महाराष्ट्र का कैश कांड: क्या बीजेपी को उठाना पड़ सकता है नुकसान?

बड़ा सवाल - मतदान से ऐन वक्त पहले हुई घटना से क्या बदलेगा जनता का मूड? बड़े नेताओं सहित महायुति के सहयोगी दलों ने साधी चुप्पी, परिणाम आते ही पता चलेगा किस ओर है वोटर्स का मूड स्विंग?

maharashtra cash scandal
maharashtra cash scandal

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान से ऐनवक्त पहले पालघर जिले के विरार के एक होटल में कैश कांड के आरोपों से सियासी उबाल आ गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप है. उनके पास से 5 करोड़ से अधिक का कैश बरामद हुआ है, जिस पर के आरोप का मामले पर विपक्षी बीजेपी पर हमलावर है. चूंकि घटना मतदान से तुरंत पहले हुई है, ऐसे में जनता का मूड स्विग होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप का मामले पर विपक्षी बीजेपी पर हमलावर है.

हालांकि बीजेपी नेता ने इस तरह की घटना से इनकार करते हुए चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच करने को कहा है. चूंकि आज मतदान है, ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या इस तरह की घटना से बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

देखना है चुनाव आयोग क्या कार्रवाई करता है – उद्धव

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विनोद तावड़े और बीजेपी पर निशाना साधा है. उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘पैसा बाटेंगे और जीतेंगे. विनोद तावड़े की तारीफ हो रही थी की कई राज्यों में उन्होंने सरकार गिराई और बनवाई. अब पता चला वो ऐसे कैसे करते थे. देखना ये है की चुनाव आयोग अब क्या करवाई करता है. ये सभी सबूत देख कर के करवाई होनी चाहिए. बाकि मुझे पूरा भरोसा है महाराष्ट्र को जो कार्रवाई करनी है वो करेगा. मेरे पास कोई सबूत नहीं है लेकिन ये एक गुटबाजी का भी हिस्सा हो सकता है.’

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के चुनाव में सबकी नजरें शरद पवार पर, परिणामों पर आसान नहीं है भविष्यवाणी

 वहीं शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने भी इस मामले को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है. सबसे पहले तो राष्ट्रीय महासचिव विरार के होटल में क्या कर रहे हैं? क्या चुनाव आयोग के नियम लागू नहीं होते हैं.

 महाराष्ट्र को अडानी राष्ट्र बनाना चाहती है बीजेपी – आप

आप आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ‘एक्स’ पर अपनी बीजेपी को घेरते हुए लिखा, ‘अडानी करोड़ों रुपये में MLA ख़रीद कर महाराष्ट्र की सरकार गिराता है. बीजेपी सरकार बनाकर महाराष्ट्र में लाखों करोड़ का धंधा अडानी को देती है. BJP अडानी के कालेधन से चुनाव लड़ती है. बीजेपी नेता के हाथ में ये नोटों की गड्डियां अडानी की हैं. बीजेपी महाराष्ट्र को ‘अडानी राष्ट्र’ बनाना चाहती है.’

 राहुल गांधी ने साधा पीएम और बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले पर विनोद तावड़े के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े किए हैं.  राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके सेफ से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेंपो में भेजा है?’

 वहीं कांग्रेस ने अपनी एक पोस्ट में लिखा है, ‘BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे. ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया. पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं. इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं. चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.’

 हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. इसके बावजूद मतदान से ऐन वक्त पहले इस तरह की घटना ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. शिकायत पर पुलिस ने तावड़े को नोटिस भी भेजा है जिसके चलते उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी रद्द कर दिया गया. महायुति के साथी दलों की प्रतिक्रिया आनी अभी शेष है. अब देखना ये है कि इस घटना एवं आरोपों के बाद जनता का मूड किस तरफ स्विंग करता है या ‘कमल’ पर विश्वास कायम रहता है.

Google search engine