EXIT POLL: महाराष्ट्र में स्पष्ट नहीं परिणाम, झारखंड में बीजेपी को मिल रही बढ़त

जैसा कि पॉलि​टॉक्स ने अपने पिछले लेख में बताया था, महाराष्ट्र के परिणामों पर स्पष्ट भविष्यवाणी करना संभव नहीं, अजित पवार के पास रह सकती है सरकार के ताले की चाबी, शरद पवार भी टिकेंगी नजरें

maharahstra and jharkhand exit poll
maharahstra and jharkhand exit poll

Exit Poll Result 2024. महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान के बाद तमाम मीडिया संस्थानों ने अपने संभावित परिणामों के एक्जिट पोल जारी कर दिए हैं. हालांकि मिले जुले नतीजों को देखते हुए यही माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में स्पष्ट परिणामों को लेकर स्थिति साफ नहीं है, जबकि बीजेपी बढ़त बनाती दिख रही है. स्पष्ट बहुमत को लेकर अभी भी संयश बना हुआ है लेकिन ‘कमल’ का खिलना तय माना जा रहा है. हालांकि दोनों ही राज्यों में बीजेपी की स्थिति मजबूत लग रही है. ऐसे में एक कयास यह भी लग रहे हैं कि इस बार महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों में बीजेपी या बीजेपी गठबंधन सरकार बन सकती है.

कुछ बड़े एक्जिट पाले ने महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर बताई है. वहीं दैनिक भास्कर की सर्वे रिपोर्ट में एमवीए को महायुति पर बढ़त लेते दिखाया गया है, जिससे परिणामों पर कुछ भी स्पष्ट भविष्यवाणी करना बेमानी सा हो गया है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र का कैश कांड: क्या बीजेपी को उठाना पड़ सकता है नुकसान?

महाराष्ट्र में बराबरी का मुकाबला

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के परिणामों पर सभी की नजरें गढ़ी हुई हैं. राजनीति के दिग्गज शरद पवार का यह आखिरी गेम हो सकता है. ऐसे में यहां के परिणाम उनकी पार्टी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर काफी निर्भर करेंगे. यही चुनावी परिणाम अजित पवार के राजनीतिक भविष्य का भी निर्णय करने वाले साबित होंगे. यहां एक्जिट पोल परिणामों को लेकर एकमत नजर नहीं आ रहे हैं. चाणक्य, मैट्रिज, पोल डायरी, पी-मार्कक्यू, न्यूज 18, न्यूज इंडिया और टाइम्स नाउ जेवीसी के एक्जिट पोल ने प्रदेश में महायुति को बढ़त दिखाई है.

maharahtra exit poll 2024
Maharashtra exit poll 2024

हालांकि कुछ एक्जिट पोल ने महायुति को बहुमत से पीछे पीछे भी दिखाया है. वहीं सेस, इलेक्ट्रोरल ऐज और दैनिक भास्कर ने महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलने की संभावना जताई है. जी न्यूज आईसीपीएल ने कांटे की टक्कर बताते हुए बराबरी पर मामला छोड़ा है.​ 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में स्थिति चाहें जो भी हो, अजित पवार सहित निर्दलीयों के पास किंग मेकर बनने का पूरा मौका रहने वाला है.

झारखंड में ‘कमल’ का खिलना तय

झारखंड में कभी भी किसी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. यहां बीजेपी को बढ़त मिलने से वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार को झटका लगता दिख रहा है. सीएम हेमंत सोरेन के राजनीतिक गुरू चंपई सोरेन के पाला बदलने से बीजेपी को फायदा हो रहा है.

jharkhand exit poll 2024
Jharkhand exit poll 2024

चाणक्य, मैट्रिज, न्यूज 18 और न्यूज इंडिया ने बीजेपी को बढ़त दिलाई है जबकि एक्सेस माई इंडियाय और जी न्यूज आईसीपीएल सर्वे में ‘इंडिया गठबंधन’ को बढ़त मिल रही है. 80 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में छोटे दलों के लिए फायदा होते दिख रहा है.

Leave a Reply