30 साल से हम सांप के बच्चे को पिला रहे थे दूध, पाकिस्तान का केक खाते पर दाउद को नहीं लाते- उद्धव

महाराष्ट्र में केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई से आया सियासत में उबाल, एक तरफा कार्रवाई पर भड़के सीएम उद्धव ठाकरे, भाजपा को सुनाई जमकर खरी खोटी, बोले- 'केंद्र सरकार के दबाव के सामने नहीं झुकेगा महाराष्ट्र', बजट सत्र की पूर्व संध्या पर मंत्री छगन भुजबल के रामटेक स्थित आवास पर था डिनर

शरीफ का केक खाते हैं दाउद को क्यों नहीं लाते? - उद्धव
शरीफ का केक खाते हैं दाउद को क्यों नहीं लाते? - उद्धव

Politalks.News/Maharashtra. महाराष्ट्र विधानमंडल (Maharashtra Politics) का सत्र आज से शुरू हो चुका है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष अब उनके इस्तीफे को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है. वहीं सत्र से ठीक एक दिन पहले सरकार की ओर से आयोजित चाय पार्टी में सीएम उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) विपक्ष पर आक्रमक नजर आये. शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख ने बीजेपी को सांप का बच्चा बताते हुए कहा कि, ‘ हम 30 साल से इस सांप के बच्चे को दूध पिला रहे थे’. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार (Mahavikas Aghadi Sarkaar) से पहले शिवसेना और भाजपा 30 साल तक एक दूसरे की सहयोगी थी और महाराष्ट्र में साथ चुनाव लड़ती थी.

शरीफ का केक खाते हैं दाउद को क्यों नहीं लाते? – उद्धव
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि, ‘ रोज कोई उठता है और दाउद इब्राहिम का नाम लेने लग जाता है. हिम्मत है तो दाउद को पकड़ कर क्यों नहीं ले आते? पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ का केक खाते हैं, दाउद को दबोच क्यों नहीं लाते हैं?’

यह भी पढ़ें- प्रदेशवासियों की शुभकामनाएं और ईश्वर का आशीर्वाद मेरे साथ… आई मुसीबत टल जाती है- मैडम राजे

‘मेरे 170 मोहरे, उन्हें जरा हिला कर दिखाएं’

बजट सत्र की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी पर निशाना साधा है. CM ने यह संकेत दिया कि इस सत्र में वे विपक्ष के सवालों का जोरदार तरीके से जवाब देंगे. जल्द सरकार गिरने के भाजपा के बयाना पर नाराजगी जताते हुए सीएम ने कहा कि, ‘वे धमकी देते हैं कि सरकार गिराएंगे, मेरे 170 मोहरे हैं, उन्हें जरा हिला कर तो दिखाएं, हमें छोड़ कर ये आपकी गुलामी स्वीकार करने वाले नहीं हैं. हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है’.

यह भी पढ़ें- नागौर की मांगों को बजट बहस के जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करें पूरा- बेनीवाल ने रखी मांग

‘केंद्र सरकार के दबाव के सामने नहीं झुकेगा महाराष्ट्र’

बजट सत्र की पूर्व संध्या पर मंत्री छगन भुजबल के रामटेक स्थित आवास पर भोज का आयोजन किया गया था. उसके बाद यहां एक बैठक भी की गई. इस बैठक में शिवसेना के विधायक और मंत्री मौजूद थे. CM इसी दौरान बोल रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि, ‘इस वक्त देश में एक विकृति फैली हुई है. नफरत की राजनीति शुरू है. आज इधर छापेमारी हो रही है, कल उधर छापेमारी हो रही हैं. इनको अरेस्ट कर रहे हैं, उनको अरेस्ट कर रहे हैं. अब ये बर्दाश्त नहीं करना है. केंद्र सरकार के किसी भी दबाव के सामने झुकना नहीं है’.

‘हिम्मत है तो दाउद को क्यों नहीं पकड़ कर लाते?

इस मीटिंग में उद्धव ठाकरे ने कहा कि, ‘हम किसी पर वार नहीं करते, लेकिन कोई हम पर वार करता है तो उसे छोड़ा नहीं करते’. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि, ‘रोज कोई उठता है और दाउद इब्राहिम का नाम लेने लग जाता है. हिम्मत है तो दाउद को पकड़ कर क्यों नहीं ले आते? पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ का केक खाते हैं, दाउद को दबोच क्यों नहीं लाते हैं?’

Leave a Reply