Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार बीजेपी के निशाने पर है. सत्ता में बैठे लोग भले ही कहते हों कि प्रदेश की कानून व्यवस्था दुरस्त है, मगर जब एक सत्ताधारी पार्टी के विधायक के बेटे पर ही रेप का आरोप लगे तो सवाल उठना लाजमी है. दौसा जिले के मंडावर थाने में 10वीं की एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में राजगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा और उसके दोस्तों के खिलाफ गैंग रेप और ब्लैकमिंग का मुकदमा दर्ज हुआ है. अब इस पुरे मामले को लेकर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश में ‘कांग्रेस का जंगराज’ होने की बात कही है.
आपको बता दें, दौसा जिले के महवा उपखंड के मंडावर थाने में राजगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा सहित तीन दोस्तों के खिलाफ गैंग रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा को रैणी इलाके से अगवा कर मंडावर थाना क्षेत्र के महवा-मंडावर रोड स्थित समलेटी पैलेस होटल लेकर आए. 24 फरवरी 2021 को इसी होटल में आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपियों ने कई बार दबाव डालकर पीड़िता को इसी होटल में बुलाया और दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, तीनों अपराधियों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल वीडियो पर वायरल करने की धमकी भी देते रहे. इस पुरे मामले को लेकर फिलहाल मंडावर थाने में पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत विधायक के बेटे दीपक मीणा, विवेक शर्मा निवासी थुमड़ा और नेतराम समलेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. तो वहीं प्रदेश भाजपा ने भी प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
यह भी पढ़े: मुसलमानों के साथ हिन्दुओं में नफरत भरना ही बीजेपी का मकसद, धर्म के नाम पर मिला इन्हें वोट- आजमी
इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘आज एक बार फिर से राजस्थान शर्मसार हुआ है. हालांकि ये कोई नई बात नहीं है क्योंकि कांग्रेस की तो फितरत रही है कि सदन में बदजुबानी से लेकर और व्यभिचार की कहानी बहुत पुरानी है इनकी. तंदूर कांड से लेकर अजमेर के फोटो ब्लैकमेल काण्ड तक इसी तरीके के चरित्र वाली पार्टी है कांग्रेस और ऐसे ही इनके लोग हैं. आज एक बार फिर से कांग्रेस के एक विधायक के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप लगते हैं तो न केवल राजस्थान शर्मसार होता है बल्कि राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल खडा होता है. उसी फेहरिस्त में मुकदमा और जुड़ जाता है, जो पौने सात लाख मुकदमों तक पहुंची हुई है.’
सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘एक वर्ष में 6 हजार 337 दुष्कर्म की घटनाओं में आज एक कड़ी और जुड़ गई है. ऐसा लगता है कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया. प्रदेश में गुंडों का और व्यभिचारियों का राज है, जो सीधे सीधे इस बात को इंगित करता है कि इस तरीके के अपराधों को कांग्रेस सरकार का राजनीतिक संरक्षण है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो खुद गृहमंत्री हैं, उनके लिए बहुत शर्मनाक बात है कि राजस्थान के मुखिया जिनको अपनी कुर्सी बचाने की फिक्र ज्यादा है और बहन-बेटियों की अस्मत बचाने की फिक्र नहीं है. कांग्रेस सरकार अभी भी चेत जाये वरना इन्हीं मां-बहन-बेटियों की बददुआएं आप लोगों को सड़कों पर बिलखने पर मजबूर कर देंगी.’
यह भी पढ़े: भाजपा का जारी- ‘ज़श्न भरा शपथ’ जनता को हर रोज़ महंगाई की चपत?- कांग्रेस का केंद्र पर निशाना
वहीं राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कांग्रेस का जंगलराज‘ दौसा में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा के पुत्र व उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज होना गंभीर घटना है. पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.’ वहीं बीजेपी राजस्थान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘राजस्थान कांग्रेस के विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा और साथियों ने 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा को अगवा कर बार-बार उसका गैंगरेप किया. दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के मंत्री दुष्कर्मियों को “मर्द” बताने में और कांग्रेस विधायक का पुत्र गैंगरेप में संलिप्त है.’