पिछली सरकारों में लगता था कि साक्षात कंस कर रहा हो ब्रज क्षेत्र में शासन- योगी का अखिलेश पर निशाना

अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा पर भाजपा का फोकस, मथुरा दौरे के दौरान योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना- 'पिछली सरकारों ने यूपी को बदनाम किया. उसकी पहचान दंगों से हुआ करती थी और अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था. जवाहर बाग कांड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. पिछली सरकारों ने धूमिल की प्रदेश की छवि, पहले जिस पैसे से कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई जाती थी आज उसी पैसे से तीर्थ क्षेत्रों का हो रहा विकास'

योगी का अखिलेश पर निशाना
योगी का अखिलेश पर निशाना

Politalks.News/UttarPradesh. उत्तरप्रदेश (UttarPradesh) की चुनावी जंग पहले भगवान राम (Ram) के इर्द गिर्द ही लड़ी जाती थी, लेकिन अब भगवान श्री कृष्ण (ShriKrishna) की भी इसमें एंट्री हो गई है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जहां सबसे पहले मथुरा का राग छेड़ा तो उनके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) ने भी मथुरा (Mathura) को लेकर एक बयान दिया था. दोनों नेताओं के इस बयान ने काफी सुर्खियां भी बटोरीं थी. अब बुधवार को मथुरा पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार की तुलना द्वापर युग के कंस के ब्रज क्षेत्र से कर दी. साथ ही सीएम योगी ने ये भी कहा कि ‘पिछली सरकार के समय कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई जाती थी, लेकिन तीर्थ क्षेत्रों का निर्माण करवाया जा रहा है.’

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों के बीच शुरू हुई जुबानी जंग और भी तीखी हो चली है. इसी कड़ी में मथुरा के मांट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने 201 करोड़ की 196 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने एक सभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों को जमकर आड़े हाथ लिया. सीएम योगी ने कहा कि, ‘पिछली सरकारों ने यूपी को बदनाम किया. उसकी पहचान दंगों से हुआ करती थी और अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था. जवाहर बाग कांड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.’

यह भी पढ़े: ‘लाल टोपी’ बयान पर अखिलेश का पलटवार- हनुमानजी का रंग भी लाल, ये रिश्ता नहीं समझती भाजपा

सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ब्रज भूमि का अपना महत्व है क्योंकि ये वह भूमि है जहां जन्म लेकर भगवान श्रीकृष्ण ने इस भूमि को धन्य किया था. याद करिए जब दुनिया उत्तर प्रदेश की तरफ इस तरह देखती थी कि यह मां गंगा और प्रभु श्रीराम की भूमि है. लेकिन पिछली सरकार ने प्रदेश की छवि को धूमिल कर के रख दिया. पिछली सरकार ने प्रदेश को दंगों और लूटखसोट की पहचान दी थी.’

समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘यूपी में पिछली सरकार में पेशेवर माफिया और अपराधियों के लिए सत्ता के द्वार हर समय खुले होते थे. लेकिन आज आप देखिये बीजेपी की सरकार में अपराधियों के लिए जेल के द्वार खुले रहते हैं. यहीं बदलाव आज पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. पिछली सरकार के समय जिस पैसे से कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई जाती थी आज उसी पैसे से तीर्थ क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है.’ सीएम योगी ने द्वापर युग का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘पिछली सरकारों में तो ऐसा लग रहा था कि साक्षात कंस बृज क्षेत्र में शासन कर रहा हो.’

यह भी पढ़े: सपा का छोटे-छोटे दलों के साथ ‘बड़ा खेला’ करने का प्लान, सीटों का बंटवारा बढ़ा रहा अखिलेश का सिरदर्द!

वहीं राम मंदिर का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘क्या कांग्रेस और सपा के लोग राम मंदिर बनाते. बबुआ से पूछना ही क्या है, सबको पता है कि वो तो अब्बाजान की राह पर निकल पड़ते जो की दंगाइयों के सरपरस्त हैं’. अखिलेश यादव को बीजेपी के विकास कार्य अच्छे नहीं लग रहे हैं.’ कोरोना का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘कोरोना में सपा, बसपा और कांग्रेस का कोई पता नहीं था. सभी होम आइसोलेशन में थे और अब देखिये जब चुनाव आया तो सब के सब बिल से बाहर निकल गए और दिखाई देने लगे. उन्होंने कोरोना काल में प्रदेश की जनता को बिलकुल अकेला छोड़ दिया था. ऐसे में मैं आज उन सभी लोगों को ये बता देना चाहता हूँ कि उनके लिए सत्ता दूर की कौड़ी है.

Leave a Reply