पदयात्रा करना कोई गुनाह नहीं, यह वक्त पानी पिलाने नहीं, एकजुट होकर चुनाव लड़ने का है- खाचरियावास

प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रेस वार्ता में भाजपा पर बोला हमला, जयपुर ब्लास्ट मामले में कहा- बम ब्लास्ट के 15 साल बाद भाजपा मगरमच्छ के आंसू बहा रही है, पायलट की यात्रा को लेकर भी प्रताप सिंह ने रखी अपनी बात, है शांति धारीवाल के बयान पर कसा तंज, कहा- यह पानी पिलाने का वक्त नहीं है, यह एकजुट होकर चुनाव लड़ने का और पार्टी को मजबूत करने का समय है, रंधावा से की धारीवाल की शिकायत

pratap singh khachariyawas
pratap singh khachariyawas

Statement of Pratap Singh Khachariawas: राजस्थान में सियासी बयानबाजी का दौर इन दिनों चरम पर है. देश-प्रदेश के तमाम मुद्दों पर मुखर होकर जवाब देने वाले कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आज जयपुर स्थित अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान मंत्री खाचरियावास ने जयपुर बम ब्लास्ट केस, जयपुर के दो जिले बनाने के मामले, कर्नाटक चुनाव नतीजों, पायलट की पद यात्रा, मंत्री धारीवाल के पानी पिलाने के बयान सहित गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट जैसे मुद्दों पर अपनी बात मुखर अपने अंदाज में रखी.

पदयात्रा करना कोई गुनाह नहीं है
मंत्री खाचरियावास ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की जन संघर्ष पद यात्रा को लेकर कहा कि सचिन पायलट अगर भ्रस्टाचार को लेकर पदयात्रा कर रहे है तो ऐसे मुद्दे पर पदयात्रा करना कोई गुनाह नहीं है. सीएम गहलोत व पायलट के बीच हो रही बयानबाजी को लेकर मंत्री खाचरियावास ने कहा कि राजनीति में बयान देने का सबको हक है. पायलट अपनी बात कह सकते है तो गहलोत साहब अपनी, दोनों नेता सक्षम है.

यह पानी पिलाने का वक्त नहीं है
मंत्री खाचरियावास ने बीते दिन मंत्री धारीवाल के द्वारा दिए गए बयान पर कहा की यह पानी पिलाने का वक्त नहीं है, यह एकजुट होकर चुनाव लड़ने का और पार्टी को मजबूत करने का समय है, पार्टी के मंच पर आप कह रहे है बड़े बड़ो को पानी पिलाया है, इस तरह के बयान गलत है. मैंने प्रभारी रंधावा साहब से भी इस तरीके की बयानबाजी को बंद करवाने के लिए कहा है. यह पानी पिलाने का वक्त नहीं है, यह लोगों को गले लगाकर पार्टी को मजबूत करने का समय है. इस तरह की बयानबाजी रुकनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः पैसे लेने वाले विधायकों के खिलाफ मुख्यमंत्री करें कार्रवाई या फिर जनता से माफी मांगे -शेखावत

भाजपा नेता 15 साल से कुम्भकर्ण की नींद सो रहे थे
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के नेता 15 साल से कुम्भकर्ण की नींद सो रहे थे, अब भाजपा के नेता ब्लास्ट केस के पीड़ित परिवारों से दिल्ली ले जाकर एसएलपी दायर करवा रहे है. कांग्रेस हमेशा आतंक के खिलाफ रही है. बम ब्लास्ट केस में भाजपा के नेता नाटक कर रहे है, ये नाटक करने में माहिर है, बम ब्लास्ट केस में भाजपा को माफी मांगनी चाहिए, बम ब्लास्ट केस में भाजपा राजनीति कर रही है.

भाजपा मगरमच्छ के आंसू बहा रही है
मंत्री खाचरियावास ने जयपुर बम ब्लास्ट केस पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 13 मई 2008 को जयपुर में सीरियल ब्लास्ट हुए थे, उस समय भाजपा सरकार में थी. बम ब्लास्ट के 15 साल बाद भाजपा मगरमच्छ के आंसू बहा रही है. भाजपा सरकार को उस समय बम ब्लास्ट के पीड़ितों को बड़े से बड़ा पैकेज देना चाहिए था. केस मजबूत बनाना चाहिए था ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिल सकती.

भाजपा ने ऐसी चार्जशीट पेश की जिससे आरोपी बरी हो गए
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार ने जयपुर बम ब्लास्ट केस की पैरवी मजबूत तरीके से नहीं की थी, नेशनल ऐजेंसी को भाजपा सरकार ने इस केस की जांच नहीं सौपी. भाजपा सरकार को चार्जशीट ऐसी पेश करनी चाहिए थी, जिससे सख्त सजा मिलती, भाजपा ने ऐसी चार्जशीट पेश की जिससे आरोपी बरी हो गए. हमारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस केस को लेकर एसएलपी दायर की है.

यह भी पढ़ेंः अखबारों में कुछ छपे या न छपे, लेकिन जनता सब कुछ जानती है, अजमेर की जनसभा में पायलट का बड़ा बयान

कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीत रही है
मंत्री खाचरियावास ने प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हम सरकार बनाने जा रहे है. सीएम गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पार्टी के नेता जहां भी जा रहे है, भीड़ उमड़ रही है. भाजपा के जनआक्रोश में भीड़ घट रही है, इसलिए कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव जीत रही है.

सरकार बचाने वाले सिर्फ सोनिया गांधी और राहुल गांधी थे
मंत्री खाचरियावास ने सियासी संकट के समय सरकार बचाने को लेकर कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बचाने वाले सिर्फ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी थे, उनके निर्देश पर 102 विधायक होटल में बंद रहे थे. 19 विधायक जो वापस आए वो भी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के निर्देश पर वापस आए थे.

कर्नाटक में कल बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा
मंत्री खाचरियावास ने कर्नाटक चुनाव को लेकर कहा की कर्नाटक में हनुमान जी की विजय पताका लहराएगी, कर्नाटक में हनुमानजी की गदा चल गई है. कर्नाटक में कल बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा, भाजपा ने चार बार के सांसद रहे हमारे नेता राहुल गांधी का बंगला खाली करवा दिया है, कर्नाटक में हम कल भारी बहुमत से जीतेंगे.

जयपुर अलग-अलग नहीं होगा
मंत्री खाचरियावास ने जयपुर के दो अलग-अलग जिले बनाने के मामले पर कहा कि जयपुर एक ही रहेगा, चाहे कितने ही कलेक्टर बैठ जाए, जयपुर- जयपुर ही रहेगा, जयपुर अलग-अलग नहीं होगा.

Leave a Reply