Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) फिर एक बार चर्चा में हैं. दौसा में चल रहे कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में अपनी ही पार्टी के खिलाफ मंत्री परसादी मीणा का गुबार फूट पड़ा, जो की सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, बात चल रही थी प्रदेश के बजट में हुई घोषणाओं के इंप्लीमेंट और अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) के रिपीट होने की. इस मंत्री परसादी लाल मीणा ने नेताओं और कार्यकर्ताओं के सामने कहा कि, ‘2013 में भी अच्छा ही बजट दिया था, डेढ़ लाख तक बिना ब्याज कर्ज दिया था. फिर भी कांग्रेस दौसा में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी. कोई कम वोटों से हारा तो कोई ज्यादा वोटों से, लेकिन सब कांग्रेसी चुनाव हारे’. गहलोत के मंत्री परसादी लाल मीणा ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के सामने इतना कुछ कहा कि अब मंत्रीजी के बयानों के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
आपने पैसा लिया तो चुनाव में कार्यकर्ता उड़ा देंगे धुंआ
राजस्थान के हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि, ‘विधायक कार्यकर्ताओं से काम के बदले पैसे नहीं लें. कार्यकर्ताओं का सम्मान करें. कार्यकर्ताओं के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए भी पैसे ले लिए तो इससे बड़ा पाप कोई हो ही नहीं सकता. आपने पैसा लिया तो चुनाव में कार्यकर्ता धुआं उड़ा देंगे.
यह भी पढ़ें: किसी को लगता है कि गांधी परिवार की वजह से कमजोर हो रही है पार्टी, तो हर त्याग के लिए हैं तैयार- सोनिया
‘मौका बार बार नहीं मिलता पैसा तो और लोग भी कर लेते हैं पैदा’
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने साफगोई से कहा कि, ‘हमें समझ लेना चाहिए कि मौका बार-बार नहीं मिलता. पैसा तो और लोग भी पैदा कर लेते हैं, अगर मैं ईमानदारी से नहीं चलता तो हार जाता’. चिकित्सा मंत्री परसादी ने बताया कि, ‘हमें समझ लेना चाहिए कि मौका बार-बार नहीं मिलता. पैसा तो और लोग भी पैदा कर लेते हैं, अगर मैं ईमानदारी से नहीं चलता तो हार जाता. लालसोट में तो एक बार का ही रिवाज है, दूसरी बार तो खाता ही नहीं खुलता. ईमानदारी से कार्यकर्ताओं के साथ रहा हूं और उनके काम किए हैं, इसलिए आज छठी बार विधायक हूं’.
सीनियर पायलट को सराहा, बोले- डोटासरा जी लगता है MLA तो हम….
पायलट युग के बाद दौसा से कांग्रेस का सांसद नहीं चुने जाने की टीस सामने रखते हुए मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि, ‘विधानसभा चुनाव में हमेशा दौसा क्षेत्र में कांग्रेस का बहुमत रहता आया है, राजेश पायलट के दौर में यहां से हमेशा कांग्रेस का सांसद बना. उसके बाद हमने सांसद बनाना बंद कर दिया. पिछले तीन बार से हम सांसद का चुनाव हारते आ रहे हैं. सबको पता है कि हम चुनाव क्यों हार रहे हैं?’ मंत्री ने पीसीसी चीफ को संबोधित कर कहा कि, ‘डोटासरा जी मुझे लगता है कि MLA तो हम जीत जाएंगे, लेकिन हालात ऐसे हो गए हैं कि सांसद जीतना अभी बहुत मुश्किल है’.
यह भी पढ़ें: सियासी चर्चा: कांग्रेस के ‘खटारा’ विमान को फिर ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए युवा ‘पायलट’ की जरुरत
परसादी का मुरारी पर विश्वास! मुरारी जी लड़ते तो जीतते, भले ही राजस्थान में अकेले सांसद बनते
मंत्री परसादी मीणा ने आगे कहा कि, ‘सांसद के चुनाव में टिकट वितरण में पार्टी से चूक हुई थी. डोटासरा से कहा कि हमने आपके सामने टिकट वितरण के दौरान कहा था कि हम तो कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन मुरारीलाल मीणा को टिकट दे दो. मुरारीलाल खुद चुनाव लड़ते तो जरूर जीतते. भले ही राजस्थान में यह अकेले सांसद बनते, लेकिन जीतते जरूर. पार्टी ने सांसद का टिकट सविता मीणा (मंत्री मुरारीलाल मीणा की पत्नी) को दे दिया, जिसे खुद मुरारीलाल और बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा ने चुनाव हरा दिया’. मंत्री के इस भाषण पर प्रशिक्षण शिविर में मौजूद पदाधिकारी और कार्यकर्ता हंसने लगे, कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाईं.
‘पायलट साहब एक मीटिंग करके जीता देते थे विधायक का चुनाव’
अपने भाषण में गहलोत सरकार के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कांग्रेस के दिग्गज दिवंगत नेता राजेश पायलट का बार-बार जिक्र किया. परसादी ने कहा कि, ‘दौसा क्षेत्र से पंडित नवल किशोर शर्मा व राजेश पायलट जैसे सांसद रहे, हमें उन पर गर्व है, वे एक मीटिंग करके एक विधायक को चुनाव जिता देते थे. पायलट साहब ने जहां एक मीटिंग कर दी, समझ लीजिए प्रत्याशी जीत गया. आज हमारी कई कमियां हैं, जिन्हें दूर करना चाहिए, हमारे प्रधान, जिला प्रमुख, विधायक आदि को ईमानदारी से कार्यकर्ता का काम करना चाहिए.