राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेश समिट के अंतिम दिन सीएम भजनलाल ने किया बड़ा ऐलान, MSME कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने की बड़ी घोषणा, कहा- हम किए हुए MoU की करेंगे एग्जामिन, कितने MoU धरा पर उतरे इसका हिसाब जनता को आने वाले 11 दिसंबर को देंगे, जिनके मन में शक पैदा हो रहा उनको कहता हूं, अगले 2 साल बाद 9,10,11 दिसंबर को फिर से होगा राइजिंग राजस्थान और हमारे दो साल कितने काम हुए उसका भी देंगे हिसाब, वही इसके साथ ही सीएम भजनलाल ने अपने भाषण में कहा- राजस्थान में निवेश की है असीम संभावनाएं, राजस्थान की वीर भूमि पर ये पल एक त्यौहार जैसा हैं, अब वो दिन दूर नहीं जब राजस्थान होगा विकसित, सरकार बनते ही हमने बिजली, पानी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया, किसी भी देश, प्रदेश के विकास के लिए बिजली, पानी सबसे अहम मुद्दा, मुझे गर्व हैं कि में इस प्रदेश का निवासी हूं, जहां अपार संभावनाएं हैं