पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के अब पाक के साथ साथ पश्चिम बंगाल से भी कनेक्शन निकल रहे हैं. एक तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है जिसमें यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पश्चिम बंगाल आने के भी बात सामने आयी है. उसे सैन्य प्रतिष्ठानों वाले क्षेत्रों से व्लॉगिंग करते हुए पाया गया था, जिसके बाद सूबे में राजनीतिक हलचल मच गयी है. इसके बाद ज्योति के अन्य भी कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं.
दरअसल, ज्योति मल्होत्रा की एक वायरल तस्वीर सीपीआई (एम) नेता और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के पूर्व पश्चिम बंगाल राज्य सचिव सृजन भट्टाचार्य के साथ सामने आयी है. इसमें भट्टाचार्य और ज्योति कंधे पर हाथ रखकर मुस्कुराते हुए खड़े हैं. उनके पीछे पार्टी का संदेशवाहक झंडा भी है. हालांकि फोटो के वास्तविक होने से ज्यादा आभासी होने का आभास लग रहा है. बता दें कि सृजन ने पिछले साल के आम चुनावों में जादवपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था.
यह भी पढ़ें:‘पाकिस्तानी सत्ता और ISI के साथ मिलकर काम कर रहे थे कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई..’
तस्वीर सामने आने के बाद सीपीएम नेता भट्टाचार्य ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि तस्वीर मॉर्फ कर बनायी गयी है. उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया. सृजन ने कहा, ‘यह मेरे ध्यान में आया है कि कुछ लोग एक तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके बहुत ही निम्न गुणवत्ता वाला प्रचार कर रहे हैं, जो कि एक महिला एसएफआई कार्यकर्ता के साथ मेरी खींची गई थी, और उसमें पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा का चेहरा छेड़छाड़ करके लगाया गया है. इस छेड़छाड़ की गई तस्वीर ने मेरी पार्टी और मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है.’
सृजन ने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है कि वामपंथियों और तर्कवादियों पर हमला किया गया है. जो लोग राजनीतिक मुद्दों पर हमारे साथ बहस की लड़ाई जीतने में असमर्थ हैं, वे ही इस तरह की नफरत और द्वेष पैदा करते हैं. उन्होंने बताया कि कि कोलकाता पुलिस के साइबर अपराध विभाग में एक एफआईआर दर्ज कराई है. उम्मीद जतायी कि पश्चिम बंगाल सरकार की पुलिस इन झूठों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी. मामला दर्ज कराने के बाद कोलकाता पुलिस तस्वीर के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: बयानबाजी का अखाड़ा बना ‘ऑपरेशन सिंदूर’, बीजेपी पर ‘सिंदूर का सौदागर’ बनने का आरोप
गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. ज्योति मल्होत्रा से उसके सारे विदेश टूर के बारे में डिटेल्स ली गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने पूछा है कि पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से वो कैसे संपर्क में आई और दानिश ने उसकी क्या-क्या मदद की है ज्योति हाल में पाकिस्तान गई थी और वीजा के लिए आवेदन करते समय नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के करीब आई थी. दानिश की पहचान पहलगाम में हुए आतंकी हमले के हमलावर के तौर पर हुई है.
वहीं हिसार एसपी का कहना है कि कहा है कि ज्योति को पाकिस्तानी एजेंसियां एक एसेट की तरह यूज कर रही थी, जिसका मकसद पाकिस्तान की छवि को पूरी दुनिया के सामने बेहतर दिखाना था. उन्होंने ये भी बताया कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के टच में थी और वो कई बार पाकिस्तान के साथ चीन भी जा चुकी है. ज्योति मल्होत्रा के अलावा कुछ और भी इंफ्लुएंसर्स पाकिस्तान के टच में थे और उसकी जांच चल रही है. ज्योति की रिमांड का आज अंतिम दिन है. देखना होगा कि कोर्ट उसकी रिमांड को आगे बढ़ाता है या फिर नहीं.