Politalks.News/AsaduddinOwaisi. पुरे देश में अग्निपथ योजना को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है. तो वहीं बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर विपक्ष एक बार फिर मोदी सरकार पर हमलावर है. पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए बीजेपी नेता के बयान पर सोमवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पुछा और कहा कि, ‘पीएम मोदी अपने दोस्त अब्बास से पूंछे की क्या नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए बयान से सहमत हैं या नहीं?’ AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का ये बयान उस वक़्त आया है जब प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में अपनी मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर अपने बचपन के दोस्त अब्बास का जिक्र किया. पीएम मोदी द्वारा अब्बास का जिक्र करना AIMIM प्रमुख ओवैसी को रास नहीं आया और उन्होंने तो पीएम मोदी की इस कहानी को झूठा तक करार दिया. बता दें, विवादित बयान देने पर बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है.
18 जून 2022 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद पहुंच अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर उनका आशीर्वाद लिया और उनके पैरों को पीएम मोदी ने शीतल जल से धोया भी. वहीं अपनी के जन्मदिवस पर पीएम मोदी थोड़े भावुक भी हो गए. तो वहीं अपनी मां के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने अपनी मां के साथ बिताये गए बचपन के पलों एवं कुछ सुनहरी यादों का जिक्र भी अपने ब्लॉग के जरिये किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने बचपन से जुड़े एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘मेरी मां हिराबा को दूसरों की खुशियों में खुशी मिलती थी. हमारा घर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन वह बहुत बड़े दिल की थी. मेरे पिता के एक करीबी दोस्त पास के एक गांव में रहते थे. उनकी असमय मृत्यु के बाद, मेरे पिता अपने दोस्त के बेटे अब्बास को अपने घर ले आए. वह हमारे साथ रहे और अपनी पढ़ाई पूरी की.’
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपने दोस्त अब्बास वाली बात को लेकर एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जोरदार हमला बोला है. AIMIM प्रमुख ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री ने आठ साल बाद अपने दोस्त को याद किया. हमें नहीं पता था कि आपका यह दोस्त है. हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं, कृपया श्री अब्बास को फोन करें – अगर वह वहां हैं और उन्हें मेरी और उलेमाओं (धार्मिक नेताओं) के भाषणों को सुनाएं और उनसे पूछें कि क्या हम झूठ बोल रहे हैं.’ AIMIM प्रमुख ओवैसी ने यहां तक कह दिया कि, ‘यदि आप दोस्त पता शेयर करते हैं, तो मैं अब्बास के पास जाऊंगा. मैं उनसे पूछूंगा कि क्या नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में जो कहा वह आपत्तिजनक है या नहीं. और मैं मानता हूं कि वह मानेंगे कि वह बकवास बोली थी.’
.@narendramodi जी, अपने दोस्त अब्बास को बुलाकर उलेमा-ए-किराम की तक़रीर सुनाइये और फिर उनसे पूछिए कि जो नूपुर शर्मा ने हजरत मोहम्मद ﷺ के बारें में कहा, वो सही है या ग़लत? – Barrister @asadowaisi#prophetmuhammad ﷺpic.twitter.com/d61KAPqoDB
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 19, 2022
असदुद्दीन ओवैसी यहीं नहीं रुके उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि, ‘आपने अपने दोस्त को याद किया. यह भी संभव है कि यह एक कहानी हो, ये मुझे कैसे पता चलेगा कि वास्तव में अब्बास है, आपने ‘अच्छे दिन’ का वादा भी किया था, क्या वे आ गए हैं ?’ वहीं ओवैसी के अलावा उत्तरप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने तंज भरे लहजे में कहा कि, ‘कहानी में अब्बास आ गया है, मस्तान भी आ सकता है.’ वहीं चार बार के कांग्रेस विधायक रहे मुकेश शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘अब्बास का इंटरव्यू मास्टर स्ट्रोक होगा देखते हैं कब….!’
यह भी पढ़े: विजयवर्गीय अपने बेटे को यहां भेज दें हम रख लेंगे नौकरी पर- अग्निवीरों पर बयान देकर बुरे फंसे बयानवीर
कहानी में अब्बास आ गया है, मस्तान भी आ सकता है।
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) June 18, 2022
वहीं कांग्रेस पार्टी के नेशनल मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘गांधी जी के बचपन का एक मुस्लिम दोस्त था जिसका नाम शेख़ महताब था, गांधी जी की माता स्वर्गीय पुतलीबाई शेख़ महताब का बहुत ख़याल रखती थीं. गांधी जी ने स्वयं ये सब लिख कर बहुत पहले लिख कर गये हैं. मेरी इस बात का मोदी जी और अब्बास से कोई लेना देना नहीं है.’
गांधी के बचपन का एक मुस्लिम दोस्त था जिसका नाम शेख़ महताब था,
गांधी जी की माता स्वर्गीय पुतलीबाई शेख़ महताब का बहुत ख़याल रखती थी।
गांधी जी ने स्वयं ये सब लिख कर बहुत पहले लिख कर गये हैं।
मेरी इस बात का मोदी जी और #अब्बास से कोई लेना देना नहीं है।— Surendra Rajput (@ssrajputINC) June 19, 2022
वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘आजकल अब्बा कुछ ऐसे दिखता है जो अब्बास के रूप में विकसित किया गया है योजना नाम बदलो के तहत.’