Kidney Transplant of Lalu Prasad Yadav by Rohini Acharya. पिछले लंबे से बीमार चल रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव को किडनी डोनेट करने वाला और कोई नहीं बल्कि उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य हैं. वहीं सफल ऑपेरशन के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव नें ऑपेरशन पर अपडेट देते हुए बताया कि ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है और अब उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. वहीं रोहिणी के इस कदम की चहुंओर से तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया से लेकर आपसी बातचीत में यही कहते दिख रहे हैं कि विरासत के लिए बेटों को लड़ते देखा, लालू को बेटी रोहिणी ने दी आखिर उन्हें किडनी.
आपको बता दें, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव लंबे समय से डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं. ऐसे में सिंगापुर के डॉक्टरों ने लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी. इस पर आज आरजेडी संरक्षक लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर के एक अस्तपाल में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल रहा. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी डोनेट की है, ऐसे में लालू से पहले रोहिणी का ऑपरेशन किया गया था. ऑपेरशन के बाद लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया. डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद.’ वहीं तेजस्वी की बहन मीसा भारती ने ट्वीट कर कहा, ‘पापा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है, पापा अभी ICU में हैं, होश में हैं और बातें कर पा रहे हैं! आप सबकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद!’
यह भी पढ़ें: राजे के गढ़ पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में राहुल ने गहलोत-पायलट को साथ डांस करवाकर दिया बड़ा संदेश
वहीं ऑपरेशन से पहले अपने पिता को भगवान बताते हुए बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए रोहिणी आचार्य ने भी एक ट्वीट किया. रोहिणी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “मां- पिता मेरे लिए भगवान हैं. मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं. आप सबों के शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है. मैं आप सबके प्रति दिल से आभार प्रकट करती हूं. आप सब का विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है. मैं भावुक हो गयी हूं. आप सबको दिल से आभार कहना चाहती हूं.”
यह भी पढ़ें: थप्पड़ पर गरमाई सियासत: पूर्व सांसद बोलीं शराब पीकर उत्पात मचाना बीजेपी की पूर्व मंत्री की पुरानी आदत
रोहिणी की यूजर्स ने की जमकर तारीफ…
आपको बता दें लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के इस ट्वीट पर देशभर से हजारों की तादाद में लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और गर्व जताया. वहीं, यूजर ने लालू के बेटों पर तंज कसते हुए कहा कि ये विरासत के लिए लड़ते दिखे लेकिन किडनी डोनेट बेटी ने की. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, आप (रोहिणी) बहुत इंसान हैं. आपने अपने पिता के लिए जो किया वो बहुत कम लोग कर पाते हैं. एक यूजर ने कहा, खुश किस्मत हैं वो व्यक्ति जिसे आप जैसी बेटी मिले, वो भाई जिसे आप जैसी बहन मिले. उन्होंने रोहिणी को आशवासन देते हुए कहा, ईश्वर की कृपा से सब अच्छे से हो जाएगा.