पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाक पर की गई जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब राजनीतिक बयानबाजी का अखाड़ा बनता जा रहा है. एक ओर केंद्र अपनी इस उपलब्धि को देश में उत्सव की तरह मना रहा है, देशभर में तिरंगा रैली निकाली जा रही है. वहीं कांग्रेस ने एयर स्ट्राइक से पहले पाकिस्तान को सावधान करने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल उठा रहा है. कांग्रेस ने कहा कि हमारी पार्टी निश्चित तौर पर देश के साथ है लेकिन देश का सच्चाई जानने का हक है. कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को ‘सिंदूर का सौदागर’ कहकर संबोधित किया.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ट्रंप दावा करते रहे कि उन्होंने युद्ध रुकवाया. भारत काे व्यापार बंद करने की धमकी दी. यानी सिंदूर का सौदा होता रहा और पीएम चुप रहे.
यह भी पढ़ें: सीजफायर को लेकर ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी की चुप्पी समझ से परे!
पवन खेड़ा ने बीजेपी के नेता वर्तमान एवं पूर्व नेताओं को सवालों के घेरे में खड़ा किया. खेड़ा ने कहा, ‘जैसे हमारे यहां भारत रत्न होता है, वैसे ही पाकिस्तान में सर्वोच्य सम्मान निशान ए पाकिस्तान होता है. मोरारजी देसाई को पाक ने इस सम्मान से नवाजा था और उनके इस अपराध की कीमत हम आज भी अदा कर रहे हैं. जो मोरारजी ने किया, वो पाप था और जयशंकर ने जो किया, वो भी पाप की श्रेणी में आता है. प्रधानमंत्री की चुप्पी भी पाप की श्रेणी में आती है.’ बता दें कि जनता पार्टी एवं जनसंघ ने मिलकर मोरारजी देसाई (1977-79) को प्रधानमंत्री बनाया था.
पवन खेड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवाल दोहराए. उन्होंने कहा, ‘विदेश मंत्री ने स्वीकारा है कि उन्होंने एयर स्ट्राइक से पहले पाकिस्तान को जानकारी दे दी थी. अब सरकार बताए, इस वजह से हमने कितने विमान गंवाए. ये कोई गलती नहीं थी, ये एक अपराध था, पाप था.’
खेड़ा ने आगे कहा कि गुस्सा हम सबके दिलों में है. हमारे सैनिक पराक्रम दिखाकर पाकिस्तान को घुटने पर ले आते हैं. अचानक डोनाल्ड ट्रम्प आते हैं और कहते हैं- सीजफायर. टीवी चैनल हम सबमें जोश भरते हैं कि इस्लामाबाद कब्जे में आ रहा है, कराची पर हमला हो गया है, लेकिन बीच में डोनाल्ड ट्रम्प आ जाते हैं और मोदी चुप हैं. सिंदूर से सौदा मंजूर नहीं है. देश से गद्दारी मंजूर नहीं है.
राहुल गांधी के आरोपों पर मिला जवाब
भारत द्वारा पाक पर की गई एयर स्ट्राइक पर सरकार पर लगे आरोपों का विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है. विदेश मंत्री ने कहा था कि ऑपरेशन की शुरुआत में पाकिस्तान को चेतावनी दी थी. इसे अब ऐसे पेश किया जा रहा है, जैसे ऑपरेशन से पहले उन्हें जानकारी दी गई हो. तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. हम इसका विरोध करते हैं. दरअसल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक निजी न्यूज चैनल का वीडियो शेयर कर विदेश मंत्री जयशंकर पर पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक से पहले हमले की जानकारी देने का आरोप लगाया था. राहुल ने दावा किया कि विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकारा कि सरकार ने ऐसा किया.
हालांकि विदेश मंत्रालय ने इसका खंडन किया था. वहीं DGMO राजीव घई ने कहा था कि ऑपरेशन शुरू होने के बाद हमने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि हम आतंक के अड्डों पर हमला करेंगे. पाकिस्तान ने बातचीत से इनकार कर दिया और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी. कांग्रेस ऑपरेशन सिंदूर में केंद्र सरकार के साथ है लेकिन कुछ पहलूओं पर बीजेपी एवं पीएम मोदी का विरोध कर रही है. बयानबाजी बदस्तूर जारी है. अब देखना ये होगा कि ये तीखी बयानबाजी क्या नया मोड लेती है.