अब जब बहू लड़ रही है तो मैं और अखिलेश भी हो गए हैं एक, फिर चाहे जो हो साथ ही रहेंगे- शिवपाल यादव

डिंपल ने टेलीफोन किया था कि हम चुनाव लड़ेंगे, आप आ जाइए, डिंपल ने कहा था अब एक ही साथ रहना है तो मैंने भी कह दिया कि गवाह तुम्हीं को रहना है, अगर अखिलेश गड़बड़ करें तो तुम्हें मेरे साथ ही रहना है, अब हम लोगों को सिर्फ एक-दो चुनाव ही नहीं लड़ना है और उसके बाद भी हम एकसाथ रहकर ही चुनाव लड़ेंगे- शिवपाल यादव

‘अखिलेश गड़बड़ करे तो...’
‘अखिलेश गड़बड़ करे तो...’

Shivpal Yadav Big Statement. मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में को लेकर सियासी गहमागहमी अपने चरम पर पहुंच गई. समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं नेता जी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उनके पुत्र अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सपा ने चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी की तरफ से रघुराज शाक्य चुनावी मैदान में है. दोनों ही सियासी दल अपनी अपनी तरफ से जीत का दम भर रहे हैं. बीजेपी सोच रही थी कि चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के बीच जारी खींचतान का उन्हें इस चुनाव में फायदा मिल सकता है लेकिन अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिर चूका है. शिवपाल यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘अब जब बहू लड़ रही है तो हम भी एक हो गए. लेकिन हमने डिंपल से कह दिया कि अगर अखिलेश गड़बड़ करें तो तुम्हें मेरे साथ ही रहना है. अब चाहे जो हो साथ ही रहेंगे.’

5 दिसंबर को होने वाले मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. इसी बीच प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और यहां उन्होंने यादव परिवार में एकजुटता को लेकर बड़ा दावा किया. शिवपाल यादव ने तो यहां तक कह दिया कि ‘आगे स्थिति चाहे जैसी भी हो हम साथ रहेंगे.’ शिवपाल यादव ने कहा, ‘अब जब बहू लड़ रही है तो हम भी एक हो गए. सभी लोग कहते थे कि एक हो जाओ, अब हम लोग एक हो चुके हैं. हमने अखिलेश यादव से भी कह दिया है अब हम लोग एक ही रहेंगे.’ शिवपाल ने कहा, ‘बहू डिंपल ने टेलीफोन किया था कि हम चुनाव लड़ेंगे, आप आ जाइए. डिंपल ने कहा था अब एक ही साथ रहना है तो मैंने भी कह दिया कि गवाह तुम्हीं को रहना है. अगर अखिलेश गड़बड़ करें तो तुम्हें मेरे साथ ही रहना है. अब चाहे जो हो साथ ही रहेंगे.’

यह भी पढ़े: पाकिस्तान नहीं चाहता गुजरात में बने बीजेपी की सरकार- नए शगूफे से कांग्रेस और आप आए निशाने पर

प्रसपा नेता शिवपाल यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘अब हम लोगों को सिर्फ एक-दो चुनाव ही नहीं लड़ना है और उसके बाद भी हम एकसाथ रहकर ही चुनाव लड़ेंगे. नेताजी के न रहने पर हमारी भी प्रतिष्ठा का सवाल है.’ जसवंत नगर की जनता से अपील करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि, ‘मैं जसवंत नगर की जनता से अपील करता हूं कि वे सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के पक्ष में वोट डालें.’ वहीं परिवार के एकसाथ होने की अटकलें तभी से लगाई जा रही थी जब शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया था. साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के पैर भी छुए थे और उनका आशीर्वाद लिया था. इससे पहले नामांकन दाखिल करने के बाद अखिलेश एवं उनकी पत्नी डिंपल यादव ने शिवपाल के आवास पहुंच उनसे मुलाकात भी की थी.

बता दें कि शिवपाल यादव सपा की टिकट से ही जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद से ही चाचा-भतीजे के संबंध तल्ख चल रहे थे और अखिलेश यादव ने एक चिट्ठी जारी कर शिवपाल को यह तक कह दिया था कि उन्हें जहां सम्मान मिलता है वह वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं. यही नहीं मुलायम सिंह के निधन के बाद से ही अटकलें थी कि अब चाचा भतीजे के बीच की सियासी अदावत खुलकर सामने आ जायेगी. लेकिन इस उपचुनाव से अब दोनों एक-दूसरे से गले-शिकवे दूर करते नजर आ रहे हैं. यही नहीं शिवपाल यादव के बेटे भी अपनी भाभी डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगाए बैठे हैं. शिवपाल के बेटे आदित्य यादव एवं भतीजे अभिषेक यादव दोनों ही जसवंत नगर में घूम-घूमकर डिंपल के लिए लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: ‘कोई व्यक्ति पद के लिए विवाद करे ये ठीक नहीं, पदों पर बैठे लोगों को रखनी चाहिए शब्दों की गरिमा’

आदित्य यादव से जब पत्रकारों ने बात की तो उन्होंने कहा कि, ‘मैनपुरी की जनता 2024 लोकसभा के चुनावों की नींव रखने वाली है. आम चुनावों में समाजवादियों का परचम लहराने वाला है. ये निश्चित हो चुका है जसवंत नगर से डिंपल यादव 1 लाख से ज्यादा वोटों से लीड लेकर जाएंगी. जनता की ही मांग पर हमारी राजनीतिक दूरियां खत्म हुई हैं उसी के चलते अब ये मजबूत नींव रखने का काम हुआ है.’ वहीं अखिलेश के चचेरे भाई और जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि, ‘बीजेपी के पास कोई प्रत्याशी नहीं था इसलिए उन्होंने पुराने समाजवादी रघुराज शाक्य ही मिले. जसवंत नगर की जनता ने विषम परिस्थितियों में भी समाजवादी पार्टी का साथ नहीं छोड़ा. इस बार यहां की जनता नेताजी को श्रद्धांजलि के नाम पर डिंपल भाभी को जिताने का काम करेगी.’

Leave a Reply