कोई नहीं कर रहा मोदी-मोदी, ये सबकुछ मीडिया का खेल, लोकसभा चुनाव में होगा पत्ता साफ- सत्यपाल मलिक

केंद्र सरकार सिर्फ वादे करती है लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती, न किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हुए और न ही किसानों को एमएसपी का दाम मिला, किसानों ने फिर से आंदोलन किया तो मैं हर जगह किसानों के बीच पहुंच जाऊंगा, अबकी बार बिरादरियों में मत बटना, एकत्रित हो जाना, फिर देखना ये कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे- सत्यपाल मलिक

मलिक के निशाने पर केंद्र सरकार
मलिक के निशाने पर केंद्र सरकार

Satya Pal Malik on PM Modi. ‘सब कह रहे हैं कि विश्व में मोदी-मोदी हो रहा है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, ये सब मीडिया की देन है, जहां पर भी अभी चुनाव हो रहे हैं वहां सब जगह ये घटने वाले हैं, आगामी लोकसभा चुनाव में तो इनका पता ही नहीं चलेगा’…, ये कहना है मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का. राज्यपाल के पद से रिटायर्ड हुए सत्यपाल मलिक अब खुलकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने लगे हैं. किसान आंदोलन हो या फिर आम जनता के मुद्दे वे हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली से जयपुर आते वक़्त पत्रकारों से बात करते हुए सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन का तो जिक्र किया ही साथ में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मलिक ने कहा कि, ‘सरकार ने तीनों कृषि कानून तो वापस ले लिए लेकिन किसानों की मांगों को अब तक पूरा नहीं किया है.’

अपने बयानों से मोदी सरकार को असहज करने वाले मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के रिटायर्ड होने के बाद भी तेवर नर्म नहीं पढ़े हैं. राज्यपाल रहते हुए और अब रिटायरमेंट के बाद भी मलिक ने किसान आंदोलन सहित कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. बुधवार को जयपुर आते वक्त दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेवाड़ी के बावल कस्बा में सत्यपाल मलिक के स्वागत का कार्यक्रम था. इस दौरान मलिक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गेहूं के दाम बढ़ने वाले हैं लेकिन इससे पहले ही अडाणी के पानीपत में गोदाम बनवा दिए गए. यही नहीं किसानों को अपनी फसलों का सही दाम भी नहीं मिल रहा है. किसान आंदोलन को देखते हुए केंद्र सरकार ने भले ही तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हों, लेकिन अपना वादा उन्होंने पूरा नहीं किया.’

यह भी पढ़े: बजरी और खनन माफियाओं के खिलाफ बेनीवाल ने खोला मोर्चा, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

पत्रकारों से बात करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि, ‘केंद्र सरकार सिर्फ वादे करती है लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती. न किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हुए और न ही किसानों को एमएसपी का दाम मिला. यही नहीं एमएसपी की गारंटी के कानून की बात तो कहीं हो ही नहीं रही है. लेकिन मैं ये कहना चाहूंगा कि अगर फिर से किसानों ने आंदोलन किया तो मैं हर जगह किसानों के बीच पहुंच जाऊंगा. केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने की बात की थी, लेकिन वो बात भी हवा हो गई और सरकार ने कुछ नहीं किया. गवर्नर रहते हुए मुझपर भी बहुत दबाव बनाया गया था लेकिन मैं उस दबाव में नहीं आया. मेरे पास बहुत मसाला है सरकार के खिलाफ.’

वहीं लंबे समय से उठ रही अहीर रेजिमेंट के मुद्दे पर भी सत्यपाल मलिक ने खुलकर अपनी राय रखी. मलिक ने कहा कि, ‘अहीर रेजिमेंट तो बहुत पहले बन जानी चाहिए थी क्योंकि अहीरों का गौरवशाली इतिहास किसी से छुपा नहीं है. रेवाड़ी का ही एक गांव कोसली ऐसा है, जहां एक घर में दो-दो लोग सेना में है. यहां के सैनिकों ने बहुत बलिदान दिया है.’ वहीं हरियाणा में फैलते जातिवाद का जिक्र करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि, ‘यह बहुत ज्यादा दुःख की बात है कि हरियाणा में जातिवाद का जहर लगातार फैलाया जा रहा है. आज प्रदेश के किसानों को आइसोलेट किया जा रहा है. इस दौरान मलिक ने किसानों और अपने समाज के लोगों से कहा कि, ‘मेरी अपील है कि अब जब विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में मौका मिले तो बिरादरियों में मत बटना, एकत्रित हो जाना. फिर देखना ये कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.’

यह भी पढ़े: सचिन पायलट के सवाल पर रमेश मीणा ने साधी चुप्पी, तो भाजपा के साथ किरोड़ी पर बोला जोरदार हमला

पत्रकार वार्ता के दौरान सत्यपाल मलिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘देश और विदेश में कोई मोदी-मोदी नहीं कर रहा. यह सबकुछ मीडिया का खेल है. अभी हिमाचल प्रदेश और गुजरात में जो विधानसभा चुनाव हो रहे हैं उनमें देखना वहां हर जगह ये घटेंगे. लोकसभा में तो इनका पता ही नहीं चलेगा. पश्चिम बंगाल, तेलांगाना, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान हर जगह हारेंगे और सिर्फ यूपी में मायावती चूंकि आखिरी वक्त पर खेल कर देती हैं, पैसों के लालच में बाकी ना पंजाब जीतेंगे और ना ही हरियाणा जीतेंगे.’

Leave a Reply