Vasundhra Raje on Gehlot Govt. देश के राजनीतिक पटल पर राजस्थान की सियासत इन दिनों सुर्खियों में है. एक तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पिछले 12 दिनों से राजस्थान में जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदा सरकार भी अपने 4 साल शनिवार को पूरा करने जा रही है. ऐसे में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जहां चार साल के दौरान गहलोत सरकार को हर मुद्दे पर नाकाम बताया तो वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को वादा तोड़ो यात्रा करार दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर निशाना साधा. वसुंधरा राजे ने कहा की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भारत को जोड़ने वाली यात्रा नहीं वादा तोड़ने वाली यात्रा है. राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने की बात की थी राहुल गांधी के उस वादे का क्या हुआ उनका वादा पूरा ही नहीं हुआ. राहुल गांधी को भारत जोड़ने की जगह अपनी पार्टी को जोड़ना चाहिए. राहुल गांधी अपनी पार्टी को जोड़ नहीं पा रहे है और भारत जोड़ने की यात्रा निकाल रहे है.
इसके साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने पर निशाना साधते हुए कहा की यह सरकार हर मुद्दे पर नाकाम रही है. कोई भी सरकार आती है तो जनता की सेवा के लिए आती है मौजूदा सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिसको याद किया जा सके. मैडम राजे ने कहा कि गहलोत सरकार ने 4 साल पूरे किए है और ये सरकार जाते जाते 87 हजार रुपये का कर्ज प्रति व्यक्ति छोड़ कर जायेगी.
गहलोत सरकार पर हमला जारी रखते हुए मैडम राजे ने आगे कहा की प्रदेश में पूरी तरह अकाल है. प्रदेश में सड़क और बिजली अहम मुद्दे है. यह सरकार बेसिक समस्याओं का भी समाधान नहीं कर पर रही है. हमारी जब सरकार थी तब हमने प्यार 5 साल में सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए काम किया. हमने प्रदेश को सरकार में रहते हुए बीमारू प्रदेश से बाहर निकाला और यह सरकार 4 साल से कुर्सी के लिए लड़ रही है.
यह भी पढ़ें: ‘बेशर्म रंग’ को लेकर भड़की BJP सांसद ठाकुर- हम मुंह तोड़कर देंगे जवाब, तो बोले शाहरुख Be Positive
मैडम राजे ने आगे गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश में बिजली के भाव बढ़ाने में, कानून व्यवस्था खराब करने में, महिला अपराध बढ़ाने में,पेट्रोल- डीजल के भाव बढ़ाने में गहलोत सरकार ने तरक्की की है. गहलोत सरकार थोड़ी भी जिम्मेदार होती तो जोधपुर गैस हादसे को गंभीरता से लेती. मोदी जी को कोसने का काम इस सरकार ने किया है.
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने आगे कहा की हमारी सरकार ने सभी 36 कॉम को साथ लाने का काम किया. प्रदेश में सौहार्द कायम करने का काम हमने किया. हमने रोजगार, आर्थिक प्रबंधन, सभी को एक जुट रखने का काम किया. गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार चरम पर है लडकिया घर से बाहर अकेले जाने में डरती है. धर्म परिवर्तन को प्रदेश में बढ़ावा दिया जा रहा है. डिमांड राशि जमा करने के बाद भी कृषि कनेक्शन नहीं दिए जा रहे है. किसानों को खाद नहीं मिल रहा है हमारी सरकार के समय हम खाद वितरण की व्यवस्था को प्राथमिकता से लेते थे.
यह भी पढें: जनाक्रोश रैली के बहाने राजस्थान में ‘गुजरात मॉडल’ स्थापित कर रही BJP पहुंचा सकती कांग्रेस को भारी नुकसान
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकाल की सरकारी योजनाओं पर बात करते हुए कहा की गहलोत सरकार ने मीसा बंदी योजना, न्याय आपके द्वार, नारी सशक्ति करण सहित बहुत सी योजनाएं बंद की है जिनकी अन्य प्रदेशों के लोग भी तारीफ करते थे. गहलोत सरकार ने हमारी अन्नपूर्णा योजना, भामाशाह योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को बदलने का काम किया है. इस सरकार को अपने झगड़ो से अभी तक 4 साल के कार्यकाल में फुरसत नहीं मिली है. इस सरकार के पास 4 साल के जश्न मनाने का कोई कारण नहीं है.
वहीं प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकार के सवाल की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने का दावा कर रहे हैं, के जवाब में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि सपने देखने का अधिकार तो सबके पास है, सपने तो कोई भी देख सकता है. वहीं भाजपा की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? इस सवाल के जवाब में मैडम राजे ने कहा कि पार्टी जो भी डिसीजन करेगी वो ही मान्य होगा और सर्वहित में होगा.