‘मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित ना करना आदिवासियों के साथ धोखा, केवल भाषण देकर चले गए पीएम’

मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक ना घोषित करने से है आम जन के साथ आदिवासी आंचल के लोगों में भारी निराशा व्याप्त, पीआईबी इंडिया ने किया है मानगढ़ धाम में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगो के साथ भद्दा मजाक, आज आवाज उठाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी पार्टी की सत्ता में क्यों नहीं उठाई अपनी आवाज- हनुमान बेनीवाल

मंच पर दिखे मोदी-गहलोत गठजोड़ पर बेनीवाल का बड़ा बयान
मंच पर दिखे मोदी-गहलोत गठजोड़ पर बेनीवाल का बड़ा बयान

Mangarh Hanuman Beniwal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम पहुंचे. लेकिन प्रदेश के साथ साथ अन्य पड़ोसी राज्यों के आदिवासियों की मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय समारक घोषित करने की जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद थी वह पूरी नहीं हो पाई. काफी लंबे समय से राजस्थान के साथ साथ गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का आदिवासी समाज मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की अपील कर रहा है. अब इसे लेकर आदिवासी समाज में निराशा है. वहीं नागौर सांसद एवं RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने मानगढ़ के राष्ट्रीय स्मारक घोषित ना किए जाने पर सवाल उठाए हैं. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज मानगढ़ धाम को तत्काल राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर देना चाहिए था लेकिन वो हमेशा की तरह केवल भाषण देकर चले गए.’

मंगलवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में मानगढ़ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने निशाना साधा. सांसद हनुमान बेनीवाल ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय समारक घोषित ना किए जाने पर आदिवासी समाज की आवाज उठाते हुए कहा कि, ‘मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग लगातार सरकार से की जा रही थी. आज प्रधानमंत्री की सभा में तीन राज्यों के लोगों जिसमे अधिकतर आदिवासी आंचल के लोगों को इसी भरोसे के साथ वहां लाया गया था कि मानगढ़ धाम को पीएम मोदी राष्ट्रीय स्मारक घोषित करेंगे. भाजपा के नेता लगातार इस बात का प्रचार भी कर रहे थे, मगर प्रधानमंत्री द्वारा ऐसा नहीं किया गया. जिससे आम जन के साथ आदिवासी आंचल के लोगों में भारी निराशा व्याप्त है.’

यह भी पढ़े: घोटालों से नहीं भरा कांग्रेस का पेट, अब राजा-रानी का जमाना नहीं रहा, है जनता का जमाना- अमित शाह

सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि, ‘चुंकि यह स्थान ब्रिटिश शासनकाल के जघन्य नरसंहार का गवाह है. जहां 17 नवंबर 1913 को अंग्रेजों ने अचानक निहत्थे आदिवासी समाज के लोगो पर फायरिंग कर दी थी. उस वक्त, हजारों आदिवासी मानगढ़ पहाड़ी पर गुरु गोविंद की सभा में जुटे थे और उस नरसंहार में करीब 1500 आदिवासी भाई शहीद हो गए थे. ऐसे में देश के लिए जहां हजारों लोगों ने एक साथ शहादत दी उसको राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने के लिए पीएम को तत्काल घोषणा करने की जरूरत थी. मगर वो हमेशा की तरह केवल भाषण देकर चले गए.’ वहीं PIB द्वारा ‘मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की झूटी खबर चलने का जिक्र करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘पीआईबी भारत सरकार से जुड़ी जानकारी देने के लिए अधिकृत संस्था है और पीआईबी इंडिया के अधिकृत ट्वीट हैंडल से मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने कि बात लिखकर उसे पुन: हटा देना मानगढ़ धाम में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगो के साथ भद्दा मजाक है.’

इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की मांग कर रहे है. मगर वो यह क्यों भुल रहे है की केंद्र में 50 सालों से अधिक समय तक उनकी पार्टी सत्ता में रही तब उन्होंने ऐसा कदम क्यों नही उठाया?‘ सांसद बेनीवाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस ने आदिवासी आंचल के लोगों को गुमराह करके हमेशा वोट बैंक की राजनीति की है. मंच पर प्रधानमंत्री और गहलोत का गठजोड़ इस तरह नजर आ रहा था जैसे दोनों एक ही दल के हो.’

यह भी पढ़े: जदयू का जल्द ही होने वाला है राजद में विलय, नाखुश विधायक हैं बीजेपी के संपर्क में- मोदी का बड़ा दावा

वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को अपने नागौर स्थित आवास पर जन सुनवाई भी की. सांसद ने नागौर सहित प्रदेश भर के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना व निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया. राजस्थान संविदा एएनएम यूनियन से जुड़ी कार्मिकों द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों पर निकाली गई भर्ती में पदों की वृद्धि एवम भर्ती  प्रक्रिया को मेरिट एवम बोनस अंको के माध्यम से करवाने की मांग को लेकर सांसद को ज्ञापन दिया. इस मामले को लेकर सांसद बेनीवाल ने तत्काल दूरभाष पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका और स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव पृथ्वीराज से दूरभाष पर वार्ता की और इनकी मांगो पर सकारात्मक सहमति व्यक्त करने की बात उनसे कही.’

Leave a Reply