Politalks.News/Bihar/KCR-Nitish. पिछले दिनों बिहार में सत्ता परिवर्तन के जरिए राजनीति की जो नई बिसात बिछी है, उसका 2024 कनेक्शन का संकेत आज मिल ही गया. सियासी जानकारों का मानना है कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए विपक्ष की मजबूती की नींव बिहार से ही रखी जानी है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी आंख में आंख मिलाकर बात करने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आज बिहार पहुंचे. KCR ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ साथ राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की. KCR का बिहार दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. यही नहीं KCR ने बिहार से भाजपा मुक्त भारत का नारा देते हुए देश के सभी विपक्षी दलों को एकसाथ आने का न्योता भी दिया. KCR ने बिहार में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘अब भाजपा मुक्त भारत की जरूरत है. देश से भाजपा को हटाने के लिए तीन महत्वपूर्ण राजनीतिक पार्टियों के बीच सहमति बन गई है.’
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. माना जा रहा है कि तीनों नेताओं के बीच विपक्षी एकजुटकता और नीतीश कुमार की भूमिका 2024 में क्या हो सकती है? इसपर चर्चा हुई है. KCR और मोदी का 36 का आंकड़ा सबके सामने हैं तो वहीं पीएम मोदी को आंख दिखा कर सत्ता परिवर्तन करने वाले नीतीश कुमार की दिलेरी भी सभी के सामने हैं. यही कारण हैं KCR ने मौका देखते हुए 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. बिहार पहुंचे KCR ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के वीर सपूतों के परिवार के सदस्यों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा वितरित किया. इस कार्यक्रम के बाद KCR ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से भी मुलाकात की.
यह भी पढ़े: मैं नहीं किसी पार्टी के साथ, अब तो लग चूका है ठप्पा, मैं हूं सचिन पायलट के साथ- सोलंकी का बड़ा बयान
इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए KCR ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. यही नहीं KCR ने बिहार की धरती से भाजपा मुक्त भारत का नारा भी दिया. KCR ने कहा कि, ‘आजादी के 75 साल के बाद अगर भारत को मुश्किलों से निकालना है, तो मिलकर काम करना होगा. अगर ऐसा किया जाए तो भारत सर्वश्रेष्ठ, प्रभावशाली और आर्थिक शक्ति संपन्न देश बन सकता है. आज भाजपा के द्वारा धर्म के नाम पर समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है. आज एक अच्छे भारत को खराब करने का जो प्रयास हो रहा है तो ये देश को कहां ले जाएगा? समाज में सांप्रदायिकता जहर घोला जा रहा है. मोदी जी का खुद का वादा था कि 2022 तक हर गरीब का अपना मकान होगा..क्या ये वादा सफल हुआ?’ KCR ने आगे कहा कि, ‘देश से भाजपा को हटाने के लिए तीन महत्वपूर्ण राजनीतिक पार्टियों टीआरएस, जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल राजद के बीच सहमति बन गई है.’
पत्रकार वार्ता के दौरान KCR ने कहा कि, ‘आठ साल से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हुए हैं लेकिन हर सेक्टर में देश का विनाश हो रहा है, देश के सभी लोग परेशान हैं.’ नीतीश कुमार को बड़ा भाई बताते हुए KCR ने कहा कि, ‘मेरे बड़े भाई नीतीश कुमार का भी मन है कि देश के जितने भी विपक्षी दल हैं, सब एक होकर भाजपा मुक्त भारत का नारा दें. जनता तक पहुंचाएं कि आजादी के 75 साल के बाद अगर भारत को मुश्किलों से निकालना है तो मिलकर काम करना होगा.’
यह भी पढ़े: सड़कों पर उतरी शिक्षा के मंदिर की लड़ाई, आमने सामने हुए बीजेपी और आप के प्रवक्ता, मचा घमासान
वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि, ‘केंद्र सरकार काम नहीं केवल प्रचार-प्रसार में जुटी है. कहीं कोई काम हो रहा है क्या? इन्हें काम नहीं करना है और खाली प्रचार करना है. नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘हम थर्ड फ्रंट नहीं बल्कि मेन फ्रंट बनाने का प्रयास कर रहे हैं.’ वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘केवल धर्म और संप्रदाय के नाम पर राजनीति से देश का विकास नहीं होगा. जब समाज में अमन-चैन रहेगा तभी देश आगे बढ़ेगा.’