Politalks.News/Delhi. देशभर के युवा पिछले कुछ समय से बढ़ती बढ़ती बेरोजगारी का दंश झेल रही है. पिछले 8 सालों की अगर बात की जाए करीब 22 करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार बैठे हैं. लेकिन देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिवाली से ठीक पहले 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले का शुभारंभ किया. इसके साथ ही अभियान के पहले चरण में पीएम मोदी ने 75,000 नव नियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज भारत की युवा शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, आज केंद्र सरकार 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है.’ वहीं केंद्र सरकार की सी योजना पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा की पहली बड़ी कामयाबी, 8 साल में 16 करोड़ रोज़गार कब मिलेंगे? 30 लाख सरकारी नौकरी कब तक देंगें? इवेंटबाज़ी नहीं रोज़गार दो.’
शुक्रवार को धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख लोगों की भर्ती के अभियान ‘रोजगार मेले’ की शुरुआत की. इस अभियान के तहत 50 केंद्रीय मंत्री देश भर में विभिन्न स्थानों पर लगभग 20,000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज केंद्र सरकार 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है, बीते 8 वर्षों में पहले भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं. इसमें हमारे इन्नोवेटर्स, एंटरप्रन्योर, उद्यमियों, किसानों, सर्विसेज और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े साथियों की बड़ी भूमिका है. आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता, इतनी एफिशिएंसी आई है, इसके पीछे 7-8 साल की कड़ी मेहनत है, कर्मयोगियों का विराट संकल्प है.’
यह भी पढ़े: धारीवाल ने BJP विधायक को बताया अपना आदमी, तो बोले सीएम गहलोत- आप रोक देते हो हमारे काम
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वे नंबर तक की छलांग लगाई है. ये इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि बीते 8 वर्षों में हमने देश की अर्थव्यवस्था की उन कमियों को दूर किया है, जो रुकावटें पैदा करती थीं. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के तहत देश के युवाओं को उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग देने का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है. इसके तहत अभी तक सवा करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया अभियान की मदद से ट्रेन किया जा चुका है. गांवों में बड़ी संख्या में रोजगार निर्माण का एक और उदाहरण, हमारी खादी और ग्रामोद्योग है. देश में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग, एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका है. इन वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग में एक करोड़ से अधिक रोजगार बने हैं. इसमें भी बड़ी संख्या में हमारी बहनों की हिस्सेदारी है.’
वहीं केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गए रोजगार मेले पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा. कांग्रेस ने शनिवार को सरकार के ‘रोजगार मेले’ को ‘जुमला किंग’ की इवेंटबाज़ी करार देते हुए पूछा कि देश के युवाओं को 16 करोड़ नौकरियां देने का वादा कब पूरा किया जाएगा. रणदीप सुरजेवाला ने रोजगार मेले को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का असर बताया. सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा की पहली बड़ी कामयाबी, 70 हज़ार नौकरी ऊँट के मुँह में जीरा ही सही, पर दिल्ली के राजा के बंद कान खुल तो गए. बेरोज़गारी की समस्या जानी तो. 8 साल में 16 करोड़ नौकरी देनी थी-2 करोड़ हर साल. अब 70 हज़ार नौकरी की इवेंटबाज़ी ही सही.’
यह भी पढ़े: शिवराज के ‘गीता में जिहाद’ वाले बयान पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, बीजेपी ने खोला मोर्चा
रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘अभी तो भारत जोड़ो यात्रा 4 प्रांत से गुजरी है, आख़िर ‘जुमला किंग’ को राहुल ने ये मानने को मजबूर कर दिया की बेरोज़गारी देश की सबसे बड़ी समस्या है. पर दिन-तारीख़-महीना बतायें कि 8 साल में 16 करोड़ रोज़गार कब मिलेंगे? 30 लाख सरकारी नौकरी कब तक देंगें? इवेंटबाज़ी नहीं रोज़गार दो. कांग्रेस प्रधानमंत्री से यह सवाल पूछती रहेगी कि वादे के अनुसार नौकरियां कब दी जाएंगी. सिर्फ 70,000 नियुक्ति पत्र देने से चीजें नहीं चलेंगी. देश के युवा नौकरी चाहते हैं और प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना होगा. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस प्रधानमंत्री से यह सवाल पूछते रहेंगे.’