पॉलिटॉक्स ब्यूरो. जैसे जैसे बिहार चुनाव करीब आता जा रहा है, लालू के दोनों लाल यानि तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की दूरियां भी नजदीकियों में बदल रही है. राजद के राजनीतिक कार्यक्रमों में तेज प्रताप की भागीदारी भी इस ओर संकेत दे रही है कि वे भी चुनाव में एक्टिव हो रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव सितम्बर या अक्टूबर में होना प्रस्तावित है और तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सीएम चेहरा घोषित कर दिया गया है. इसी संबंध में तेज प्रताप ने बुधवार को अपने छोटे भाई और पार्टी के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव के समर्थन में एक पोस्टर लॉन्च करते हुए नया नारा दिया ‘तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार’.
तेज प्रताप की ओर से पेश इस नारे से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ऐसा संदेश देने की कोशिश की गई है कि अगर बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनती है तो वह प्रदेश की जनता के लिए तेज रफ्तार से काम करेगी. तेज प्रताप ने इस बात पर जोर दिया है कि बिहार में अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी और वह अपने छोटे भाई को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरी कोशिश में लगे हैं. तेज प्रताप ने यह भी ऐलान किया कि विधानसभा चुनाव के दौरान वह तेजस्वी यादव के पक्ष में बिहार के सभी जिलों में घूमकर प्रचार प्रसार करेंगे.
गौरतलब है कि तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच यदा कदा अनबन की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से तेज प्रताप अपने भाई तेजस्वी के साथ कई प्रदर्शन और पार्टी के कार्यक्रमों में लगातार देखे जा रहे हैं. कुछ माह पहले पटना की दूध मंडी से लोगों को हटाने जाने को लेकर तेजस्वी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बरसते पानी में धरने पर बैठ गए थे. जैसे ही तेज प्रताप को इसकी सूचना मिली, वो भी छोटे भाई का साथ देने वहां पहुंच गए और धरने पर बैठ गए. दोनों भाईयों के बीच बढ़ती नजदीकियों से एक तरफ राजद के नेता खुश हैं तो वहीं जदयू में थोड़ी बहुत परेशानी के भाव हैं.
बता दें, राजद ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और वहीं महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भी होंगे. हालांकि, तेजस्वी के मुख्यमंत्री उम्मीदवारी को लेकर महागठबंधन के कई दलों में मतभेद देखा जा सरहा है लेकिन तेज प्रताप के इस नारे से ऐसा संदेश देने की कोाशिश की गई है कि अगर बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बन जाती है तो वह प्रदेश की जनता के लिए तेज रफ्तार से काम करेगी.