीजेपी के ये लोग चाल चरित्र ओर चेहरे की बात करते थे. आज इनकी चाल बिगड़ चुकी, चरित्र बिगड़ चुका और असली चेहरा सामने आ चुका है. इतना भयंकर करप्शन कर रहे हैं, ये देश को लूट रहे हैं. गुजरात में पहले ये माहौल बना रहे थे कि इनसे बड़ा कोई राष्ट्रभक्त नहीं है, लेकिन अब इनकी पोल खुल गई है. जनता समझ गई है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने बीजेपी को चिंता में डाल दिया है. राहुल गांधी की यात्रा का मैसेज हर गांव ढाणी तक पहुंच चुका है.