‘मुझे गोली मरवा दो, पीछा छूटेगा’- बार-बार गिरफ्तारी से आहत गहलोत सरकार पर जमकर बरसे उपेन यादव

बेरोजगारों की भारी भीड़ के साथ गहलोत सरकार में पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा के घर का घेराव करने पहुंचे उपेन यादव, आरपीएससी कार्यालय के बाहर भी धरना देने पहुंचे उपेन को अजमेर पुलिस ने भी लिया था हिरासत में, बेरोजगारों की लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग, कहा- पहले बजट में की गई जेईएन भर्ती आज तक जारी नहीं हो पाई

upen yadav
upen yadav

Upen Yadav on Gehlot Government. बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने एक बार फिर से गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को बड़ी संख्या में बेरोजगारों की भीड़ को लेकर उपेन यादव पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा के घर का घेराव करने पहुंचे. हालांकि पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया, जिसके बाद उपेन यादव धरने पर बैठ गए और मंत्री महोदय के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. यादव ने मंत्री मीणा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. बाद में पुलिस ने उपेन यादव सहित 8 युवाओं को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बार बार गिरफ्तारी से परेशान हुए उपेन यादव ने गहलोत सरकार पर बरसते हुए कहा कि मुझे गोली मरवा दो, पीछा छूट जाएगा. बता दें कि इससे पहले उपेन यादव अपने समर्थकों के साथ आरपीएससी ऑफिस के बाहर भी धरना देने पहुंचे थे, जहां अजमेर पुलिस ने उपेन सहित दो युवकों को हिरासत में लिया था. हालांकि कुछ घंटों के बाद पुलिस ने उपेन सहित उनके समर्थकों को रिहा कर दिया था.

दरअसल, बेरोजगार महासंघ राजस्थान के अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने पंचायती राज जेईएन भर्ती के लिए लखनऊ और गुजरात समझौते मामले में कार्रवाई न होने को लेकर रोष जाहिर किया. उपेन ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री रमेश मीणा अपने वादे से मुकर गए हैं. पंचायती राज जेईएन भर्ती के लिए लखनऊ और गुजरात समझौता हुआ था, जिस मामले में अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई. उपेन ने कहा कि पहले बजट में की गई जेईएन भर्ती आज तक जारी नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें: हरीश चौधरी कभी इशारों से बात नहीं करता, तथ्यों के साथ दूंगा जवाब भी.. थोड़ा इंतजार कीजिए

इस मामले में उपेन यादव भारी संख्या में बेरोजगार को साथ लेकर मंत्री रमेश मीणा के घर का घेराव करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें नेहरू उद्यान के बाहर ही रोक दिया. इसके बाद उपेन सहित उनके समर्थक वहीं धरने पर बैठ गए और गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कुछ देर बाद पुलिस ने सभी बेरोजगारों को 3 मिनट का अल्टीमेटम देते हुए धरना खत्म करने की चेतावनी दी. लेकिन फिर भी बेरोजगार डटे रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान पुलिस ने सभी बेरोजगारों को खदेड़ते हुए उपेन यादव समेत 8 युवकों को हिरासत में ले लिया. हालांकि देर रात उन्हें पुलिस ने उनके समर्थकों सहित रिहा कर दिया. उपेन यादव ने कहा कि बार-बार गिरफ्तार करने से अच्छा है उन्हें गोली मरवा दी जाए.

उपेन यादव ने मंत्री ने कहा कि रमेश मीणा अपने वादे से मुकर गए. पंचायती राज जेईएन भर्ती मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं पहले बजट में की गई घोषणाएं आज तक पूरी नहीं हो पाई है. ऐसे में अगर जल्द से जल्द बेरोजगारों की लंबित मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बेरोजगार युवा आने वाले वक्त में कांग्रेस के खिलाफ गांव-ढाणी तक जागरूकता मार्च निकालेंगे.

बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि हम फिर आएंगे, फिर लड़ेंगे. चाहे कितना भी जेल में डाल दे लेकिन युवा बेरोजगारों के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे. चाहे जान भी क्यों नहीं चली जाए. उन्होंने सरकार से कहा कि वो युवाओं की आवाज उठा रहे हैं और उन्हें बार-बार गिरफ्तार किया जा रहा है. ऐसे में अच्छा है उन्हें गोली मरवा दो, पीछा छूट जाएगा.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी याद रखें कि वो खुद, मां सोनिया गांधी और जीजा रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं- BJP का पलटवार

उपेन यादव को इससे पहले अजमेर पुलिस ने भी हिरासत में लिया था. एक दिन पहले उपेन बेरोजगारों की भीड़ के साथ आरपीएस आॅफिस का घेराव करने पहुंचे. भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उपेन सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इसके तुरंत बाद जयपुर आते ही उपेन यादव ने बेरोजगारों को साथ लेकर मंत्री मीणा के घर धावा बोल दिया. बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने चेताते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द बेरोजगारों की लंबित मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो प्रदेशभर के बेरोजगार आने वाले वक्त में कांग्रेस के खिलाफ गांव-ढाणी तक जागरूकता मार्च निकालेंगे.

Leave a Reply