पुलवामा हमले को लेकर बयान देना भारी पड़ा दिग्गी को, मामा बोले- दिग्विजय और कांग्रेस के DNA की हो जांच

दिग्विजय सिंह ने पुलवामा को बताया मोदी सरकार की नाकामी, नरोत्तम मिश्रा बोले- सेना का मनोबल तोड़ना कांग्रेस की आदत, उनका ट्वीट देखकर ऐसा लग रहा है है जैसे आईएसआई के किसी ने किया हो, शिवराज सिंह बोले- मुझे लगता है कि दिग्विजय जी की बुद्धि हो गई है फेल, देश और सेना के खिलाफ बोलने का बीज उनके दिमाग में कौन डालता है, ये अजूबा है

shivraj singh vs digvijay singh
shivraj singh vs digvijay singh

Digvijay Singh On Pulwama attack: पुलवामा हमले की चौथी वर्षगांठ पर दिग्गज कांग्रेसी नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि, “आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए थे. मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों को पुनर्वास मिल गया होगा.”

याद दिला दें, पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर बीते दिनों राज्यसभा में भी सांसद दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी के ऊपर निशाना साधा था. उन्होंने एक बयान दिया था जिसमें उन्होने सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले को लेकर केंद्र को घेरा था और कहा था कि सीआरपीएफ के जवानों ने पीएम मोदी से निवेदन किया था कि सभी जवानों को एयर लिफ्ट किया जाए लेकिन पीएम मोदी ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी. ऐसी चूक कैसे हो सकती है? इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने कहा कि आखिर आतंकियों के पास 300 किलो ग्राम आरडीएक्स कहां से आया. बता दें कि दिग्विजय के इस सवाल के बाद कांग्रेस ने अपनी सहमती नहीं दी थी. राहुल गांधी ने कहा था कि यह उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है. अगर सेना कुछ करती है तो उस पर सवाल नहीं किया जाता है.

यह भी पढ़ें: एडानी-अंबानी की बात करना पीएम का अपमान! संसद में कैसे पानी पीते हुए हाथ कांप रहे थे मोदी के- राहुल गांधी

वहीं पुलवामा की बरसी पर दिए दिग्विजय सिंह के बयान पर शिवराज सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय पर पलटवार किया और कहा कि ये कांग्रेस की आदत हो गई है, सेना पर इस तरह की बयानबाजी करना. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनका ट्वीट देखकर ऐसा लग रहा है जैसे आईएसआई के किसी ने व्यक्ति ने ट्वीट किया हो. मिश्रा ने आगे कहा, “भारत माता की सेवा में अपने प्राणों के बलिदान देने वालों पर भी आप तंज कसने से नहीं चूकते हो. मुझे लगता है, ये कांग्रेस की आदत ही हो गई है… सेना के ऊपर इस तरह के बयान देना और उनके मनोबल को तोड़ना.”

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दिग्वजिय को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दिग्विजय देश का अपमान करते हैं, लगता है उनकी बुद्धि फेल हो गई. शिवराज ने कहा, “मुझे लगता है कि दिग्विजय जी की बुद्धि फेल हो गई है, यह उसका फेलियर है. वे देश की सेना का अपमान करते हैं. जांच दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी के डीएनए की होनी चाहिए, जो भारत जोड़ने के नाम पर तोड़ने वालों के साथ यात्रा करती है. सोनिया जी और राहुल जी को इसका जवाब देना चाहिए.” सीएम शिवराज ने आगे कहा, “दिग्विजय पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और सेना का मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं. जांच तो उनकी होनी चाहिए. देश और सेना के खिलाफ बोलने का बीज उनके दिमाग में कौन डालता है. ये अजूबा है, एक पार्टी का नेता लगातार, सेना की राष्ट्रभक्ति और बहादुरी पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है और पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है.”

यह भी पढ़ें: कटारिया की जगह फिलहाल पूनियां करेंगे सरकार से सवाल, फाइनल मुहर लग सकती मैडम राजे के नाम पर

आपको बता दें कि आज के ही दिन 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमला हुआ था. ये हमला जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुआ था. आज के ही दिन चार साल पहले जम्मू – श्री नगर हाईवे पर सीआरपीएफ का काफिला जा रहा था. यह काफिला पुलवामा के पास पहुंचा तभी दूसरी तरफ से आ रही एक कार ने बस को टक्कर मार दी और कार में विस्फोटक होने की वजह से धमाका हुआ जिसमें भारत देश के 40 जवान शहीद हुए थे. ये हमला काफी ज्यादा बड़ा था इसके बाद भारत ने बालाकोट में कथित सर्जिकल स्ट्राईक करते हुए पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था.

Leave a Reply