सांसद हनुमान बेनीवाल के प्रयास लाए रंग, सीएम अशोक गहलोत ने नागौर को दी कई सौगातें

राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बजट बहस पर चर्चा के दौरान नागौर को दी कई सौगातें, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल लंबे समय से इन मांगों को लेकर थे प्रयासरत, आज सांसद बेनीवाल की मेहनत लाइ रंग

सीएम अशोक गहलोत ने नागौर को दी कई सौगातें
सीएम अशोक गहलोत ने नागौर को दी कई सौगातें

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में चल रही बजट की बहस पर जवाब दिया. इस दौरान सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को कई नई सौगाते भी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट की 500 घोषणाओं में से 60 बजट घोषणाओं की स्वीकृतियां जारी हो चुकी हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की मांग पर तथा उनके द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरुप राजस्थान सरकार बजट पर बहस के जवाब के दौरान नागौर जिले में कई घोषणाएं हुई है.

शिक्षा

  • खींवसर में राजकीय महिला कॉलेज
  • नागौर राजकीय महिला कॉलेज को यूजी से पीजी में क्रमोनत

चिकित्सा

  • विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बुटाटी  ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोनत
  • खींवसर विधानसभा क्षेत्र के जनाणा ग्राम में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

यह भी पढ़े: 10 मार्च को मोदी-शाह और योगी 80 घाट पर लगाएंगे राम नाम सत्य है का नारा, भाजपा खत्म- राजभर का तंज

सड़क एवं पुल

  • सड़को के सुदृढीकरण व चौड़ाईकरण तथा नवीनीकरण हेतु निम्न घोषणाए हुई
  • धवा से हरसोलाव वाया नोखा चांदावता-रोल चांदावता 20 किलोमीटर-6 करोड़ रुपये
  • भदाणा-झाड़ीसरा-जोधियासी-रोहिणी- 28 किलोमीटर 28 करोड़
  • जायल-दुगोली-खाबडीयाना- राज्य राजमार्ग 60-21 किलोमीटर-21 करोड़
  • मेड़ता रोड़ से बुटाटी तक सड़क का सुदृढ़ीकरण-12 करोड़

आर ओ बी

  • नागौर जिले के मेड़ता रोड़ में खजवाना मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग 101 पर आर ओ बी की घोषणा

शहरी क्षेत्र विकास

  • नागौर संसदीय क्षेत्र की कुचेरा व मुंडवा नगरपालिका में Faecal Sludge Treatment Plants (FSTP) की घोषणा

न्याय

  • नागौर में विशेष पॉक्सो कोर्ट

यह भी पढ़े: घोर परिवारवादियों का लक्ष्य है सत्ता भोगना, बंटवारे की करते हैं राजनीति- PM का सपा-कांग्रेस पर वार

आवास पर की जन सुनवाई
गुरुवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने नागौर स्थित आवास पर जन सुनवाई की. सांसद की जन सुनवाई में नागौर सहित कई जिलों के लोग उमड़े. सांसद ने सभी आगंतुकों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को सुना व मौके पर ही संबंधित अधिकारियो को दूरभाष पर निर्देशित करके निस्तारण करने के निर्देश दिए. जनसुनवाई में पेयजल, सड़क, ली सहित कई समस्याएं सामने आई.

अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन
जिला अधिवक्ता संघ नागौर ने सांसद के आवास पर उनके द्वारा जिला मुख्यालय पर दिए जा रहे धरने के संबंध में सांसद को ज्ञापन दिया. जिस पर सांसद ने तत्काल प्रभाव से ट्वीट करके उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया.

Leave a Reply