किसानों से कर्जमाफी और 20 लाख रोजगार का वादा कर प्रियंका ने जारी किया यूपी के लिए ‘उन्नति विधान’

भाजपा और समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्रों के जवाब में कांग्रेस ने उतारा उन्नति विधान, किसानों से कर्जमाफी, 20 लाख रोजगार का किया वादा, प्रियंका का बड़ा हमला- 'आज प्रदेश में गर्मी निकालने, चर्बी निकालने की बातें क्यों हो रही हैं? पद खाली हैं, भर्ती निकालिए न'

प्रियंका ने जारी किया यूपी का उन्नति विधान
प्रियंका ने जारी किया यूपी का उन्नति विधान

Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UttarPradesh Assembly Election) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) के बाद आज कांग्रेस (Congress) ने भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) ने लखनऊ में ‘उन्नति विधान’ के नाम से पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस द्वारा जारी किये गए घोषणा पत्र में पार्टी ने वादा किया कि प्रदेश की सत्ता में आने के 10 दिन के भीतर किसान कर्जमाफी की जाएगी. इसके साथ ही बिजली बिल भी आधे कर दिए जाएंगे. छत्तीसगढ़ मॉडल की तर्ज पर प्रदेश में गोधन न्याय योजना लागू होगी. घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘आज प्रदेश में गर्मी निकालने, चर्बी निकालने की बातें क्यों हो रही हैं? पद खाली हैं, भर्ती निकालिए न.’

बुधवार को लखनऊ में एक प्रेसवार्ता करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ‘उन्नति विधान’ के नाम से कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भी मौजूद रही. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘हमने जितने भी घोषणा पत्र जारी किए हैं, उसमें दर्ज बातें आम जनता के सुझाव हैं. प्रदेश के लोगों से चर्चा करके ही ये सारे सुझाव आए हैं. हमने अपने घोषणा पत्र में यह दर्ज किया है कि हम प्रदेश का विकास कैसे करेंगे.’

यह भी पढ़े: ED के अफसर बोले सरकार गिराने में मदद करो वरना लगा देंगे ठिकाने, कौन है राजनीतिक बॉस?- राउत

प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘हमने दूसरी पार्टियों की तरह अन्य पार्टियों के सुझाव लेकर अपने घोषणापत्र में नहीं डाले, हमने इसमें जो भी डाला है वो जनता की ही आवाज है.’ घोषणा पत्र जारी करने से पहले अजय कुमार लल्लू ने कहा कि, ‘हमें पूरा भरोसा है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने जा रही है. पिछले दिनों, सबसे पहले हमने महिलाओं के लिए प्रतिज्ञा जारी की, फिर युवाओं के लिए प्रतिज्ञा जारी की. आज हम समस्त प्रदेश के लिए आपके सामने नई प्रतिज्ञाएं सामने लाए हैं.’ वहीं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि, ‘घोषणा पत्र तो सभी पार्टियां निकालती हैं लेकिन हमने जनता से संवाद किया, सभी जनपदों में पहुंचे, बहुत से लोगों के साथ चर्चाएं कीं, विशेषज्ञों की राय ली, विभिन्न समूहों और आम जनता से बात की. इसके बाद हमारा उन्नति विधान तैयार हुआ है.

यह भी पढ़े: सपा सरकार बनी तो बाइक पर 3 सवारी की मिलेगी इजाजत, ट्रेन और जीप का होगा चालान- राजभर

कांग्रेस के ‘उन्नति विधान’ के प्रमुख वादे:-

  • सत्ता में आने पर हम 20 लाख सरकारी रोजगार देंगे.
  • सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ़ किया जायेगा.
  • स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आवंटित बजट में 5% की वृद्धि कर स्वास्थ्य सेवाओं को बनाएंगे मजबूत. अब यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा.
  • आवारा पशुओं से फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रति एकड़ तीन हजार रुपये का हर्जाना दिया जाएगा.
  • किसानों से 2500 रुपये में गेहूं और धान और 400 रुपये में गन्ना खरीदा जाएगा.
  • सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ होगा.
  • COVID प्रभावित परिवारों को 25,000 रुपये दिए जायेंगे.
  • किसी भी बीमारी के लिए 10 लाख रुपये तक की सहायता की जाएगी.
  • गाय का गोबर 2 रुपये किलो खरीदा जाएगा.
  • 40 फीसदी रोजगार महिलाओं को आरक्षण के तहत दिए जाएंगे.
  • ग्राम प्रधान का वेतन 6 हजार रुपये प्रतिमाह बढ़ाएंगे.
  • किसानों का बिजली का बिल आधा किया जाएगा.
  • कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख का मुआवजा मिलेगा.
  • शिक्षकों के खाली 2 लाख पद भरे जाएंगे.
  • कारिगरों, बुनकरों के लिए विधान परिषद में एक सीट आरक्षित की जाएगी.
  • पूर्व सैनिकों के लिए भी विधान परिषद में एक सीट दी जाएगी.
  • पत्रकारों के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को ख़त्म किया जाएगा.
  • दिव्यांग लोगों के लिए 3 हजार का मासिक पेंशन दी जायेगी.
  • महिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपथ में पोस्टिंग की अनुमति देंगे.

Leave a Reply