Politalks.news/MP. कांग्रेस के पूर्व मंत्री और लहार विधायक डॉ.गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) को ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘गद्दार’ कहना उस वक्त भारी पड़ गया, जब पूर्व दस्यु सम्राट मलखान सिंह ने विधायक महोदय को पुराने गरीबी दिनों की याद दिला दी. चंबल के पूर्व दस्यु सम्राट ने कहा, ‘मुझे तुम्हरी औकात पता है. एक टूटी सी झोपड़ी, एक टूटी सी मड़ैया, जरा सी आयुर्वेदिक दवाई और झोला फटा हुआ…एक टूटी हुई साइकिल और आज हजारों बीघा जमीन अवैध घेर-घेर के ट्यूबबेल लगाए, ये क्या गद्दारी नहीं है.’ डॉ. गोविंद सिंह चंबल इलाके की लहार विधानसभा सीट से विधायक हैं और पिछली कमलनाथ सरकार में सहकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. डॉ.गोविंद लहार विधानसभा सीट से सातवीं बार विधायक बने हैं.
कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता डॉ.गोविंद सिंह ने दिए गए बयान में सिंधिया को गद्दार बताया था. उसी बयान को लेकर चंबल के पूर्व दस्यु सम्राट मलखान सिंह (Malkhan Singh) ने विधायक का नाम लिए बगैर जमकर प्रहार किया और खूब खरी-खोटी सुनाई. मलखान सिंह ने कहा कि टूटी झोपड़ी में रहने वाले, फटे झोले में दवाई लेकर टूटी साइकिल से इंजेक्शन लगाने वालों पर आज हजारों बीघा जमीन कहां से आ गई.
मलखान सिंह ने कहा, ‘जिनके पास कुछ साधन नहीं था और जो मेरे समय में एक टूटी साइकिल लेकर डेढ़ रुपये में गांव-गांव जाकर इंजेक्शन लगाते थे, आज बढ़-बढ़ कर बातें कर रहे हैं. जो सिंधिया के खिलाफ बात करते हैं, बगावत करते हैं, ये अच्छी बात नहीं है. ये बड़े-बड़े नेताओं की बात है. इसमें बड़े नेता सिंधिया जी का मुकाबला करें तो अच्छी बात है और अच्छा लगता है.’
यह भी पढ़ें: शिवराज का स्थानीय नागरिकों को शत प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान, कांग्रेस ने बताया ‘चुनावी घोषणा’
चंबल के पूर्व दस्यु सम्राट ने आगे कहा, ‘आज दिग्विजयसिंह सिंह है, कमलनाथ हैं, या दोनों तरफ के नेता हों तो इनकी बात अलग है. उनके बीच में हमको नहीं बोलना चाहिए. अब छोटे दल के जो नेता हैं, इनकी व्यवस्थाएं सबको पता हैं. आज कोई गद्दार कहता है, कोई कुछ कहता है, ये सब बकवास है. किसी को गद्दार कहना, किसी को अच्छा बुरा कहना, ये गलत बात है.’
पूर्व मंत्री पर निशाना साधते हुए मलखान सिंह ने कहा, ‘तुम्हारे पास एक बीघा जमीन नहीं थी लेकिन आज हजारों बीघा जमीन पड़ी है. मैं उस वक्त बागी था लेकिन मुझे तुम्हरी औकात पता है. एक टूटी सी झोपड़ी, एक टूटी सी मड़ैया, जरा सी आयुर्वेदिक दवाई और झोला फटा हुआ…एक टूटी हुई साइकिल और आज हजारों बीघा जमीन अवैध घेर-घेर के ट्यूबबेल लगवाए. ये गद्दारी नहीं है.’
बता दें, डॉ.गोविंद सिंह चंबल इलाके की लहार विधानसभा सीट से विधायक हैं और कमलनाथ सरकार में सहकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. डॉ.गोविंद लहार विधानसभा सीट से सात बार विधायक बने हैं. वहीं, पूर्व दस्यु सम्राट मलखान सिंह की कभी तूती बोलती थी और वे चंबल में खौफ का पर्याय थे. चंबल में 18 सालों तक उसकी बादशाहत चली और चंबल के 6 जिलों में उसका आतंक था. 1982 में हथियार डालकर वे अध्यात्म की राह पर चले और अब सामाजिक कामों में सक्रिय हैं.
यह भी पढ़ें: मुझे तो भरोसा ही नहीं था कि कमलनाथ इतनी मेहनत कर लेंगे: दिग्विजय सिंह
याद दिला दें, हाल में प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी सिंधिया और उनके साथ बीजेपी में शामिल हुए सभी बागियों को गद्दार कहा था. छिदवाड़ा के अपने निजी दौरे पर गए दिग्गी राजा ने एक तरफ कमलनाथ की जमकर तारीफ की, वहीं दूसरी ओर सिंधिया और सभी बागियों को गद्दार बताया, साथ ही उप चुनावों में जनता द्वारा सबक सिखाने की बात भी कही.