devendra fadanvis vs nana patole on maharashtra exit poll
devendra fadanvis vs nana patole on maharashtra exit poll

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद अब सभी को 23 नवंबर का इंतजार है. शनिवार को चुनाव के नतीजे आने हैं. उसके बाद ये साफ हो जाएगा कि अगले पांच साल महाराष्ट्र में किसका राज होगा. सत्ताधारी महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों ने ही अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का भी बयान सामने आया है. एक्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की बढ़त और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के जीत वाले दावे को लेकर नाना पटोले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को हवा में ही रहने दो..’. उन्होंने कहा कि युवा और महिलाओं के बढ़े हुए वोट हमको मिले हैं. लाडली बहना भी बढ़ी हुई महंगाई से परेशान हैं. महाराष्ट्र में एमवीए की ही सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें: EXIT POLL – महाराष्ट्र में स्पष्ट नहीं परिणाम, झारखंड में बीजेपी को मिल रही बढ़त

बीजेपी को घेरते हुए नाना पटोले ने कहा, ‘बीजेपी दारू और पैसे के दम जीतने की कोशिश कर रही है. ये हर चीज को जिहाद बोलते हैं तो ये भी नोट जिहाद और वोट जिहाद था. तो इनके विनोद तावड़े और वानखेड़े नोट जिहाद और वोट जिहाद कर रहे थे.’ महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने और सीएम चेहरे पर नाना ने कहा कि आज इस पर कोई नहीं कुछ कहूंगा. अगर सरकार बनती है तो बिल्कुल तीनों पार्टियां भाग लेगीं.

हरियाणा चुनाव की गल​ती नहीं दोहराएंगे

चुनाव नतीजों को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘जो भी रिजल्ट आने वाला है, जो वोटिंग के बाद कार्यकर्ता से पूछा तो ये क्लीयर हुआ कि महाविकास अघाड़ी की सरकार आने वाली है. हरियाणा में जो नुकसान हुआ है वो महाराष्ट्र में ने हो, इसलिए काउंटिंग के समय हर बूथ पर हमारी नजर रहेगी. काउंटिग में जाने वाले लोगों को हम सूचना देगें और कहीं भी कोई गफलत न हो इस पर हम ध्यान देगें. किसी को कहीं नहीं ले जाएंगें. सभी को मुंबई में ही रखेगें और हम लोग परिणाम के बाद सरकार बनाने का दावा करेगें.’

एक्जिट पोल अब मनोरंजन का साधन

महाराष्ट्र के अधिकांश एक्जिट पोल एमवीए के खिलाफ दावा कर रहे हैं. एग्जिट पोल के इन आंकड़ों को शिवसेना उद्धव गुट ने महज मनोरंजन का साधन बताया है. शिवसेना यूबीटी नेता आनंद दुबे ने जीत का दावा ठोकते हुए कहा कि एग्जिट पोल मनोरंजन का माध्यम बन गए हैं. हरियाणा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कहा गया था कि कांग्रेस सरकार बनाएगी, लेकिन बीजेपी ने सरकार बना ली. इसलिए अब एग्जिट पोल सिर्फ मनोरंजन के लिए ही हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव के तुरंत बाद भागवत से मिलने पहुंचे फडणवीस, क्या पक रही कोई खिचड़ी?

मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी का दावा करते हुए दुबे ने कहा कि मतदान प्रतिशत में इजाफा होने का मतलब है लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी है. जनता ने सरकार के खिलाफ मतदान किया है. अब 23 नवंबर को एमवीए बड़ा उलटफेर करेगी.

Leave a Reply