झूठ बोल रहे हैं जोशी, उन्होंने ले लिया गुलामी का ठेका लेकिन मेरे से ज्यादा पावरफुल हैं क्या?- खाचरियावास

अगर मंत्री महेश जोशी यह कह रहे हैं कि उनके सभी काम हो रहे हैं तो फिर वो हमको क्या सिखा रहे हैं? आप ही ज्यादा पावरफुल नहीं हैं, मुझे लड़ना आता है और मरना भी आता है आप मुझे समझा रहे हैं क्या?- प्रताप सिंह खाचरियावास

खाचरियावास और जोशी हुए आमने सामने
खाचरियावास और जोशी हुए आमने सामने

Pratap Singh Khachariyawas vs Mahesh Joshi: राजस्थान कांग्रेस में लगातार जारी आपसी खींचतान और सियासी बयानबाजी अपने चरम पर पहुंच रही है. एक तरफ जहां बीते रोज बुधवार को सचिन पायलट द्वारा दिए गए बयान के बाद से प्रदेश की सियासत में उबाल आया हुआ है, तो वहीं राजस्थान में लगातार हावी हो रही ब्यूरोक्रेसी को लेकर खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्धारा नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखने की बात सामने आने के बाद अब इस मुद्दे के जरिए भी दबी हुई आपसी खींचतान खुलकर सामने आने लगी है. बता दें खाचरियावास ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर IAS अधिकारियों की ACR मंत्रियों द्वारा भरने की मांग की थी. वहीं खाचरियवास की इस मांग पर सीएम गहलोत के करीबी और प्रदेश सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि, ‘मेरे विभाग में मुझे सारे अधिकार हैं, प्रताप सिंह की बात तो वो ही जानें. मुझे मेरे विभाग में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. ‘ तो जोशी के इस बयान पर खाचरियावास ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें झूठा बताया है. साथ ही बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘महेश जोशी ने तो गुलामी करने का ठेका ले लिया है.’

आपको बता दें कि अगले साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में जहां पार्टी को एकजुट होकर चुनावी रण में उतरने की तैयारी करनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस की मुश्किलें हैं कि ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे और सचिन पायलट खेमे के बीच की सियासी अदावत अब खुलकर सामने आ गई है. जो पार्टी के लिए प्रदेश में सबसे बड़ी मुसीबत बनी हुई है. इसी कड़ी में अब प्रदेश सरकार में मंत्री भी एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी पर उतारू हो रहे हैं. राज्य में हावी होती अफसरशाही को लेकर प्रदेश के मंत्रियों में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. प्रदेश सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को कहा था कि, ‘मुख्यमंत्री जी आप सभी IAS के लिए ACR मत लिखिए. यह मंत्रियों को लिखने दीजिए. जब ये अधिकार आप भी मंत्रियों को देंगे तो ये आईएएस सुधरेगा.’ वहीं खाचरियावास के इस बयान के सामने आने के बाद इस मुद्दे पर जलदाय मंत्री एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. महेश जोशी ने कहा कि, ‘मेरे विभाग में मुझे सारे अधिकार है.’

यह भी पढ़े: कांग्रेस को हरा सकती है तो सिर्फ कांग्रेस, आलाकमान के फैसले पर निर्भर है सबकुछ- जानें क्यों बोले बैरवा

वहीं प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा मुख्यमंत्री से की जा रही मांग को लेकर महेश जोशी ने कहा कि, ‘मंत्री प्रताप सिंह की बात तो वो ही जानें. मुझे मेरे विभाग में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. अगर किसी मंत्री को कोई शिकायत है भी तो उसे मुख्यमंत्री ही दूर करेंगे. मुझसे पूछे बिना मेरे विभाग का कोई भी काम नहीं होता है.’ अब महेश जोशी के इसी बयान पर प्रताप सिंह खाचरियावास भड़क गए. प्रताप सिंह खाचरियावास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘अगर किसी भी राजनीतिक दल में कोई भी व्यक्ति काम करता है और वो अपने अधिकारों के लिए ही नहीं लड़ सकता तो फिर वो दूसरों के अधिकारों के लिए कैसे लड़ेगा. अगर मंत्री-विधायक खुद अपने अधिकार नहीं ले सकते तो फिर वो जनता के अधिकारों की बात कैसे कर सकता है. ऐसे लोग राजनीति से दूर हो जाएं वही उचित है.’

यही नहीं प्रताप सिंह खाचरियावास ने आगे बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘अगर मंत्री महेश जोशी यह कह रहे हैं कि उनके सभी काम हो रहे हैं तो फिर वो हमको क्या सिखा रहे हैं? कोई मंत्री यह कहे कि मेरी एसीआर लिखने की इच्छा नहीं है तो मैं भी देखना चाहता हूं, ऐसा कौन मंत्री कह रहा है. कल मंत्री महेश जोशी कह रहे थे कि हमारे सब काम हो रहे हैं. वे तो काम हमारे भी हो रहे हैं. आप ही ज्यादा पावरफुल नहीं हैं. मेरे से ज्यादा पावरफुल हैं क्या? मुझे लड़ना आता है और मरना भी आता है, आप मुझे समझा रहे हैं क्या? महेश जोशी पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं. कल दिव्या मदेरणा का बयान देखा उन्होंने कहा कि मंत्री को ही एसीआर लिखनी चाहिए. इसमें बुरा मानने की क्या बात है? जिस विभाग का मंत्री होगा वही एसीआर लिखेगा. आपको जो भी बोलना है खुलकर बोलिए न, बेवजह गुलामी नहीं करनी चाहिए. आपने अगर गुलामी का ठेका ही ले लिया है तो लीजिए.’

यह भी पढ़े: ‘चुनाव आयोग का शुक्रिया, बीजेपी सरकार के दबाव के बाद गुजरात में किया चुनाव की तारीखों का एलान’

वहीं प्रताप सिंह खाचरियावास ने आगे कहा कि, ‘यह किसी भी तरह से मुख्यमंत्री का विरोध नहीं है. मैंने व्यवस्था का विरोध किया है. मैं सीएम के साथ खड़ा रहा हूं और अब भी खड़ा हूं लेकिन मैं हक के लिए लड़ूंगा. मैं ही रोज सरकार के गीत गाता हूं, जिस दिन सरकार पर संकट आया, मैं फ्रंट पर आकर लड़ा और आगे भी लड़ूंगा. मैं यह कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता कि कोई अफसर जनता का नुकसान करे और सरकार के आदेशों को न मानें. मुझे आदेश लागू करवाने आते हैं. जो अफसर विभाग छोड़कर चला गया और गलती कर गया उसे छोड़ने वाला नहीं हूं. कार्रवाई होगी, बच नहीं सकता. बिना काम किए भाग जाए, मंत्री को सफाई नहीं दे, ऐसे अफसराें के खिलाफ एक्शन होगा, छोड़ेंगे नहीं.’

Leave a Reply