Politalks.News/HimachalPradesh. साल 2022 के अंत में देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी राज्यों को दौरे पर हैं. यही कारण है कि पिछले 10 दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार बुधवार को चुनावी राज्य हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहे. हिमाचल पहुंचे पीएम मोदी ने 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने जहां बिलासपुर में 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने एम्स अस्पताल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज का उद्घाटन करने के साथ मेडिकल डिवाइस पार्क और पिंजौर नालागढ़ फोरलेन की आधारशिला रखी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कुल्लू में विजयादशमी के मौके पर आयोजित रथ यात्रा में भी भाग. बिलासपुर में आयोजित विशाल सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘बिलासपुर को आज शिक्षा और स्वास्थ्य का डबल उपहार मिला है. आज यह सब जो बना है यह आपके वोट की ताकत है.’
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पीएम मोदी ने एम्स का उद्घाटन करने के साथ प्रदेश को 3650 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी ने विजयादशमी के मौके पर रणसिंघा फूंककर विजय का शंखनाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले हिमाचल वासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘आप सभी को, संपूर्ण देशवासियों को विजयादशमी के अवसर पर अनंत-अनंत शुभकामनाएं. ये पावन पर्व हर बुराई से पार पाते हुए, अमृत काल में जिन ‘पंच प्राणों’ का संकल्प देश ने लिया है, उन पर चलने के लिए नई ऊर्जा देगा.’
यह भी पढ़े: शस्त्र पूजन के बाद बढ़ती जनसंख्या और रोजगार को लेकर भागवत का बड़ा बयान, आमजन को दी ये सलाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘बिलासपुर को एक साथ आज विकास का दोहरा तोहफा मिला है. हिमाचल प्रदेश में विकास संभव है, क्योंकि लोगों ने केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा को सत्ता में लाने के लिए वोट दिया. पिछली सरकारें नींव डालती थीं और चुनाव के बाद परियोजनाओं को पूरा करना भूल जाती थीं, लेकिन हमारी सरकार शिलान्यास करती है और परियोजनाओं का उद्घाटन करती है. लेकिन ये मेरा सौभाग्य है कि विजयादशमी पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के हजारों करोड़ रुपये के प्रोजक्ट का उपहार देने का अवसर मिला है. आज हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है, IIT, IIIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हैं. देश में मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य का सबसे बड़ा संस्थान, एम्स भी अब बिलासपुर की शान बढ़ा रहा है.’
विशाल सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जो हिमाचल पूरे देश में राष्ट्र रक्षा के वीरों के लिए जाना जाता है, वही हिमाचल अब इस एम्स के बाद, जीवन रक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. हिमाचल का एक पक्ष और है, जिसमें यहां विकास की अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं. ये पक्ष है मेडिकल टूरिज्म का. यहां की आबो-हवा, यहां का वातावरण, यहां की जड़ी-बूटियां अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयुक्त हैं. बल्क ड्रग्स पार्क्स के लिए देश के जिन 3 राज्यों का चयन हुआ है, उनमें से एक हिमाचल है. मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जिन 4 राज्यों को चुना गया है, उनमें से भी एक हिमाचल है. नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क का शिलान्यास इसी का हिस्सा है.’
यह भी पढ़े: शहीदी दिवस पर चीन की चेतावनी पर स्वामी ने PM को चेताया, ट्वीट कर लिखा- ‘जागो मोदी: कोई आया है!’
वहीं सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘अटल जी कहते थे कि वो पत्थर जो मैंने अटल टनल में लगाया है, वो पत्थर मेरे सीने पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अब हम बैठे हैं, अटल टनल रिकॉर्ड समय में बनेगा और वो उन्होंने करके दिखाया. आज विजयादशमी के दिन पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश को एक नहीं बल्कि अनेकों योजनाओं की सौगत दी है. मैं इस दिन पर आप सभी की ओर से और हिमाचल की तमाम बहनों-भाइयों की तरफ से मोदी जी अभिनंदन करता हूं, स्वागत करता हूं.’