घोर परिवारवादियों का लक्ष्य है सत्ता भोगना, बंटवारे की करते हैं राजनीति- PM का सपा-कांग्रेस पर वार

उत्तरप्रदेश में चुनाव के आखिरी चरण का घमासान, जौनपुर और चंदौली में जमकर गरजे पीएम मोदी, बोले- 'कहते हैं कि सुंगधित इत्र और जौनपुर के मित्र, मिलते हैं बड़ी किस्मत वालों को ही, सरकार चलाने का इन माफियावादियों का तरीका रहा है- यूपी को लूटो, गरीबों के सपनों को कुचलो'

PM का सपा-कांग्रेस पर वार
PM का सपा-कांग्रेस पर वार

Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रदेश के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. सभी राजनीतिक दल अब अगले और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वाराणसी में जहां आज अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जौनपुर और चंदौली में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. सातवें चरण के चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘कहते हैं कि सुंगधित इत्र और जौनपुर के मित्र, बड़ी किस्मत वालों को ही मिलते हैं. सरकार चलाने का इन माफियावादियों का तरीका रहा है- यूपी को लूटो, गरीबों के सपनों को कुचलो.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जौनपुर पहुंच NDA गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान पीएम मोदी को सुनने के लिए उमड़े जनसैलाब को देखते हुए उन्होंने कहा कि, ‘कहते हैं कि सुंगधित इत्र और जौनपुर के मित्र, बड़ी किस्मत वालों को ही मिलते हैं. आज आप मित्र बनकर हमारा हौसला बढ़ाने आए हैं. हमारे साथियों को आशीर्वाद देने आए हैं. मैं आज गर्व के साथ कह सकता हूं कि जौनपुर ने भाजपा के साथ अपनी मित्रता को बखूबी निभाया है.’ कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘घोर परिवारवादियों ने पूर्वांचल के लोगों को अपने हाल पर जीने पर छोड़ दिया था. घोर परिवारवादियों ने पूरी कोशिश की थी कि उत्तर प्रदेश जात-पात में बंट जाए. लेकिन यूपी के लोगों ने घोर परिवारवादियों की चालाकी को समझ लिया. आज यूपी एकजुट, एकमत खड़ा हो गया है.’

यह भी पढ़े: बनारस को क्योटो बनाने वालों के झूठ का रस निकालेगी जनता- अखिलेश तो ममता बोलीं-…काम से भोगी है ये

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘माफियावादियों की नीयत क्या रही है, ये जौनपुर के लोग अच्छे से जानते हैं. याद कीजिए, यहां के एक गांव में जिन लोगों पर दलित परिवारों के घर जलाने का आरोप हैं, उन्हें ये लोग आशीर्वाद दे रहे हैं. इसलिए दलित, गरीब, पिछड़े और हमारी बहनों को ऐसे लोगों से सतर्क रहना है. सरकार चलाने का इन माफियावादियों का तरीका रहा है- यूपी को लूटो, गरीबों के सपनों को कुचलो. इन्हें कभी आपका दर्द, आपकी तकलीफ, आपकी मुसीबत नजर नहीं आई.’

वहीं चंदौली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘भाजपा का गठबंधन चंदौली के उन 14,000 गरीब परिवारों से है, जिनके पक्के घर के सपनों को पूरा करने के लिए हमने दिन-रात मेहनत की. जब 14,000 गरीब परिवारों को पक्के घर मिले, मतलब एक-एक परिवार लखपति हो गया. यूपी चुनाव के हर चरण में लगातार यही दिखाई दे रहा है. यही खबरें आ रही है कि घोर परिवारवादियों का यूपी की जनता ने पत्ता साफ कर दिया है. और आज की ये रैली देखकर मैं कह सकता हूं कि आपने तो उनका सफाया करना तय कर दिया है. घोर परिवारवादियों का लक्ष्य सत्ता भोग है, इसलिए वो समाज में बंटवारे की राजनीति करते हैं. हमारा लक्ष्य राष्ट्र निर्माण का है, इसलिए हम सबको साथ लेकर सेवाभाव से काम पूरा करते हैं. बीते 5 साल में चंदौली में हर इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम हुआ है.’

यह भी पढ़े: 30 साल से हम सांप के बच्चे को पिला रहे थे दूध, पाकिस्तान का केक खाते पर दाउद को नहीं लाते- उद्धव

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘घोर परिवारवादी जब सत्ता में थे, तो चंदौली के सिर्फ 12 हजार किसानों से गेहूं और धान की खरीद की जाती थी. लेकिन योगी जी की सरकार बनने के बाद यहां करीब 50 हजार किसानों से गेहूं और धान खरीदा गया है. ये जितनी भी खरीद हो रही है, उसका पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा हो रहा है. घोर परिवारवादियों ने सिर्फ अपने परिवार का, अपने रिश्तेदारों का और उनके माफिया दोस्तों का ही ध्यान रखा. इन्होंने इतनी समृद्ध विरासत वाले चंदौली पर पिछड़े होने का टैग लगा दिया था.’ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘यूपी चुनाव के हर चरण में लगातार यही दिखाई दे रहा है. यही खबरें आ रही है कि घोर परिवारवादियों का यूपी की जनता ने पत्ता साफ कर दिया है और आज की ये रैली देखकर मैं कह सकता हूं कि आपने तो उनका सफाया करना तय कर दिया है.’

Leave a Reply