Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान कांग्रेस की पूर्व मीडिया चेयरपर्सन और लोकप्रिय नेता अर्चना शर्मा (Archana Sharma) ने आज समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष (Chairperson of Social Welfare Board) के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है. राजधानी जयपुर के अंबेडकर भवन (Ambedkar Bhavan) में आयोजित हुए इस भव्य समारोह के दौरान कई दिग्गज कांग्रेस नेता मौजूद रहे. ताजपोशी के इस शक्ति प्रदर्शन को देख राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि अर्चना शर्मा ने शालीनता और अपनी कर्मठता से खुद को साबित किया है. सियासी जानकार अर्चना शर्मा को भविष्य में बड़े मुकाम पर देख रहे हैं.
आपको बता दें, कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा ने आज 10 बजे जयपुर के सिविल लाइंस स्थित अम्बेडकर भवन में विधि विधान से अपना पदभार ग्रहण किया. हालही में गहलोत सरकार द्वारा की गईं राजनीतिक नियुक्तियों में अर्चना शर्मा को अध्यक्ष, समाज कल्याण बोर्ड की अहम जिम्मेदारी दी सौंपी है. अर्चना शर्मा लंबे समय तक पीसीसी में मीडिया चेयरपर्सन का काम संभाल चुकी हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में अर्चना शर्मा ने भाजपाई दिग्गज और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ को मालवीय नगर विधानसभा सीट पर जोरदार टक्कर दी थी. लेकिन, अर्चना शर्मा को महज 800 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- हंगामा, नारेबाजी और सवालों पर उलझे मंत्री, तो BJP का वॉकआउट, विधुड़ी घिरे तो चौंकाया मेघवाल ने
अर्चना शर्मा की ताजपोशी के दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और प्रदेशभर से आए कई जाने माने लोग, सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. पदभार ग्रहण समारोह में गहलोत सरकार में मंत्री शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, महेश जोशी, प्रतापसिंह खाचरियावास जैसे वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे तो RCA चेयरमैन और सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत, सीएम गहलोत के खास सिपहसालार और RTDC के नवनियुक्त चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ के साथ अन्य बोर्ड और निगमों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़े: जब लड़ने की थी जरुरत तो दुम दबाकर भाग गए, मेरे रहते नहीं होगी वापसी- दलबदलुओं को प्रियंका की दो टूक
इस दौरान विप्र फाउंडेशन ने समाज कल्याण बोर्ड की नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा का सम्मान किया. विप्र फाउंडेशन जोन-1 प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल एडवोकेट एवं युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन शर्मा नटराज के नेतृत्व में पदभार पर बधाई दी तथा शॉल व दुप्पटा ओढ़ा सम्मान किया. इस अवसर पर पुष्पेन्द्र शर्मा, सुशील पीरनगर, अभिषेक शर्मा मोनू, तरुण भारती, सुनील शर्मा आदि मौजूद थे.