बीजेपी की दूसरी वर्चुअल रैली को नड्डा, राजे और पूनियां ने किया सम्बोधित, गहलोत सरकार पर साधा निशाना

जिस सरकार की सोच छोटी और निचले स्तर की हो वो राजस्थान को कहां ऊंचा उठा सकती है- जेपी नड्डा, कोरोना संकट के इस समय में जो काम प्रदेश में कांग्रेस को करने चाहिए थे वो काम भाजपा कार्यकर्ताओं ने किए- वसुंधरा राजे

बीजेपी की दूसरी वर्चुअल रैली
बीजेपी की दूसरी वर्चुअल रैली

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. मोदी सरकार के 2.0 कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के लिए आज राजस्थान में भाजपा की दूसरी वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. नड्डा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में कोरोना संकट के इस समय में भाजपा नेता और कार्यकर्ता सेवाकार्य में जुटे हैं और वहां की सरकार भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज करवा रही है. जिस सरकार की सोच इतनी छोटी और निचले स्तर की हो वो राजस्थान को कहां ऊंचा उठा सकती है.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान को ग्रहण लगा हुआ है. मोदी सरकार जहां विकास के काम तेज गति से कर रही है, वहां पता लगता है कि राजस्थान में हैल्थ क्षेत्र में घोटाले हो रहे हैं. राजस्थान में 25 लाख मास्क गायब हो गए और पीपीई किट गायब हो गए. नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसंधरा राजे द्वारा शुरू की गई भामाशाह योजना की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इस योजना पर ग्रहण लगाने का काम किया है. नड्डा ने आगे कहा कि मुझे पता है राजस्थान में भाजपा कार्यकर्ता विपरित परिस्थितियों में काम कर रहे हैं वहां की सरकार प्रताड़ित कर रही है. लोकसभा में राजस्थान ने सभी 25 सीट भाजपा की झोली में डाली अब आने वाले समय में जब भी मौका आएगा राजस्थान में भाजपा तेजी से आगे बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: मोदी और शाह के षडयंत्र का हुआ पर्दाफाश, आने वाले समय में इन्हें नहीं बख्शेगा देश- मुख्यमंत्री गहलोत

जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता हर दिन फ़ौज का मनोबल गिरा रहे है. जिस भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस के नेताओं द्वारा किया जाता है वह भारतीय संस्कृति को परलीक्षित नहीं करता है. कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है यह हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है. संकट के इस समय में भी गैर जिम्मेदाराना विपक्ष हमें देखने को मिल रहा है. हमारी चीन से पहले भी 1962 और 1971 में लड़ाई हुई है. उस समय हमारे सभी नेताओं ने पीएम का साथ दिया. लेकिन कांग्रेस हमेशा राजनीति करती है. क्या दूसरे देशों के साथ हुए समझौते को आप लोग नहीं जानते. क्यों अपनी बुद्धी का प्रदर्शन कर रहे हो.

नड्डा ने आगे कहा कि कोरोना के संक्रमण में कांग्रेस के नेता बोल रहे थे कि लॉकडाउन क्यों लगा रहे हो ? जबकि आपके पंजाब और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी तो सबसे पहले लॉकडाउन लगाया ? उसके बाद कहते हैं कि लॉकडाउन क्यों नहीं हटाते ? जबकि कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से वीसी के दौरान कहा लॉकडाउन को नहीं हटाना चाहिए. जेपी नड्डा ने इसके साथ ही कहा कि समझ में नहीं आता है कि कांग्रेस का रोडमैप क्या है. यह पार्टी कहां जा रही है. इनके मुख्यमंत्री इनकी नहीं सुन रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत की कूटनीति ने दिलाई राज्यसभा की दोनों सीट, राहुल गांधी को दिया जन्मदिन का तोहफा

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेना की तरह कार्य किया. जनता के बीच जाकर जहां जरूरत थी वहां जरूरतमंदों की मदद की. संकट के इस समय में जो काम प्रदेश में कांग्रेस को करने चाहिए थे वो काम भाजपा कार्यकर्ताओं ने किए. कोरोना काल में कांग्रेस खुद लोगों की मदद नहीं कर पाई इसीलिए कहते है कि भाजपा ने क्या किया. मौजूदा चीन विवाद का जिक्र करते हुए राजे ने कहा कि चीन को पहले भी देखा है और अब भी देख लेंगे. पुलवामा में भी देखा था अब भी देख लेंगे. मोदी जी ने सब कुछ मुमकिन किया है.

वसुंधरा राजे ने मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा ने कभी देश की जनता से झूठे वादे नहीं किए जो वादे किए थे उनकों निभाने का काम भाजपा ने किया है. राजीव गांधी ने तीन तलाक को खत्म करने का नाटक किया था. शुरुआत उन्होंने की लेकिन कुछ कर नहीं पाए. मोदी सरकार ने तीन तलाक को ख़त्म करने, राम मंदिर का निर्माण, लद्दाख को अलग राज्य बनाने, कश्मीर से धारा 370 हटाने, शरणार्थियों के लिए नागरिक संशोधन करने, इस कोरोना काल में आत्म निर्भर भारत अभियान में 20 लाख करोड़ के पैकेज देने का काम मोदी सरकार ने किया है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को 2 तो भाजपा को एक सीट पर मिली जीत, जानिए राजस्थान से राज्यसभा पहुंचे अपने सांसद को

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी वर्चुअल रैली भाजपा ने गृह मंत्री अमित शाह की पटना में आयोजित हुई. कोरोना के बाद कार्यपद्धति बदली और वर्चुअल रैली की एक नई शुरुआत है. भाजपा ने इस डिजिटल प्लेटफार्म पर भी अन्य दलों से बढ़त बनाई. कोरोना काल में इस डिजिटल माध्यम से मैंने करीब डेढ़ लाख लोगों से डिजिटली संवाद किया. मोदी सरकार 2.0 में मोदी सरकार की प्रतिबध्दता से भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को आजादी मिली, कोरोना की लड़ाई में भारत को दुनिया ने पहचाना. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन को अध्यक्ष बनाया. भारत सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य बना.

Leave a Reply