‘हमारे सांसद भी घूम रहे हैं और आतंकवादी भी’ आतंकवाद पर ये क्या बोल गए जयराम रमेश

पहलगाम हमले के आतंकियों की गिरफ्तारी न होने पर उठाया सवाल, विशेष सत्र बुलाए जाने की तिथि पर भी लगाया सवालिया निशान, बीजेपी की ओर से आया करारा पलटवार

jairam ramesh big statement on operation sindoor
jairam ramesh big statement on operation sindoor

एक तरफ भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करने में लगे हुए हैं. वहीं कांग्रेस डेलीगेशन के साथ साथ पहलगाम में हमले के आतंकियों के न पकड़े जाने को लेकर केंद्र पर हमलावर है. इस बीच कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, ‘पहलगाम के आतंकवादी चार हमलों में शामिल थे और फिर भी इधर-उधर घूम रहे हैं. पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादी इधर-उधर घूम रहे हैं. हमारे सांसद भी घूम रहे हैं.’ कांग्रेस प्रवक्ता ने ये टिप्पणी पहलगाम के आतंकी हमले में शामिल आ​तंकियों की अब तक गिरफ्तारी न होने पर की है. उन्होंने कहा कि हम ये सवाल गंभीरता से पूछ रहे हैं और वो (बीजेपी) इन सवालों का जवाब नहीं देते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो मोदी बाबू..’ कांग्रेस ने पीएम से किए 6 सवाल

जयराम रमेश ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाती है. हर दिन कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मिसाइलें दागी जा रही हैं. उनका हमला कांग्रेस पार्टी पर है जबकि आतंकवादियों पर होना चाहिए. पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

विशेष सत्र बुलाए जाने पर भी उठाया सवाल

कांग्रेस ने 25 व 26 जून को विशेष सत्र बुलाए जाने पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, ‘सुनने में आ रहा है कि 25 और 26 जून को विशेष सत्र बुलाया जा सकता है क्योंकि ये आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ है. हमारे देश में 2014 से अघोषित आपातकाल लागू है. 50 साल पहले जो हुआ उसके लिए विशेष सत्र बुलाना चाहते हैं? आज के सवालों से ध्यान हटाने के लिए सरकार इस बारे में बात कर रही है.’

बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी की ओर से पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार किया है और बयान को बेहद शर्मनाक, निंदनीय और बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा, ‘ये वही पार्टी है जिसने सेना प्रमुख को ‘गुंडा कहा था. हमारे सांसद पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सहयोगी देशों का दौरा कर रहे हैं और जयराम रमेश ने उनकी तुलना आतंकवादियों से कर दी.’

यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान की हमारे सामने कोई औकात नहीं..करारा जवाब मिलेगा’

पूनावाला ने आगे कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक का सबूत मांगा था. इन्होंने बार-बार सेना का अपमान किया है. सैन्य स्ट्राइक पर सवाल उठाने के बाद अब ये कूटनीतिक स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं. इस तरह के बयानों का इस्तेमाल पाकिस्तान खुद को क्लीन चिट देने के लिए करता है. जयराम रमेश भी पाकिस्तान के डीजी-आईएसपीआर की भाषा बोल रहे हैं.’ बीजेपी ने संसद की विशेषाधिकार समिति को तुरंत इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.

Google search engine