MCD की जंग में केजरीवाल ने किया बड़ा दावा- BJP की आएंगी 20 से भी कम सीटें, दी 10 बड़ी गारंटी

जैसे फेविकोल का जोड़ कभी टूटता नहीं वैसे ही 'आप' की गारंटी भी नहीं टूटती, बीजेपी के 2 नंबर के नेता कहते हैं कि राज्य सरकार हमें पैसा नहीं देती, इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि केंद्र सरकार कह रही है राज्य सरकार हमें पैसे नहीं देती- अरविंद केजरीवाल

MCD चुनाव के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी
MCD चुनाव के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी

Delhi MCD Election/Arvind Kejriwal. जैसे जैसे दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख पास आती जा रही है वैसे वैसे राजधानी में सियासी गहमागहमी के साथ बयानबाजी भी चरम पर पहुंच गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंक दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी के आरोपों के जवाब में दिल्ली की जनता को 10 गारंटी देने का ऐलान किया. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘हमारी गारंटी कभी टूटती नहीं है.’ इसके साथ ही केजरीवाल ने बड़ा चुनावी वादा करते हुए कहा कि, ‘एमसीडी में जीत के बाद वह दिल्ली से तीनों कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे.’ वहीं केजरीवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘इस बार बीजेपी 20 सीटों से भी कम पर जीत दर्ज करेगी.’

गौरतलब है कि एकीकृत होने के बाद दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर 4 दिसंबर को चुनाव होना है तो वहीं 7 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को MCD चुनाव में जीत हासिल करने के लिए दिल्ली की जनता के सामने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए 10 गारंटी दी है. आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘हम सभी वर्ग के लोगों का हित चाहते हैं. हमें मिलकर दिल्ली को एक साफ़-स्वच्छ और सुंदर शहर बनाना है. ऐसे में नगर निगम चुनाव के लिए दिल्लीवासियों को आम आदमी पार्टी की तरफ से दी जाने वाली 10 गारंटी मैं आपके सामने पेश करता हूं:-

यह भी पढ़े: हिमाचल विस चुनाव: शिमला की 8 सीटों पर रोचक फाइट, 5 पर सीधा, दो पर है त्रिकोणीय मुकाबला

  1. दिल्ली में जितने भी कूड़े के पहाड़ हैं, सबको खत्म करेंगे. कोई भी नया कूड़े का पहाड़ दिल्ली के अंदर नहीं बनने देंगे और कूड़े के निस्तारण के लिए लंदन-पेरस से एक्स्पर्ट बुलाएंगे और बाकी शहरों की तरह कूड़े का निस्तारण करेंगे. सड़कों और गलियों की शानदार साफ-सफाई करेंगे.
  2. भ्रष्टाचार मुक्त एमसीडी होगी. नक्शे पास कराने की प्रक्रिया सरल बनाएंगे और पैसे देने का काम बंद करेंगे.
  3. पार्किंग की समस्या से मुक्ति दिलाएंगे.
  4. आवारा पशुओं-कुत्तों से दिल्ली को मुक्ति दिलाएंगे.
  5. नगर निगम की सड़कों और गलियों को ठीक कराएंगे.
  6. स्कूल और अस्पताल शानदार बनाएंगे.
  7. सभी एमसीडी पार्कों को साफ़ और सुंदर बनाएंगे.
  8. कच्चे कर्मचारी को पक्का करेंगे और सबको समय से तनख्वाह मिलेगी.
  9. व्यापारियों की समस्या का निदान होगा. इंस्पेक्टर राज खत्म होगा.
  10. रेहड़ी पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनेंगे. इसमें सबको लाइसेंस देंगे और कोई पैसे की वसूली नहीं होगी.

वहीं पत्रकारों वार्ता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि, ‘दिल्ली रोकने वालों को वोट मत देना, दिल्ली में काम करने वालों को वोट देना. देश को रोकने वालों को वोट मत देना, देश को आगे बढ़ाने वालों को वोट देना. योग रोकने वालों को वोट मत देना, योग करवाने वालों को वोट देना. लड़ाई करने वालों को वोट मत देना, स्कूल बनाने वालों को वोट देना. दिल्ली रोकने वालों को वोट मत देना, दिल्ली चलाने वालों को वोट देना.’ वहीं अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘MCD में इस बार BJP की 20 से भी कम सीटें आयेंगी, आप कहो तो लिख कर दे देता हूं.’

यह भी पढ़े: मैं हाथ और फूल के दम पर नहीं लड़ता चुनाव, मेरा तो चेहरा ही काफी है- मंत्री गुढ़ा का बड़ा बयान

बीजेपी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘बीजेपी पहले ‘शपथ पत्र’ लेकर आई थी, फ़िर उसे कूड़े में फेंक दिया. अब ये ‘वचन पत्र’ लेकर आएं हैं, इसे भी 7 दिसंबर को नतीजों के बाद कूड़े में फेंक देंगे. बीजेपी ने पिछले चुनाव में कहा था कि कूड़े के पहाड़ ख़त्म कर देंगे. अब कहते हैं कि कूड़े के पहाड़ तो हर शहर में होते हैं. लेकिन मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि लंदन-टोक्यो-न्यूयॉर्क-वाशिंगटन में कूड़े के पहाड़ कहाँ हैं? इन्होंने पिछले चुनाव में झूठ बोला था. जैसे फेविकोल का जोड़ कभी टूटता नहीं वैसे ही आप की गारंटी नहीं टूटती.’ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘इनके 2 नंबर के नेता कहते हैं कि राज्य सरकार हमें पैसा नहीं देती. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि केंद्र सरकार कह रही है राज्य सरकार हमें पैसे नहीं देती. इन्हें शर्म भी नहीं आती BJP का वादा था, केंद्र से डायरेक्ट पैसा लाएंगे लेकिन एक पैसा नहीं लाएं.’

इससे पहले गुरुवार को बीजेपी ने MCD चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से वचन पत्र जारी किया था. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, ‘दिल्ली के लोगों को साफ पानी देना हमारी प्राथमिकता है. हर घर को नल से पानी देंगे.’ साथ ही बीजेपी ने अपने वचन पत्र में हर झुग्गी वालों को घर देने का वादा किया है.

Leave a Reply