क्या मोदी नहीं हैं देश के प्रधानमंत्री या तेलंगाना नहीं इसका हिस्सा?- KCR पर जमकर भड़की भाजपा

मोदी को गाली दीजिए, भाजपा को गाली दीजिए...लेकिन अगर आप तेलंगाना के लोगों को गाली देंगे तो आपको चुकानी होगी भारी कीमत, मैं इसलिए नहीं थकता क्योंकि मैं हर दिन खता हूं 2-3 किलो गालियां, लेकिन यह मेरे अंदर बदल जाती है पोषण में- नरेंद्र मोदी

‘जितनी गलियां खाता हूं, उतना मिलता है पोषण’
‘जितनी गलियां खाता हूं, उतना मिलता है पोषण’

Narendra Modi/Telangana. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दक्षिणी राज्यों की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. इसी सिलसिले में वे आज तेलंगाना पहुंचे लेकिन जैसा की पहले से ही अंदेशा लगाया जा रहा था उसी के अनुसार सूबे के मुख्यमंत्री KCR प्रोटोकॉल के अनुसार प्रधानमंत्री की अगुवानी के लिए नहीं आये. सीएम KCR की जगह मिनिस्टर-इन-वेटिंग श्रीनिवास यादव ने हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर हैदराबाद के कई हिस्सों में ‘मोदी नो एंट्री’ के पोस्टर भी लगाए गए. जिसे लेकर बीजेपी भड़क गई और उन्होंने मुख्यमंत्री KCR के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बीजेपी ने कहा कि, ‘क्या मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं हैं? क्या तेलंगाना देश का हिस्सा नहीं है? जो KCR उनकी अगुवानी के लिए नहीं गए.’ तो वहीं यूरिया प्लांट के उद्धघाटन के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘कुछ लोग कहते हैं इतनी मेहनत के बाद भी मैं थकता क्यों नहीं हूं, तो मैं उनको कहना चाहता हूं कि मैं हर दिन 2-3 किलो गालिया खाता हूं जो मुझे अंदर पोषण देती है.’

शनिवार को अपने दो दिवसीय दक्षिण राज्यों के दौरे के तहत तेलंगाना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेद्दापल्ली जिले में रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड का यूरिया प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया. इससे पहले पीएम मोदी ने प्लांट का दौरा किया. पीएम ने पेड्डापल्ली जिले में भद्राचलम रोड और सत्तुपल्ली के बीच नई रेलवे लाइन भी राष्ट्र को समर्पित की. लेकिन पीएम मोदी के हैदराबाद दौरे को लेकर सियासत गरमाई हुई है. हर बार की तरह इस बार भी सूबे के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इस बार भी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए नहीं पहुंचे. इस बार भी उन्होंने अपने कार्यक्रमों की व्यस्तता के कारण हैदराबाद एयरपोर्ट नहीं जाने का फैसला किया. सीएम KCR की जगह मंत्री श्रीनिवास यादव  ने पीएम मोदी का स्वागत किया. हर बार की तरह KCR के नहीं आने और हैदराबाद की सड़कों पर लगाये गए ‘मोदी नो एंट्री’ के पोस्टर पर बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में ‘राजस्थान मॉडल’ की छाप, युवाओं और किसानों पर फोकस

बीजेपी नेता रामचंदर राव ने कहा कि, ‘क्या नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं? या तेलंगाना भारत का हिस्सा नहीं है? केसीआर एक बच्चे की तरह व्यवहार कर रहे हैं. वह और उनकी पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, दक्षिणी राज्य में बीजेपी की लोकप्रियता से ईर्ष्या करती है. जब पीएम मोदी तमिलनाडु गए तो एमके स्टालिन और आंध्रप्रदेश जाने पर वाईएस जगन मोहन रेड्डी, प्रधानमंत्री का स्वागत कर सकते हैं, तो केसीआर क्यों नहीं? उन्हें और उनकी पार्टी को दक्षिणी राज्य में भाजपा की लोकप्रियता से जलन है.’

वहीं यूरिया प्लांट के उद्धघाटन के बाद पीएम मोदी ने भी KCR पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मोदी को गाली दीजिए, भाजपा को गाली दीजिए…लेकिन अगर आप तेलंगाना के लोगों को गाली देंगे तो आपको भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं इतनी मेहनत करने के बावजूद थकता क्यों नहीं हूं. मैं नहीं थकता क्योंकि मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं…भगवान ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया है कि यह मेरे अंदर पोषण में बदल जाती हैं.

गौरतलब है कि पीएम मोदी के दौरे से पहले ही टीआरएस समेत कई संगठन एक्टिव हो गए. तेलंगाना चेनेथा यूथ फोर्स ने पंजगुट्टा और जुबली हिल्स समेत शहर के कई हिस्सों में ‘मोदी नो एंट्री’ के पोस्टर लगा दिए हैं. हाल ही में टीआरएस ने हैंडलूम्स पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने का विरोध किया था. दिवारों पर लगाए गए सभी पोस्टर्स में इसे लेकर ही प्रधानमंत्री से सवाल पूछे गए हैं. विवादित टेक प्रोजेक्ट का मामला भी इनमें उठाया गया है.

यह भी पढ़ें: दक्षिण का नवसारी जिला बीजेपी का गढ़, लेकिन ढहाने की जुगत में लगी है कांग्रेस

वहीं इससे पहले शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्यपाल आरएन रवि के साथ डिंडीगुल में पीएम मोदी की अगवानी की. यह इस बीच हुआ है जब सत्तारूढ़ डीएमके ने राज्यपाल को पद के लिए अयोग्य बताते हुए हटाने की मांग की है. वहीं, बाद में शाम को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने विजाग में पीएम मोदी का स्वागत किया.

Leave a Reply