Kirori Lal Meena’s Dharna continues on 4th day. राजस्थान में पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच और बेरोजगार युवाओं की अन्य मांगों को लेकर दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा लगातार आज चौथे दिन शुक्रवार को भी धरने पर बैठे हैं. जयपुर आगरा हाईवे पर घाट की गुणी के पास स्थित चंद्र महल गार्डन के सामने धरने पर बैठे बाबा किरोड़ी का कहना है कि जबतक सरकार पेपरलीक मामलों की सीबीआई जांच के आदेश नहीं देगी, वो धरने पर बैठे रहेंगे. बीते रोज गुरुवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर धरना स्थल पर ही टेंट लगाया और राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. सांसद मीणा ने अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रध्वज फहरा कर राष्ट्रगान किया और सलामी दी. इस बीच धरना खत्म करने की भविष्यवाणी को लेकर सांसद किरोड़ी मीणा ने धीरेंद्र शास्त्री से तुलना करते हुए चुटकी ली कि वो बागेश्वर धाम है तो यह घाट की गुणी घोनेश्वर धाम है.
गुरुवार देर शाम सांसद किरोड़ी मीणा ने धरने की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं पर हो रहे अत्याचार एवं उनकी जायज मांगों को लेकर आज तीसरे दिन भी प्रदेश के युवाओं के साथ धरने पर हूं. REET, SI, कांस्टेबल, वरिष्ठ अध्यापक आदि पेपर लीक प्रकरण की सरकार हठधर्मिता छोड़ सरकार को प्रदेश के युवाओं के हित में CBI जाँच करानी चाहिए. प्रदेश के युवाओं की मेहनत पर डाका डालने वाले डकैतों पर कार्यवाही करनी चाहिए. पेपर लीक से प्रदेश का युवा ठगा सा महसूस कर रहा है. मुख्यमंत्री जी प्रदेश का युवा सब कुछ देख रहा है आने वाले चुनावों में वोट की चोट पर बाहर का रास्ता दिखाना भी जानता है.
यह भी पढ़ें: 2003-13 में हार के कारणों का पायलट को देते हुए जवाब सीएम गहलोत ने मिशन-156 का किया दावा
आपको बता दें कि बीते रोज गुरुवार को ड़ॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ धरना स्थल पर पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा, भाजपा नेता नारायण मीणा समेत बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे. इससे पहले बुधवार को सरकार की ओर से गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव व ड़ॉ. किरोड़ी मीणा के बीच हुई वार्ता के विफल रहने के बाद मीणा धरने पर डटे हुए हैं. इस दौरान गुरुवार को जब डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा से पूछा कि कब तक धरना चलेगा, इस पर ड़ॉ. मीणा ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह बागेश्वर धाम है तो यह घाट की गुणी घोनेश्वर धाम है. इसलिए धरना कब खत्म होगा यह सरकार से वार्ता पर निर्भर करता है लेकिन फिलहाल वह धरने पर बैठे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: जल्द 4 टुकड़े होंगे पाकिस्तान के, 3 का महाशक्ति बनने जा रहे भारत में होगा विलय- बाबा रामदेव का बयान
गौरतलब है कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा बेरोजगार आक्रोश यात्रा के तहत हजारों की संख्या में बेरोजगार युवकों को लेकर मंगलवार को दौसा से जयपुर के लिए निकले थे. जयपुर में प्रवेश से पहले घाट की गुनी के पास पुलिस ने सांसद मीणा को रोक लिया था. उसके बाद सांसद किरोड़ी मीणा अपने समर्थकों के साथ हाईवे पर धरना देकर बैठ गए थे. बाद में पुलिस की समझाइश पर आमजन की सुविधा के लिए जयपुर-आगरा हाईवे खाली कर दिया था और युवाओं को वापस लौटने का आव्हान कर दिया. लेकिन खुद डॉ किरोड़ी मीणा अपने कुछ समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.
यह भी पढ़ें: 3 महीने में दूसरी बार पधार रहे पीएम मोदी साधेंगे गुर्जर समाज को या आदिवासियों की तरह मिलेगी निराशा?
डॉ किरोड़ी लाल मीणा से फिर हो सकती है वार्ता
सांसद किरोडी लाल मीणा का धरना खत्म करने के लिए दो दौर की वार्ता हो चुकी है. मंगलवार को पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और जिला प्रशासन की ओर से वार्ता की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया. वहीं बुधवार को सरकार की ओर से वार्ता के लिए गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव पहुंचे. सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ विधायक रामलाल शर्मा ने राजेंद्र यादव से वार्ता की लेकिन वार्ता विफल रही. इस बीच केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी बुधवार बुधवार को सांसद किरोड़ी लाल मीणा से मिलने धरना स्थल पर पहुंचे थे. संभावना है अब आज शुक्रवार को एक बार फिर सरकार से वार्ता हो. इस वार्ता में सकारात्मक नतीजे आने की संभावना है. इधर धरने के दौरान इस दौरान डीसीपी राजीव पचार, एडीसीपी अवनीश शर्मा, बस्सी एसीपी मेघचन्द मीणा समेत कई पुलिस अधिकारी व पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात है.