पाकिस्तान के मनसूबों को बेनकाब करने और भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर अपना पक्ष रखने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने दुनियाभर में अपने डेलिगेशन भेजे हैं. भारत का एक डेलिगेशन सउदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचा है जहां डेलिगेशन में शामिल राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह सिंधू ने मंच से एक कड़ा और करारा संदेश पड़ौसी देश को दिया है. उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान को कोई डर नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान की हमारे सामने कोई औकात नहीं है और दोनों देशों की तुलना करना बेमानी है.
सांसद सतनाम सिंधू ने ने कहा, ‘हमने खाड़ी देशों को यह स्पष्ट कर दिया है कि हमें पाकिस्तान से कोई डर नहीं है. पाकिस्तान की हमारे सामने कोई औकात नहीं है. हमारे देश के तीन राज्यों की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से बड़ी है. हमारी सेना का बजट पाकिस्तान के कुल बजट से ज्यादा है. भारत और पाकिस्तान की तुलना करना ही बेमानी है.’
यह भी पढ़ें: सांसद हनुमान बेनीवाल की राज्यपाल से मुलाकात, की ये बड़ी मांग
संधू ने पाक को ये खुली चेतावनी भी कि पाकिस्तान अब पीड़ित बनने का नाटक नहीं कर सकता है. हम यहां सिर्फ अपना पक्ष रखने आए हैं ताकि इन देशों को यह पता चले कि अगर पाकिस्तान भविष्य में कोई नापाक हरकत करता है, तो उसे करारा जवाब मिलेगा. अगर पाकिस्तान ने भविष्य में कोई भी आतंकवादी गतिविधि की तो उसे बुरी तरह से कुचला जाएगा.
ओवैसी ने दिखाया पाक को आईना
इस दौरान AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असुदद्दीन ओवैसी ने भी अपनी बात को बेहद स्पष्ट और सशक्त तरीके से रखते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा 9 मई को भारत के खिलाफ फैलाए जा रहे सैन्य झूठ को दुनिया समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि अगर भारत चाहता, तो उन नौ एयरबेस को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर सकता था, लेकिन हमने चेतावनी देकर उन्हें आईना दिखाया. ओवैसी ने दो टूक कहा कि हम भारतीय मुसलमानों को न तो किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत है और न ही किसी के रहमोकरम की. आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में हम हमेशा साथ खड़े हैं.
यह भी पढ़ें: ‘दिल्ली में चार इंजन की सरकार..’ अखबार की कटिंग पर आप ने उड़ाया मजाक
गौरतलब है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए हैं. इस हमले के बाद भारत वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने के सबूत साझा कर रहा है. इसी कड़ी में यह संवाद भारत की ‘मेगा आउटरीच डिप्लोमेसी’ का हिस्सा था, जहां इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा कर रहे हैं. असुदद्दीन ओवैसी भी खाड़ी देशों में गए इसी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. यह टीम खाड़ी देशों सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया में भारतीय हितों को मजबूती से पेश कर रही है.