‘ना नायकी’ में बोम्मई सरकार पर जमकर बरसीं प्रियंका गांधी ने किए कई वादे, बसवराज ने किया पलटवार

राहुल गांधी की व्यस्तता के बीच बहन प्रियंका गांधी ने संभाला मोर्चा, चुनावी राज्य कर्नाटक में 'न नायकी' चुनावी रैली में बीजेपी की बोम्मई सरकार पर बोला हमला, जनता को दी कई चुनावी वादों की सौगात, सीएम बसवराज ने किया पलटवार- ऐसी स्थिति में पहुंच गई कांग्रेस महासचिव, जहां उन्हें खुद यह बताना पड़ रहा है कि वह हैं एक नेता

बेंगलुरु में प्रियंका का बड़ा बयान
बेंगलुरु में प्रियंका का बड़ा बयान

Priyanka Gandhi in Karnataka. एक तरफ कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकल रही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण में पंजाब से निकल रही है. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कमान संभालते हुए कर्नाटक में चुनावी तैयारियों में जुट गयी हैं. कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए ताकत झोंकना शुरू कर दिया है. बता दे यहां इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में जहां भाजपा यहां सत्ता में बनी रहने के लिए जोर लगा रही है तो वहीं कांग्रेस पिछली बार से और अधिक मजबूत प्रदर्शन करने के लिए अभी से मोहरे फिट करने में जुट गई है. इसी बीच आज सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बेंगलुरु में ”ना नायकी” कार्यक्रम में हिस्सा लेते कांग्रेस का चुनावी शंखनाद किया. बता दें ना नायकी कार्यक्रम का मतलब होता है मैं एक महिला नेता हूं. प्रियंका गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए जहां भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला तो वहीं इसके साथ ही कर्नाटक की जनता के लिए कई चुनावी वादों की बौछार भी कर दी है. दूसरी तरफ कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने प्रियंका गांधी के इस कार्यक्रम का मजाक उड़ाया और कहा कि कांग्रेस महासचिव एक ऐसी स्थिति में पहुंच गई हैं, जहां उन्हें खुद यह बताना पड़ रहा है कि वह एक नेता हैं.

आपको बता दें कि प्रियंका गांधी की बेंगलुरु में रैली के साथ ही कर्नाटक का राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. यहां इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का गृह राज्य भी कर्नाटक ही है. वही कर्नाटक में प्रियंका गांधी ने महिलाओ के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि राज्य में सरकार बनने पर गृहलक्ष्मी योजना लागू की जाएगी, इस योजना के जरिए प्रदेश की हर गृहिणी को 2-2 हजार रुपए की मासिक आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही प्रियंका ने भाजपा सरकार पर एक के बाद एक कई वार करते हुए कहा कि ‘मैं एक सवाल पूछना चाहती हूं कि क्या बीजेपी सरकार में आपका जीवन बेहतर हुआ है? क्या आपके जीवन में कुछ बदलाव आया? वोट देने से पहले पिछले कुछ सालों को देखें और अपने जीवन का मूल्यांकन करें. भाजपा ने सत्ता संभालने के बाद आपको क्या दिया है.’

यह भी पढ़ें: हजारों की भीड़ के बीच तेजाजी की धरती से पायलट का सियासी आगाज, मोदी सरकार को लिया आड़े हाथ

बेंगलुरु में ”ना नायकी” कार्यक्रम में बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे बताया गया है कि कर्नाटक में स्थिति बहुत खराब है, भ्रष्टाचार से 1.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, पीएसआई घोटाला वास्तव में शर्मनाक है. प्रियंका ने आगे कहा कि आप अपने बच्चों को शिक्षित करते हैं और आपको सत्ता में बैठे नेताओं से यह मिलता है, प्रियंका ने आगे कहा कि मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहती हूं, भाजपा सरकार आने के बाद आपका जीवन बेहतर हुआ? क्या कोई बदलाव आया? वोट देने से पहले पिछले कुछ सालों को देखिए और इसका मूल्यांकन कीजिए.

वही प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर कई वादों का भी ऐलान किया है, प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बनाती है तो गृहणियों को घर का खर्च चलाने के लिए प्रतिमाह 2000 रुपये दिया जाएगा. प्रियंका गांधी ने इसके साथ ही 200 यूनिट बिजली फ्री देने का भी वादा किया है

यह भी पढ़ें: हक़ की लड़ाई में कमजोर की ढाल बनना और दबी हुई आवाज को उठाना मेरा एक मात्र लक्ष्य- राहुल

तो दूसरी तरफ कर्नाटक के सीएम बसवराज ने प्रियंका गांधी के इस कार्यक्रम का मजाक उड़ाया हैं और उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव एक ऐसी स्थिति में पहुंच गई हैं, जहां उन्हें खुद यह बताना पड़ रहा है कि वह एक नेता हैं. कांग्रेस के सत्ता में आने पर महिला केंद्रित बजट पेश करने के प्रस्ताव पर CM बोम्मई ने कहा कि पार्टी को इसके लिए कभी मौका नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जानते हैं कि वे सत्ता में नहीं आएंगे, इसलिए वे हर तरह का आश्वासन दे रहे हैं. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि चूंकि उनके पीछे कोई महिला नहीं खड़ी हो रही, गांधी को खुद “ना नायकी” की घोषणा करनी पड़ी है. CM बोम्मई ने आगे कहा कि कर्नाटक की महिलाएं उनके आह्वान को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. सीएम बोम्मई ने कहा कि प्रियंका गांधी को आने दीजिए, बहुत से लोग बेंगलुरु आते हैं मुझे आपत्ति नहीं है, यह आयोजन ठीक से हो, लेकिन एक बात जो मेरी समझ में नहीं आ रही है, वह है कार्यक्रम का शीर्षक ‘ना नायकी’.

आपको बता दे हिमाचल में जीत के बाद अब कांग्रेस का फोकस खासतौर पर महिला वोटर पर है. दरअसल, कर्नाटक में महिला वोटरों की संख्या करीब 50 फीसदी है, ऐसे में पार्टी महिला वोटों को लुभाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, कर्नाटक की महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ पुष्पा अमरनाथ, पूर्व मंत्री उमाश्री और रानी सतीश ने कहा कि वे प्रियंका गांधी से मांग करेंगी कि विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा टिकट महिलाओं को दी जाएं. पुष्पा अमरनाथ ने कहा कि 74 विधानसभा सीटों में से 109 महिलाओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है, हम पार्टी से महिलाओं के लिए कम से कम 30 सीटों की मांग करते हैं.

Leave a Reply