इंदिरा रसोई के बर्तनों में सुअरों के भोजन करने के मामले ने पकड़ा तूल, जानें क्या बोले सीएम गहलोत

4 दिन पहले भरतपुर की इंदिरा रसाई का वीडियो हुआ था वायरल, बीजेपी नेताओं ने बनाया था मुद्दा, मामले में पहली बार सामने आई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया, टवीट कर दिया जवाब

rajasthan cm ashok gehlot
rajasthan cm ashok gehlot

Indira Rasoi Yojna Gehlot Government:. राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा कोरोनाकाल में गरीब व निम्न वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना के सुचालन के चाहे जितने दावे किए जा रहे हों, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर भरतपुर की इंदिरा रसोई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंदिरा रसोई के सामने 2 सूअर जूठे बर्तनों को चाटते नजर आ रहे हैं. जमकर वायरल हुए इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपनी सरकार का बचाव करती हुई प्रतिक्रिया भी सामने आई है. सीएम गहलोत ने कहा कि कुछ लोगों को इंदिरा रसोई योजना की सफलता से परेशानी हो रही है. गरीब विरोधी मानसिकता वाले ऐसे लोग इंदिरा रसोई के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं. यही नहीं सीएम गहलोत ने एक बार फिर सभी जन प्रतिनिधियों से महीने में एक बार इंदिरा रसोई में खाना खाने की अपील भी की है.

आपको बता दें, भरतपुर की एक इंदिरा रसोई के बाहर सुवरों द्वारा झूठे बर्तन चाटने का वीडियो सामने आने और भाजपा द्वारा इस मामले को तूल देने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कोई भी शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की गई है, परन्तु कुछ लोगों को इन्दिरा रसोई की सफलता से परेशानी हो रही है. गरीब विरोधी मानसिकता वाले ऐसे लोग के साथ इन्दिरा रसोई के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं. उन्हें सोचना चाहिए कि इससे जिन अच्छी संस्थाओं ने काम संभाला है, उनका हौसला टूटता है. हमारी सरकार कोई भूखा ना सोए के संकल्प को साकार कर रही है.’

यह भी पढ़ें: महत्वाकांक्षा रखें, लेकिन अप्रोच सही हो- पायलट पर गहलोत का तंज..

इसी के साथ सीएम अशोक गहलोत ने एक अन्य ट्वीट में एक बार फिर सभी विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि, ‘मैं पुन: सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करना चाहूंगा कि महीने में कम से कम एक दिन इन्दिरा रसोई में भोजन करें जिससे इनकी गुणवत्ता और अच्छी हो। इन्दिरा रसोई में 8 रुपये में गुणवत्तापूर्ण एवं ताजा भोजन उपलब्ध करवाया जाता है. प्रदेश की 900 इन्दिरा रसोइयों में अभी तक 7.75 करोड़ थाली भोजन लाभार्थियों ने खाया है.’

यहां आपको बता दें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बयान के जरिए इशारों इशारों में विपक्ष पर निशाना साधा है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नही लिया लेकिन इशारों बीजेपी की तरफ ही था, क्योंकि बीजेपी के नेता भरतपुर की घटना को लगातार मुद्दा बना रहे हैं. इस मामले पर सीएम गहलोत ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी का ऑफर- गुजरात चुनाव मत लड़ो, छोड़ देंगे तुम्हारे मंत्रियों को- केजरीवाल का बड़ा आरोप

गौरतलब है कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगस्त 2020 में ‘कोई भूखा नहीं सोए’ अभियान के तहत इंदिरा रसोई योजना शुरू की थी, भरतपुर में एक इंदिरा रसोई के सामने सूअरों के जूठे बर्तनों को चाटते वाले वीडियो के वायरल होने के बाद सीएम गहलोत बीजेपी के निशाने पर आ गए थे.

Leave a Reply