बिना दर्शक वाले मैच में शोर से परेशान हुए लोग, फनी मीम्स की लगी झड़ी

सोशल मीडिया वायरल

Ipl 2020
Ipl 2020

Politalks.News. कोरोना संकट के बीच जैसे ही आईपीएल का 12वां सीज़न (IPL2020) शुरु हुआ, ऐसा लगा जैसे मृत शरीर में किसी ने जान फूंक दी हो. लेकिन पहले ही मैच में दर्शक बिना दर्शक वाले मैच में होने वाले शोर से परेशान होते दिखे. दरअसल कोरोना संकट को देखते हुए देश में होने वाले आईपीएल मैचों को यूई के स्टेडियम में ट्रांसफर किया गया जहां खाली दर्शक दीर्घा में मैच खेले जा रहे हैं. लेकिन टीवी स्क्रीन पर मैच के दौरान दर्शकों का शोर अनायास ही दर्शकों को परेशान कर रहा है. मैच के दौरान टीवी दर्शकों का रोमांच बनाए रखने के लिए स्टेडियम में नकली भीड़ के उत्साह और टीमों को चीयर करने के लिए ऑडियो इस्तेमाल किया जा रहा है. चौके-छक्के लगने और आउट होने पर ये रिकॉर्डेड शोर और बढ़ जाता है जो टीवी दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की झड़ी लग गई है.

एक यूजर ने गोलमाल फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ ऐसा ही लगता है जब पता चलता है कि खाली स्टेडियम में चीयर वॉयस और चीयर लीडर्स का साउण्ड भी फेक है.’

नकली भीड़ की बात करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया, ‘आम तौर पर, मैं टीवी नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले नकली भीड़ के शोर के साथ ठीक रहा हूं. यह बहुत अच्छा रहा है लेकिन मैं रात के आईपीएल मैच को फिर से देख रहा हूं और यह एक मजाक जैसा है. स्टेडियम में एक भी प्रशंसक नहीं हैं और ऐसा लगता है जैसे वहां लाखों लोग बैठे हैं.’

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर टूर्नामेंट को भारत में सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत स्थानांतरित किया गया है. अगर टीवी स्क्रीन न देखें तो रियल मैच जैसा ही फील आता है लेकिन ध्यान से सुने तो ये फन से ज्यादा परेशान करती है.

कुछ ऐसे ही फनी मीम्स नीचे भी दिए गए हैं जिनके जरिए आईपीएल फैंस अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं.

Leave a Reply