यूपी में केशव और स्वामी प्रसाद मौर्य सहित 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, 9 बीजेपी तो 4 सपा से बने MLC

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव की 13 सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की हुई निर्विरोध जीत, भाजपा ने नौ सीटों पर उतारे थे अपने प्रत्‍याशी, तो सपा ने चार पर लगाया था दांव, जिनमें यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दयाशंकर सिंह 'दयालु' और बीजेपी छोड़कर सपा में जाने वाले स्‍वामी प्रसाद मौर्य समेत कई बड़े नाम हैं शामिल हैं शामिल

उत्तरप्रदेश विधानपरिषद चुनाव
उत्तरप्रदेश विधानपरिषद चुनाव

Politalks.News/UttarPradesh/MLC. सोनिया-राहुल गांधी को ED द्वारा समन जारी किए जाने के विरोध में जहां एक ओर देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है, तो वहीं उत्तरप्रदेश से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है और वो यह कि उत्तरप्रदेश विधान परिषद चुनाव में सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. इसमें 9 उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के और चार अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के हैं. बता दें, यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होने थे. जिसमें 13 प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किया था. ऐसे में कोई अतिरिक्त प्रत्याशी न होने की वजह से सभी 13 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

आपको बता दें कि निर्विरोध निर्वाचित हुए सभी उत्तरप्रदेश विधान परिषद सदस्यों को निर्वाचन का सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है. दरअसल, 13 जून यानी आज सोमवार को उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी. वहीं 11 जून को नामांकन पत्रों की जांच हुई थी. ऐसे में इन सभी 13 प्रत्याशियों के जीत की घोषणा महज औपचारिकता मात्र ही थी. वहीं 13 जून को शाम 5 बजे नाम तक नाम वापस लेने का समय खत्म होते ही इन सभी 13 उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया.

यह भी पढ़े: जब सब हो रहे हैं बर्बाद तो अडानी-अंबानी कैसे हुए मालदार- मलिक का मोदी से सवाल, किया ये बड़ा एलान

भाजपा की तरफ से निर्वाचित हुए सदस्य: उत्तरप्रदेश विधान परिषद के चुनाव में भाजपा के जो 9 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये, उनमें योगी सरकार में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा दानिश आजाद अंसारी, दयाशंकर मिश्रा दयालु, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, चौधरी भूपेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा और बनवारी लाल दोहरे शामिल हैं.

सपा की तरफ से निर्वाचित सदस्य: तो वहीं उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर सपा में गये स्वामी प्रसाद मौर्य भी निर्विरोध एमएलसी चुने गये हैं. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य बीते विधानसभाव चुनाव में कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव हार गये थे. जिसके बाद सपा ने उन्हें एमएलसी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा था. इसके अलावा सपा की तरफ से मुकुल यादव, जासमीर अंसारी और शाहनवाज़ खान भी विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए हैं. बता दें कि अखिलेश यादव ने करहल सीट छोड़ने वाले सोबरन सिंह यादव के पुत्र मुकुल यादव, और आजम खान के करीबी बताये जाने वाले जासमीर अंसारी और शाहनवाज़ खान को प्रत्याशी बनाया था. जिसपर सपा गठबंधन के सहयोगी सुभासपा और महान दल ने विरोध किया था. हालांकि बाद में महान दल ने इस गठबंधन से खुद को अलग कर लिया.

यह भी पढ़े: राहुल से ED की पूछताछ जारी तो हिरासत में लिए गए कई दिग्गज, बीजेपी ने बताया कांग्रेस का जश्न

दरअसल, यूपी विधान परिषद की 13 सीटों के लिए सिर्फ 13 लोगों ने नामांकन किया था. इस वजह से आज ही ऐलान कर दिया गया है. वहीं, निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे द्वारा विधान परिषद सदस्य के लिए निर्वाचित किए गए सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र सौंपें जाने के बाद यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विधान परिषद निर्वाचित हुए सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी है. योगी ने कहा, ‘पूर्ण विश्वास है कि आप सभी की कर्मठता व जन सेवा के प्रति प्रतिबद्धता उच्च सदन की गरिमा को अभिवर्धित करेगी. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए अनेकानेक मंगलकामनाएं.’

Leave a Reply