घोटालों से नहीं भरा कांग्रेस का पेट, अब राजा-रानी का जमाना नहीं रहा, है जनता का जमाना- अमित शाह

ये कांग्रेस वाले विकास की बात करते हैं, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि चार-चार पीढ़ी तक शासन किया, जवाहर लाल नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक, लेकिन महिलाओं को नहीं दे पाये शौचालय तक- अमित शाह

शाह ने हिमाचल में भरी हूंकार
शाह ने हिमाचल में भरी हूंकार

Himachal Pradesh Vidhansabha Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ 11 दिन का समय बचा है. 12 नवंबर को हिमाचल की 68 सीटों के लिए मतदान होगा और 8 दिसंबर को चुनावी परिणाम घोषित हो जाएंगे. अब जैसे जैसे चुनावी तारीख पास में आती जा रही है वैसे वैसे ही प्रदेश में सियासी दिग्गजों के दौरे बढ़ गए हैं. बीजेपी किसी भी कीमत पर प्रदेश की सियासत पर कब्ज़ा पाना चाहती है और चले आ रहे एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस के रिवाज को तोड़ना चाहती है. यही कारण है कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं की फौज तैयार कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया तो वहीं बुधवार को भी ये सिलसिला जारी रहने वाला है. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी के लिए हिमाचल टूरिस्ट स्पॉट है और मोदी जी के लिए कर्मभूमि है. मोदी जी ने हिमाचल में सालों तक काम किया है लेकिन ये कांग्रेसी घोटाले और भ्रष्टाचार करते हैं.’

मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री एवं बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों चम्बा, करसोग, कसुम्पटी पर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चम्बा में विशाल सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि, ‘कांग्रेस के नेताओं के पास बस एक ही बात है. वह कहते हैं हिमाचल में रिवाज है एक बार कांग्रेस, एक बार भाजपा. अब नया रिवाज बनाना है, एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा. केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, 2 जी, कॉमनवेल्थ, कोयला जैसे 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले किए. अभी पेट नहीं भरा तो हिमाचल में आए हैं. लेकिन अब लोकतंत्र है, अब राजा-रानी का जमाना नहीं रहा, जनता का जमाना आया है. इतने सालों से कांग्रेस की सरकार थी, मेडिकल कॉलेज नहीं मिल रहा था. भाजपा की सरकार आई, अब सरोल क्षेत्र में सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो रहा है. यहां 380 बेड की क्षमता होगी.’

यह भी पढ़े: चुनाव स्पेशल: क्या कहता है हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का सियासी समीकरण?

अमित शाह ने आगे कहा कि, ‘भटियात और पूरे चम्बा में सड़कों का जाल बिछाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. सिर्फ भटियात विधानसभा में 28 करोड़ रुपये की लागत से रोड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए हैं. हमारी सांस्कृतिक विरासत, हमारे मानबिंदु और हमारे आस्था के केंद्र, इस सबको कांग्रेस पार्टी ने अपमानित किया था. लेकिन मोदी जी ने वोट बैंक की चिंता किए बिना इन सभी स्थानों का सम्मान करके भारतीय जनता का सम्मान किया है.’ वहीं चम्बा के बाद करसोग पहुंचे अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. अमित शाह ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी में मां-बेटे के अलावा कोई दिखाई पड़ता है? जब मां-बेटे को ही पार्टी चलानी है तो मेरे युवा साथियों, आपकी जगह कहां रहेगी.’

वहीं ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘लंबे समय से जवान ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग करते रहे थे लेकिन कांग्रेसी नहीं देते थे. 2014 में मोदी जी प्रधानमंत्री बने और साथ ही ‘वन रैंक वन पेंशन’ लागू कर 40 साल पुराना मसला समाप्त कर दिया. कांग्रेस पार्टी के लिए हिमाचल टूरिस्ट स्पॉट है. मोदी जी के लिए हिमाचल कर्मभूमि है. कांग्रेस अंबेडकर जी का नाम लेती है, लेकिन उन्हें पूरा जीवन परेशान करने का काम किया. भाजपा ने 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस और 20 नवंबर को संविधान दिवस बनाया. मऊ, लंदन, नागपुर, दिल्ली और मुंबई में अंबेडकर जी का स्मारक बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया. कांग्रेस वालों के पास बस एक ही एजेंडा है, रिवाज है-रिवाज है. राहुल बाबा, कोई रिवाज नहीं है. उत्तराखंड के पहाड़ में रिवाज तोड़ा है, इस बार हिमाचल में भी रिवाज टूटने वाला है.’

यह भी पढ़े: गांधी के देश के PM होने के कारण होता है आपका दुनिया में स्वागत- बोले गहलोत तो मोदी ने की CM तारीफ

करसोग से कसुम्पटी पहुंचे अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी से कई सवाल पूछे. अमित शाह ने कहा कि, ‘राहुल बाबा, मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि अटल जी देश का अर्थतंत्र 11वें नंबर पर छोड़ गए थे, 10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार चली लेकिन देश के अर्थतंत्र को 11वें से 10वें नंबर पर नहीं ला पाए. ये कांग्रेस पार्टी देवभूमि का विकास नहीं कर सकती है. लगातार 20 सालों से यहां कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे, लेकिन कुसुम्पटी का विकास नहीं कर पाए. ये कांग्रेस वाले विकास की बात करते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि चार-चार पीढ़ी तक शासन किया, जवाहर लाल नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक, लेकिन महिलाओं को शौचालय तक नहीं दे पाये. ये कांग्रेस की कैसी गारंटी है, ऐसे गारंटी पर कौन विश्वास करेगा.’

Leave a Reply