पूर्व सरपंच के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर किरोड़ी मीणा ने विधायक प्रशांत बैरवा को दी ये चेतावनी

निवाई विधायक और मुख्यमंत्री हमारी मांग को सुनेंगे और हनुतिया के तत्कालीन सरपंच हनुमान मीणा के हत्यारों को सजा दिलाएंगे, फिर भी हत्यारे गिरफ्तार नहीं किए गए तो अंगुली टेढ़ी कर घी निकालना हमें आता है, विधानसभा का पहला चुनाव हारने के बाद प्रशांत बैरवा ने मुझसे कहा था कि आपके निवाई आने से मैं हार गया हूं, अब समय है हत्यारों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का, वरना सोच लो फिर मैं आ गया तो क्या होगा- किरोड़ी मीणा

किरोड़ी के निशाने पर बैरवा
किरोड़ी के निशाने पर बैरवा

Politalks.News/Rajasthan/KirodiMeena. करीब सालभर पहले टोंक जिले के निवाई तहसील के हनुतिया के तत्कालीन सरपंच हनुमान मीणा की कथित हत्या के मामले में साल भर बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से तमाम ग्रामीणों और मीणा समाज में जबरदस्त रौष व्याप्त है. जिसके चलते हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को निवाई में एक सभा का आयोजन किया गया. सभा में शिरकत करने पहुंचे दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार से हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की. यही नहीं किरोड़ी मीणा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांग नहीं सुनी गई तो जल्द ही लाखों लोग सड़कों पर उतरेंगे.

आपको बता दें कि तत्कालीन हनुतिया सरपंच हनुमान मीणा के हत्यारों को गिरफ्तार करवाने की मांग को लेकर हुई भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की सभा में उनको सुनने के लिए हजारों लोग सभा में पहुंचे थे. दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई सभा को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किया और कानून व्यवस्था किसी तरह से नहीं बिगड़े इसके लिए पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई और हर मूवमेंट पर नजर रखी गई.

यह भी पढ़े: पायलट के पोस्टर हटाना निंदनीय, लेकिन इससे लोगों में बना उत्साह, फिर और ज्यादा आई भीड़- सोलंकी

इस दौरान भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को निवाई विधायक प्रशांत बैरवा को चेतावनी भी दी. दरअसल, सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा कि FSL रिपोर्ट में साफ लिखा है कि हनुतिया के तत्कालीन सरपंच हनुमान मीणा की मौत हार्टअटैक से नही बल्कि जहर से हुई है. इससे साफ है कि सरपंच का मर्डर किया गया है, तो पुलिस आरोपियों को पकड़ने में देरी क्यों कर रही है. आगे किरोड़ी मीणा ने कहा कि निवाई के विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस लड़ाई में हमारा साथ दें. किरोड़ी ने बताया कि प्रशांत बैरवा ने विधानसभा का पहला चुनाव हारने के बाद मुझसे कहा था कि आपके (किरोड़ी लाल मीणा) निवाई आने से मैं हार गया हूं, अब समय है हनुमान मीणा के हत्यारों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का, वरना सोच लो फिर मैं आ गया तो क्या होगा.

यह भी पढ़े: जो अपनी पार्टी ना जोड़ सके वो निकले हैं भारत जोड़ने, ये है सिर्फ एक परिवार को बचाने की यात्रा- BJP

आपको बता दें हनुतिया सरपंच की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आयोजित सांसद किरोड़ी लाल मीणा की सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान किरोड़ी मीणा ने मंच से उम्मीद जताई कि निवाई विधायक और मुख्यमंत्री हमारी मांग को सुनेंगे और हनुमान के हत्यारों को सजा दिलाएंगे, फिर भी हत्यारे गिरफ्तार नहीं किए गए तो अंगुली टेढ़ी कर घी निकालना हमें आता है. किरोड़ी ने चेताया कि सरपंच के हत्यारे जल्द गिरफ्तार नहीं किए गए तो लाखों लोग सड़कों पर उतरेंगे. बता दें सभा के बाद सभा में मौजूद सभी नेता एसपी से मिलने के लिए टोंक रवाना हो गए.

Leave a Reply