Politalks.News/HanumanBeniwal. शुक्रवार को नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने अपने जयपुर स्थित आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए अधिकारियों से चर्चा भी की. सांसद बेनीवाल ने अपने आवास पर राष्ट्रीय राजमार्ग के नागौर खंड के अधिशासी अभियंता राहुल पंवार के साथ विजय वल्लभ चौक से मुंडवा चौराहा होते हुए मानासर तक फोर लेन सड़क बनाने को लेकर जानकारी साझा की. वहीं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी को विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर प्रस्ताव भी भेजे. शनिवार को सांसद बेनीवाल जयपुर में काफी लंबे समय से धरना दे रहे कोविद स्वास्थ्य सहायकों के धरने में भी शामिल होंगे.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने आवास पर राष्ट्रीय राजमार्ग के नागौर खंड के अधिशषि अभियंता राहुल पंवार के साथ बैठक में विजय वल्लभ चौक से मुंडवा चौराहा होते हुए मानासर तक फोर लेन सड़क, मय डिवाइडर आदि कार्य की डीपीआर को लेकर विस्तृत चर्चा की. साथ ही नागौर जिले में से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं के स्पॉट चिन्हित करके उन्हें दुरस्त करवाने सहित अन्य समस्याओं पर अभियंता से चर्चा की और उचित कदम उठाने के निर्देश भी दिया. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने बीकानेर फाटक से गोगेलाव की तरफ स्वीकृत हो रखी 6.2 किलोमीटर फोर लेन सड़क के कार्यों की प्रगति और सड़को के विस्तार से जुड़े कई कार्यों पर को लेकर अभियंता के साथ जानकारी साझा की.
यह भी पढ़े: देश में फैल रही साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर भागवत के बयान का राउत ने किया समर्थन, कही ये बड़ी बात
इन कार्यों के प्रस्ताव भेजे केंद्रीय मंत्री गडकरी को
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को नागौर जिले में कुचेरा कस्बे के बाहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर खजवाना चौराहे पर होने वाली दुर्घटना को रोकने हेतु फ्लाई ओवर बनाने की मांग की. इसके साथ ही नागौर से जोधपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर खींवसर कस्बे के पदमसर चौराहे पर फ्लाई ओवर बनाने व गोगेलाव कस्बे में रिको औद्योगिक क्षेत्र के साथ मुख्य राजमार्ग पर फ्लाई ओवर बनाने व नागौर शहर के बाहर अमरपुरा गांव में लाडनू की तरफ से आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोगेलाव गांव तक जोड़कर रिंग रोड बनाने की प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री को भेजा.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी को भेजे गए अपने प्रस्ताव में कहा कि, ‘नागौर शहर का एक मात्र यही भाग रिंग रोड़ से वंचित है. साथ ही सांसद ने बीकानेर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोगेलाव कस्बे में फॉर लेन सड़क मय डिवाइडर बनाने के लिए भी केंद्रीय मंत्री को प्रस्ताव भेजा है. यहां आपको बता दें नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल समय समय पर अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर अधिकारीयों और मंत्रियो से मुलाकात करते रहते हैं. यह पहला मौका नहीं है जब सांसद बेनीवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र में सड़क परियोजनाओं से जुड़े प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री को भेजे हैं.
यह भी पढ़े: बिहार के 9 पत्रकारों पर तेजप्रताप ने ठोका 50 करोड़ की मानहानि का केस तो मांझी पर लगाए गंभीर आरोप
आपको बता दें, सांसद हनुमान बेनीवाल कल यानी शनिवार को राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर कोविड स्वास्थ्य सहायकों द्वारा दिए जा रहे धरने में भी शामिल होंगे. इससे पहले शुक्रवार को CHA प्रतिनिधि मंडल ने सांसद से उनके जयपुर स्थित आवास पर मुलाकात कर आंदोलन व मांगो के संदर्भ में चर्चा की थी. आपको बता दें कि रोजगार को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर बैठे सीएचए अभ्यर्थी अब आंदोलन की रणनीति को बदलने की तैयारी कर रहे हैं. सीएचए संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवि चावला ने कहा कि,’हम गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे है और आज आंदोलन 29वें दिन जारी हैं. लेकिन सरकार 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के बेरोजगार होने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही हैं. अगर सरकार 30 अप्रेल तक हमें रोजगार देने को लेकर कोई घोषणा नहीं होती है तो आज बैठक करेंगे और कल से आंदोलन की रणनीति बदलने को लेकर चर्चा करेंगे. इतने दिन धरना देने के बाद भी रोजगार की मांग पूरी नहीं हुई है.’