बोचहां सीट पर NDA में भूचाल, सहनी को BJP ने झटका देकर उतारा प्रत्याशी, मुकेश को मिला मांझी का साथ

बिहार में राजनीतिक भूचाल, यूपी के बाद अब सहनी को भाजपा का बिहार में भी बड़ा झटका, बोचहां सीट पर भाजपा ने उतारा प्रत्याशी, अब सहनी को मिला मांझी का साथ, सियासी चर्चा- क्या NDA में पड़ चुकी है दरार!

बोचहां सीट पर NDA में भूचाल
बोचहां सीट पर NDA में भूचाल

Politalks.News/Bihar. पश्चिम बंगाल की दो तो बिहार, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की 1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान हो चुका है. ऐसे में बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. बिहार में NDA गठबंधन की सरकार है तो वहीं बोचहां विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है. पूर्व विधायक बेबी कुमारी इस सीट से BJP की उम्मीदवार होंगी. हालांकि यह सीट NDA गठबंधन में शामिल पार्टी VIP के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद खाली हुई थी. ऐसे में अब बीजेपी द्वारा अपना प्रत्याशी इस सीट से उतारना मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को नागवार गुजर रहा है. वीआईपी नेता का कहना है कि, ‘यह सीट हमारे कोटे की है, बीजेपी उम्मीदवार उतारना गलत है.’ वहीं हम प्रमुख जीतन राम मांझी भी मुकेश सहनी के समर्थन में आ चुके हैं.

मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजपी ने पूर्व विधायक बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है. इसकी औपचारिक घोषणा के बाद से ही बिहार की राजनीति में बवाल भी शुरू हो गया है. मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है. वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि, ‘होली के शुभ अवसर पर सहयोगी दल के द्वारा दिए गए तोहफ़ा के लिए धन्यवाद. उनका यह निर्णय दर्शाता है की हम निषाद समाज एवं पूरे अतिपिछड़े समाज के हक़ एवं अधिकार की लड़ाई को सही दिशा में लड़ रहे है. यह हक़ और अधिकार के लड़ाई में ख़लल डालने का प्रयास है. हमारा संघर्ष जारी रहेगा.’

यह भी पढ़े: शराबबंदी के नाम पर हो रही नौटंकी, CM की सभा में शराबी मना रहे जश्न, सरकार नहीं ये है सर्कस- तेजस्वी

वहीं एनडीए में शामिल वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि, ‘यह सीट वीआईपी कोटे की है क्योंकि यह सीट विधानसभा चुनाव में वीआईपी को मिली थी, जहां से मुसाफिर पासवान चुनाव जीते थे. पासवान के निधन से यह सीट खाली हुई है. इस कारण इस पर वीआईपी का हक है.’ ज्योति ने आगे कहा कि, ‘इस सीट पर वीआईपी अपना प्रत्याशी उतारकर स्वर्गीय पासवान के सपनों को पूरा कर सकेगी. वीआईपी यहां से अपना प्रत्याशी उतारेगी, जिससे इस सीट पर जीत दर्ज कर स्वर्गीय पासवान जी के सपनों को पूरा किया जा सके.’

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने देव ज्योति ने कहा कि, ‘यह एनडीए का दुर्भाग्य है कि बिना घटक दलों से बात किए सहयोगी दलों द्वारा निर्णय लिया जा रहा है. विधान परिषद चुनाव के लिए भी ऐसा ही किया गया था, विवश होकर वीआईपी को कई सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना पड़ा.’  इधर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने मुकेश सहनी के प्रति प्रेम दिखाया है. जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘मुकेश सहनी ने जब यूपी विधानसभा में 53 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी तो हमें पहले ही आशंका हो चुकी थी. सहनी ने मुझे बताया था कि वो बीजेपी की मदद से चुनाव लड़ रहे हैं. वह सोच रहे थे कि बीजेपी की तरफ से आग्रह किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें यूपी चुनाव में हार मिली.’

यह भी पढ़े: RLD चीफ ने जयंत-अखिलेश को बताया घमंडी, 8 करोड़ में टिकट बांटने का लगाया आरोप, दिया इस्तीफा

मांझी ने आगे कहा कि, ‘यह परंपरा है कि जिस पार्टी के प्रतिनिधि की मृत्यु होती है टिकट उसी पार्टी के उम्मीदवार को दिया जाता है. बीजेपी ने यह परंपरा तोड़कर अपनी पार्टी के उम्मीदवार को टिकट दिया. यह बीजेपी का अंदरूनी मामला है. शायद यूपी चुनाव के बाद दोनों के बीच कटुता बढ़ी है जिसका परिणाम बोचहां में देखने को मिल रहा है.

Leave a Reply