कंगना का अंगना तोड़ना पड़ा भारी, बॉलीवुड समर्थन में तो अपनों ने छोड़ा उद्धव का साथ

कंगना ने सीएम ठाकरे को खुली चुनौती देते हुए उन्हें बेनकाब करने की बात कही, इसके बाद #JusticeforKangana #KanganaRanaut और #कंगना सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रेंड - सोशल मीडिया हलचल

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

Politalks.News/Maharashtra. लगता है कंगना का अंगना तोड़ना अब महाराष्ट्र सरकार को भारी पड़ रहा है. पहले से पार्टी विशेष की कृपा पा चुकी कंगना को अब बॉलीवुड के एक बड़े तबके का साथ मिल रहा है. वहीं अपने ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना का साथ छोड़ते दिख रहे हैं. गठबंधन सरकार में साथी कांग्रेस तो अपनी चुप्पी से बाहर तक नहीं निकल पा रहे. वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार कंगना के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई से नाखुश हैं. उनके अनुसार कंगना को सफाई देने का मौका देना चाहिए था. वहीं अब तक कंगना से जुबानी जंग लड़ रहे संजय राउत ने भी अपने हथियार डालते हुए कहा कि मामला कोर्ट में पहुंच गया है और अब इस पर बोलना सही नहीं है. इधर, कंगना ने सीएम ठाकरे को खुली चुनौती देते हुए उन्हें बेनकाब करने की बात कही है. इसके बाद #JusticeforKangana #KanganaRanaut और #कंगना हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.

बुधवार को मामले की शुरुआत बीएमसी से हुई जब टीम ने आकर कंगना के दफ्तर में अवैध निर्माण को तोड़ना शुरु किया. हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस तोड़फोड़ को अगली सुनवाई तक के लिए रोक दिया, तब तक काफी कुछ टूट चुका था. इसी बीच मुंबई पहुंच चुकी कंगना ने आते ही ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री ठाकरे को सीधे सीधे चुनौती दे दी. उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘उद्धव ठाकरे..तुझे क्या लगता है तुने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बदला लिया है, आज मेरा घर टूटा है लेकिन कल तेरा घमंड टूटेगा, तुमने मुझपर बहुत बड़ा अहसान किया है, ये क्रूरता और आतंक है, इसके कुछ मायने हैं…’ अंत में बोली कंगना ‘जय हिंद जय महाराष्ट्र’.

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303636961131782147?s=20

इधर, बीएमसी की कार्रवाई पर भी आमजन ने सवाल खड़े किए हैं लेकिन इसी बीच बीएमसी का एक दो साल पहले का नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो 2018 में कंगना रनौत को अवैध निर्माण के संबंध में भेजा गया था. उसके बाद बीएमसी के लिए फिर से लोगों का नजरिया बदल रहा है. यहां तक की #Welldonebmcproudofyou हैशटैग ट्रेडिंग में आ गया. हालांकि इस पर कंगना ने इसे महाराष्ट्र सरकार का फेक प्लान बताया.

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303706833257811974?s=20

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस पर बुलडोजर चलाए जाने के बाद हिली उद्धव सरकार की नींव भी

अपने ताजा बयानों में कंगना ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग आओ तुम मेरे काम की जगह को तोड़ दो, अब मेरा घर तोड़ो, फिर मेरा चेहरा और शरीर तोड़ो, मैं चाहती हूं कि दुनिया स्पष्ट रूप से देखे कि आप वैसे भी क्या करते हैं, चाहे मैं जीऊं या मर जाऊं, मैं आपको बेनकाब करूंगी.’

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303685184403857409?s=20

अपने अगले ट्वीट में लोगों को उद्धव के खिलाफ उठ खड़े होने की अपील करते हुए कंगना ने लिखा, ‘आज उन्होंने मेरे घर को ध्वस्त कर दिया है कल यह तुम्हारा होगा. सरकारें आती हैं और जाती हैं जब आप एक आवाज के हिंसक दमन को सामान्य करते हैं तो यह आदर्श बन जाता है. आज एक व्यक्ति को दांव पर जलाया जा रहा है, यह हजारों का जौहर होगा, अभी जाग जाओ.’ राष्ट्रीय करणी सेना भी कंगना के समर्थन का एलान किया है.

यहां कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरूपम भी कंगना के समर्थन में खड़े हुए हैं. निरूपम ने कहा, ‘कंगना का ऑफिस अवैध था या उसे डिमॉलिश करने का तरीका? क्योंकि हाई कोर्ट ने कार्रवाई को गलत माना और तत्काल रोक लगा दी. पूरा एक्शन प्रतिशोध से ओत-प्रोत था. किन बदले की राजनीति की उम्र बहुत छोटी होती है. कहीं एक ऑफिस के चक्कर में शिवसेना का डिमॉलिशन न शुरु हो जाए.’

इधर, बॉलीवुड का एक बड़ा तबका भी कंगना के समर्थन में आ खड़ा हुआ है. एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा, ‘किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल ग़लत है. इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार कंगना के के घर पर नहीं बल्कि मुम्बई की ज़मीन और ज़मीर पर हुआ है. अफ़सोस है.’

टीवी एक्टर अंकिता लोखंडे ने भी कंगना का समर्थन किया है. अंकिता ने मणिकर्णिता की एक फोटो शेयर करते हुए ढृढता से खडे रहने को कहा है.

https://twitter.com/anky1912/status/1303661936739905536?s=20

फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट करके कंगना को डटे रहने की बात कही है. मधुर भंडारकर ने कंगना रनौत के उस वीडियो को रीट्वीट किया है जिसमें उन्होंने दिखाया था कि किस तरह उनके दफ्तर को बुरी तरह तोड़ डाला गया है. इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए मधुर भंडारकर ने लिखा- मजबूत रहो.

https://twitter.com/imbhandarkar/status/1303646116202725376?s=20

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कंगना के दफ्तर पर हुई इस कार्रवाई के बारे में लिखा ‘तोड़ फोड़ करना, तबाही मचाना, दुखद दुखद..’

मालिनी अवस्थी ने घटनाक्रम को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि एक स्त्री कलाकार का दफ्तर उसकी गैरमौजूदगी में तोड़ डाला गया. 2014 से लगातार देश में असहिष्णुता और फासिज़्म ढूंढने वाले ऐक्टिविस्ट, अवार्डवापसी गैंग, और तख्ती लिए तारिकाएं की आज मुम्बई में हुई इस अराजकता पर शातिर चुप्पी शर्मनाक है.

Leave a Reply