Politalks.News/Bihar. भाजपा के राष्ट्रीय अधिक जेपी नड्डा द्वारा बीते रविवार को दिए गए बयान को लेकर अब सियासत गर्म हो गई है. जेपी नड्डा ने बीते रविवार को बिहार के 16 जिलों में भाजपा के नये कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा था कि, ‘अपनी विचारधारा और कैडर की बदौलत भविष्य में एकमात्र राजनीतिक दल भाजपा ही बचेगी. बाकी सब मिट जायेंगे.’ जेपी नड्डा के इस बयान के बाद से प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद बीजेपी पर हमलावर है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भाजपा पर तीखे प्रहार कर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी. यादव ने कहा कि, ‘बिहार में भाजपा अकेले चुनाव लड़कर दिखाए.’ यादव के इस बयान के सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं ने यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी का कहना है कि, ‘पहले राजद अकेले दम पर 40 सीटों पर ही लड़कर दिखाए.‘ वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार की जदयू जेपी नड्डा के इस बयान से फिलहाल बचती नजर आ रही है.
हाल ही में दो दिवसीय दौरे पर बिहार रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर बिहार में घमासान शुरू हो चूका है. नड्डा के ‘भारत में सिर्फ एक पार्टी बचेगी’ के बयान को आड़े हाथों लेते हुए तेजस्वी यादव ने गुरूवार को पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी को चुनौती देते हुए तेजस्वी ने कहा कि, ‘बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की भाजपा की औकात नहीं है. अगर है तो फिर वह बिहार में अकेले चुनाव लड़े, उसका सारा दंभ टूट जाएगा. बिहार की जनता भाजपा को उसकी हैसियत बता देगी.’ तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘संघ और भाजपा दोनों का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. भाजपा के नेताओं द्वारा विपक्ष को समाप्त करने का बयान उसके इसी मंसूबे को दर्शाता है. लेकिन, लोकतंत्र की जननी बिहार भाजपा के मंसूबों को सफल होने नहीं देगी क्योंकि बिहार की जनता सबक सिखाना जानती है.’
यह भी पढ़े: हिटलर के हाथ में थे पुरे संसथान इस कारण जीत गया चुनाव, मुझे पुरा ढाँचा दे दो फिर मैं बताऊँगा…- राहुल
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह कहना कि देश में सिर्फ भाजपा ही एकमात्र राजनीतिक दल होगी, यह बेहद खतरनाक है. भाजपा के लोग लोकतंत्र की जननी बिहार की धरती पर लोकतंत्र को खत्म करने की बात करते हैं. बिहार की जनता यह स्वीकार नहीं करेगी. लोकतंत्र सिर्फ सत्ता पक्ष से नहीं चलता, बल्कि लोकतंत्र में विपक्ष की अहम भूमिका होती है.’ केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘जो लोग देश का करोड़ों रुपया लेकर फरार हो गए उनको तो वे ढूंढ़ नहीं पाते, लेकिन विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ED, IT, CBI का दुरुपयोग किया जाता है. उनका इस्तेमाल भाजपा के एक प्रकोष्ठ के रूप में किया जा रहा है.’ तेजस्वी यादव के इस बयान पर अब बीजेपी नेताओं ने भी पलटवार किया है.
सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि, ‘विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भाजपा को क्या चुनौती देंगे, जनता ही उन्हें आने वाले दिनों में जवाब दे देगी. मुद्दाविहीन विपक्ष हताशा में है और अनाप-शनाप बयानबाजी से सुर्खियों में बने रहने का प्रयास करता रहा है. परिवारवाद की पोषक पार्टी के संचालनकर्ता नेता प्रतिपक्ष को चुनौती देने से पहले मालूम होना चाहिए कि जनता के आशीर्वाद और भरोसा से आज भारत के 12 राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री हैं और बिहार समेत चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी सरकार में शामिल है.’ उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, ‘बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार मजबूती से चल रही है. भाजपा को ऐसे बेतुके बयान से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. भारत की महान जनता सब कुछ समझ रही है.’
यह भी पढ़े: गुजरात दंगों के समय CM मोदी पर बाला साहेब की मेहरबानी की याद दिला शिवसेना ने नड्डा को दिया जवाब
पत्रकारों से बात करते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि, ‘भाजपा ने सर्वव्यापी विकासवादी नीतियों और कार्यक्रमों की बदौलत देश की जनता के दिलों में जगह बनायी है और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के मार्ग प्रशस्त किए हैं. पार्टी अपने सर्वस्पर्शी जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के भरोसा के साथ भारत के नव निर्माण हेतु मजबूती से कदम बढ़ा रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में आंतरिक और बाह्य मोर्चों पर वैश्विक पहचान और साख बनायी है. ऐसे में यह सबको कैसे पच सकता है.’ वहीं भाजपा के वरिष्ठ ने जीवेश कुमार ने नेता विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि, ‘हिम्मत है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं.भाजपा को नसीहत देने वाले राजद अपने गिरेवान में झांक कर देखें. तेजस्वी यादव नें दम है तो बिहार की सभी 40 सीट अकेले लड़कर दिखाएं. कांग्रेस और वाम दलों के सहारे चुनाव लड़ने वाले तेजस्वी यादव को यह बयान शोभा नहीं देता.’