प्रचार के आखिर दिन हिमाचल में जमकर गरजी प्रियंका-पायलट की जोड़ी, OPS को लेकर किया बड़ा एलान

भाजपा के बड़े-बड़े नेता कहते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था में पुरानी पेंशन स्कीम के लिए नहीं है पैसा, लेकिन देखिए, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में आज कांग्रेस सरकार में पुरानी पेंशन स्कीम हो चुकी है लागू- प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री ने किया होता प्रदेश का विकास तो प्रधानमंत्री, गृह मंत्री को नहीं आना पड़ता बार-बार हिमाचल, डबल इंजन की सरकार का एक इंजन 12 तारीख को हो जाएगा सीज- सचिन पायलट

जमकर गरजी प्रियंका-पायलट की जोड़ी
जमकर गरजी प्रियंका-पायलट की जोड़ी

Himachal Pradesh Election. हिमाचल प्रदेश में आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. अब प्रदेश के सियासी दंगल में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी डोर टू डोर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. हालांकि इसमें भी 5 से ज्यादा लोग एक साथ प्रचार में शामिल नहीं हो सकते. ऐसे में हिमाचल में चुनाव प्रचार के आखिर दिन दिग्गजों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. बात करें कांग्रेस की तो पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रचार की पूरी जिम्मेदारी संभाल रखी है. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से प्रियंका ने हिमाचल में ही अपना डेरा जमा रखा है तो वहीं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर सभाएं कीं. चुनाव प्रचार के आखिर दिन जहां प्रियंका ने सिरमौर तो वहीं पायलट ने कांगड़ा और कुल्लू में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में हूंकार भरी. प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘कुछ लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस स्थिर सरकार नहीं दे सकती, लेकिन आप खुद ही बताइये आज कौन देश में अस्थिरता फैला रहा है.’

हिमाचल में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सिरमौर में विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयानों पर भी पलटवार किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘यह माता रेणुका, भगवान परशुराम एवं माता भंगायणी जी की भूमि है. इस धरती से हमेशा ही सत्य की आवाज़ उठी है. माता भंगायणी साम-दाम-दंड-भेद को पराजित करने वाली देवी थी. उनके आशीर्वाद से यही खासियत पूरे हिमाचल के लोगों की है. आज जब आप TV और अखबारों में विज्ञापन देखते हैं तो आपको लगता है कि बहुत काम हो गया, लेकिन सच्चाई इससे बहुत अलग होती है. इसलिए मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि आप अपने अनुभव और परिस्थितियों के आधार पर अपना वोट दें.’

यह भी पढ़े: चुनाव से ठीक पहले शर्मा ने बढ़ाई कांग्रेस की मश्किलें, उम्मीदवारों के चयन व पार्टी नीति पर उठाए सवाल

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों पर पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘कुछ दिनों पहले BJP के बड़े नेताओं ने हिमाचल प्रदेश में आकर कहा कि – कांग्रेस आपको स्थिर सरकार दे ही नहीं सकती. लेकिन आप खुद बताइए कि आजादी से लेकर अब तक सबसे स्थिर सरकारें किसकी रही हैं और कौन देश में अस्थिरता फैला रहा है. इस प्रदेश को जब बनाया गया तब सभी ने इंदिरा गांधी जी से कहा था कि यह प्रदेश चल नहीं पाएगा. लेकिन इंदिरा जी ने आपके भरोसे पर यह प्रदेश बनाया. यहां के बुजुर्गों, कर्मचारियों और नौजवानों ने यह प्रदेश बनाया.’ प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘आप पिछले 5 साल की स्थिति देखिए, हिमाचल प्रदेश 70 हज़ार करोड़ रूपये के कर्ज़ में है, यहां के 15 लाख युवा बेरोज़गार हैं, प्रदेश में 63 हज़ार सरकारी पद खाली पड़े हैं.’

Patanjali ads

प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘भाजपा के बड़े-बड़े नेता कहते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था में पुरानी पेंशन स्कीम के लिए पैसा ही नहीं है. लेकिन देखिए, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में आज पुरानी पेंशन स्कीम लागू है. अगर भाजपा सरकार के पास देश के कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए पैसे नहीं हैं, तो फिर अपने उद्योगपति मित्रों के लाखों करोड़ का कर्ज़ माफ करने के लिए पैसा कहां से आ जाता है. कांग्रेस का वादा है कि हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने के बाद जब मंत्रिमंडल की बैठक होगी, उसी दिन आपके लिए 1 लाख रोज़गार का निर्णय लिया जाएगा और साथ ही सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही पुरानी पेंशन स्कीम पर निर्णय होगा. आपको OPS मिलेगा, यह आपका हक है.’ वहीं सिरमौर की चुनावी सभा के बाद प्रियंका का शिमला में रोड शो भी था लेकिन शिमला पहुँचने में देरी के कारण उसे स्थगित कर दिया गया.

यह भी पढ़े: HC के आदेश के बाद सौम्या गुर्जर की जगी उम्मीदें, बोले राठौड़- सरकार की नीति-नीयत का हुआ पर्दाफाश

वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में हिमाचल में पिछले 5 दिनों से डेरा जमाए बैठे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं दिग्गज युवा नेता सचिन पायलट ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांगड़ा और कुल्लू में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान सचिन पायलट ने बीजेपी पर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर जमकर निशाना साधा. सचिन पायलट ने चुनावी सभाओं में कहा कि, ‘हिमाचल की भाजपा सरकार हर समय डबल इंजन की बात कर लोगों को गुमराह करती है. भाजपा सरकार का एक इंजन 12 नवंबर को सीज होगा और दूसरा 2024 में. भाजपा ने आठ साल में कुछ काम नहीं किया है. भाजपा ने केवल जनता को लूटने का काम किया है. इन आठ साल में महंगाई ज्यादा हुई. गैस सिलिंडर 1200 रुपये का हो चूका है.’

सचिन पायलट ने कहा कि, ‘भाजपा के शासनकाल में अमीर और अमीर होता गया और गरीब की हालत अब ऐसी हो गई है कि एक वक्त का खाना भी वे अपने परिवार को नहीं खिला पा रहे हैं. केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर देश के युवाओं के साथ गलत किया है. इसका खामियाजा केंद्र सरकार को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा. कांग्रेस ने यह संकल्प लिया है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस को लागू किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अगर प्रदेश का विकास किया होता तो प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को बार-बार हिमाचल नहीं आना पड़ता. पांच सालों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विकास करने में नाकाम रहे हैं.’

Leave a Reply