Meghalaya-Tripura-Nagaland Exit Polls Assembly Elections Resuls: पूर्वोतर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनावों के परिणाम आने में अब 24 घंटों का वक्त बचा है. उससे पहले तीनों राज्यों के एग्जिट पोल के अलग अलग नतीजे आने शुरू हो गए हैं. एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, पूर्वोतर राज्यों में मोदी का जादू छाने को हो रहा है. इसी के विपरीत कांग्रेस की जमीन सिकुड़ती हुई दिख रही है. विभिन्न मीडिया संस्थानों द्वारा आए एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, त्रिपुरा एवं नगालैंड में बीजेपी गठबंधन को पूर्ण बहुमत और मेघालय में त्रिशंकु सरकार बनने के आसान नजर आ रहे हैं. मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. तीन राज्यों में एग्जिट पोल क्या संकेत दे रहे हैं, आइए डालते हैं एक नजर..
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव –
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार पूर्वोतर राज्य त्रिपुरा में 60 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन भारी जीत के साथ सत्ता वापसी कर सकती है. बीजेपी के 36 से 45 सीटें जीतने की संभावना बनते दिख रही है. सबको चौंकाते हुए नवी नवेली टिपरा मोथरा पार्टी 9 से 16 सीटों पर अपना कब्जा जमाकर प्रमुख विपक्षी पार्टी बनने जा रही है. 25 सालों तक सत्ता पर कब्जा जमाने वाली वाम दल और कांग्रेस गठबंधन को इस बार केवल 6 से 11 सीटें मिलने के आसान दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सिसोदिया के बाद अब कुछ और दिग्गजों पर भी गिरने वाली है गाज! क्या सच होगा बीजेपी नेता का दावा?
इस बार के विधानसभा चुनाव में वाम दल और कांग्रेस दोनों का जनाधार सिकुड़ता हुआ दिख रहा है. वाम-कांग्रेस गठबंधन को 32 प्रतिशत और टिपरा मोथा को 20 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हो रहा है. बीजेपी को 45 फीसदी से अधिक वोट शेयर मिलता दिख रहा है.
नगालैंड विधानसभा चुनाव –
नगालैंड में 59 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए अच्छी खबर आ रही है. एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन नगालैंड में सत्ता रिपीट करने के लिए तैयार हैं. एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीपी और बीजेपी गठबंधन को 38 से 48 सीटें मिलती दिख रही है. एनपीएफ प्रमुख विपक्षी पार्टी बन सकती है और पार्टी के खाते में 8 से 10 सीटें आ रही है. कांग्रेस का जनाधार पहले के मुकाबले खिसकता दिख रहा है. कांग्रेस को एक या दो सीटों पर जीत हासिल हो रही है. अन्य पार्टियां एनसीपी, एलजेपी, आरपीआई (ए) और एनपीपी जैसी अन्य पार्टियों को 10 से 15 सीटें मिल रही है.
यह भी पढ़ें: कानून व्यवस्था को लेकर अपनों के निशाने पर गहलोत सरकार, हरीश मीणा, रफीक खान व जुबेर ने उठाए सवाल
मेघालय विधानसभा चुनाव –
मेघालय में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. हालांकि यहां कांग्रेस बीजेपी पर भारी पड़ सकती है. इसके बावजूद बीजेपी गठबंधन के सहारे सरकार बनाने में कामयाब होती नजर आ रही है. नेशनल पीपुल्स पार्टी इस बारगी सबसे बड़ी पार्टी बन रही है. एनपीपी को 18-24 सीटें और बीजेपी को 6 से 8 सीटें मिल रही है, जो सरकार बनाने के लिए थोड़ी कम है. इसके लिए बीजेपी अन्य पार्टियों से गठबंधन कर त्रिशंकु सरकार बनाने में कामयाब होगी. कांग्रेस को 6 से 12 सीटें, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को 5 से 8 सीटें और अन्य को 17-29 सीटें मिलने का अनुमान है. अगर आंकड़ें सही साबित होते हैं तो यहां एनपीपी एक बार फिर सरकार बनाने के लिए बीजेपी की ओर रुख करेगी. एक अन्य पार्टी को साथ में लेकर बीजेपी एवं एनपीपी सरकार यहां बनते दिख रही है.
गौरतलब है कि त्रिपुरा में 60 और नगालैंड एवं मेघालय में 59-59 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए हैं. तीनों राज्यों के चुनावी परिणाम 2 मार्च को आने वाले हैं. तीनों राज्यों के चुनावी परिणाम बीजेपी के लिए खुशखबरी लेकर आ रहे हैं जबकि कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के जनाधार को बड़ा झटका लगने वाला है.