कांग्रेस को हरा सकती है तो सिर्फ कांग्रेस, आलाकमान के फैसले पर निर्भर है सबकुछ- जानें क्यों बोले बैरवा

तीनों नेताओं की फाइल नहीं हुई है बंद, जब कोई केस दर्ज होता है तो जबतक उसमें एफआर नहीं लग जाती, तक तक कैसे मान लें कि अब नहीं होगी कार्रवाई, जल्द आएगा आलाकमान का फैसला, मुख्यमंत्री के लिए हैं सचिन पायलट सबसे बेस्ट फेस- खिलाड़ी लाल बैरवा

‘मुख्यमंत्री के लिए हैं पायलट बेस्ट’
‘मुख्यमंत्री के लिए हैं पायलट बेस्ट’

Rajasthan/Khiladi Lal Bairwa: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से एकाएक तेज हुई सियासी बयानबाजी का दौर अपने चरम पर है. एक ओर जहां सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लम्बे समय बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक बयान से सियासत में उबाल ला दिया तो वहीं दूसरी और पायलट समर्थक विधायकों और कार्यकताओं ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री के रूप में राजस्थान की कमान सोंपें जाने की मांग तेज कर दी है. इसी कड़ी में कभी सीएम गहलोत के करीबी रह चुके राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने बुधवार को अपने टोंक दौरे के दौरान एक बार फिर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. मीडिया से बातचीत के दौरान बैरवा ने कहा कि, ‘CM के लिए पायलट ही सबसे बेस्ट हैं. आलाकमान को तय करना है कि किस समय सरकार में बदलाव करना है.

बीते रोज बुधवार को अपने एक दिवसीय टोंक दौरे पर पहुंचे राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर खुलकर बात की. बैरवा ने नेतृत्व परिवर्तन के बाद सचिन पायलट को सबसे बेस्ट सीएम फेस बताया. पत्रकारों से बात करते हुए खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री के लिए सचिन पायलट सबसे बेस्ट हैं. वे राजस्थान के ही नहीं पूरे देश के लोकप्रिय नेता हैं. वे कद्दावर और योग्य नेता हैं, जो सत्य है वो सत्य है और सत्य हम आलाकमान के सामने कह चुके हैं. अब आलाकमान को तय करना है किस समय सरकार में बदलाव करना है. CM बनाने का फैसला आलाकमान को करना है.’

यह भी पढ़े: मंत्रियों की नहीं सुन रहे IAS अधिकरी, नकेल कसने के हमें दो अधिकार- खाचरियावास को मिला मदेरणा का समर्थन

वहीं 25 सितंबर को राजस्थान में सियासी उबाल और आलाकमान के निर्देश पर बुलाई गई विधायक दल की बैठक के समानांतर बुलाई गई बैठक से जुड़े मामले में तीन नेताओं को मिले नोटिस पर बैरवा ने खुलकर अपनी राय रखी. विधायकों की बैठक के इत्तर बुलाई गई बैठक को लेकर कांग्रेस आलकमान ने संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचेतक एवं मंत्री महेश जोशी और RTDC चैयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. हालाँकि तीनों नेताओं ने तय समय सीमा में अपने जवाब दे दिए लेकिन अब तक इस मुद्दे का कोई समाधान नहीं निकल पाया है. तीनों नेताओं के खिलाफ संभावित अनुशासनात्मक कार्रवाई ठंडे बस्ते में डालने के सवाल पर खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि, ‘अभी फाइल बंद थोड़े हो गई है, अभी तो इसकी फाइल चालू है भाई. जब कोई केस दर्ज होता और उसमें एफआर नहीं लग जाती, तक तक कैसे मान लें कि अब कार्रवाई नहीं होगी.’

पत्रकारों से बात करते हुए खिलाड़ी लाल बैरवा ने आगे कहा कि, ‘आप और हम कौन होते हैं कहने वाले, ये तो आलाकमान तय करेगा कि क्या करना है क्या नहीं. जिस दिन ये केस बंद हो जाएगा, उस दिन आप ये पूछ सकते हैं. इससे पहले तो सब कुछ संभव है. आलाकमान अपने हिसाब से सही समय पर सही काम करेगा. आलाकमान को आगे-पीछे सब तरफ देखना पड़ता है. देर है अंधेर नहीं, आलाकमान समय आने पर सब सही करेगा. मेरा आलाकमान पर पूरा भरोसा है और सरकार में जल्द बदलाव होगा.’ वहीं अगले साले के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति से जुड़े सवाल पर बैरवा ने कहा कि, ‘कांग्रेस को कोई नहीं हरा सकता है. लेकिन ये भी सच है कि कांग्रेस को कांग्रेस ही हरा सकती है.’

यह भी पढ़े: तपोभूमि में पुराने ट्रेंड को बरकरार रखने को बेताब कांग्रेस को रोकने में जुटी भाजपा को मायूस करती आप

खिलाड़ी लाल बैरवा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘सही समय पर सही बदलाव सरकार में हो गया और अच्छी योग्य टीम बन गई तो हमें कोई दूसरा नहीं हरा सकता है. हमें उम्मीद है कि जल्द योग्य टीम बनेगी तो 2023 में भी हमारी सरकार बनेगी.’ वहीं पत्रकारों से बात करने से खिलाड़ी लाल बैरवा ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैरवा का पूर्व निवाई MLA कमल लोदी समेत कई नेताओं ने स्वागत किया.

Google search engine