गुनाह किया है तो पूछताछ क्यों करते हो, हिम्मत है तो करके दिखाओ गिरफ्तार- सोरेन का बड़ा बयान

ED के सामने पेश नहीं हुए हेमंत सोरेन, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना- सुनने में आया है कि ईडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, बीजेपी के ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्या जरूरत आन पड़ी है कि उनके ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है? क्यों डर लगता है क्या झारखंडियों से?

सोरेन के निशाने पर बीजेपी
सोरेन के निशाने पर बीजेपी

Jharkhand Hemant Soren: अवैध खनन मामले में बुधवार को मिले प्रवर्तन निदेशालय के समन के बावजूद आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ED के सामने पेश नहीं हुए. यही नहीं ED से मिले समन के बाद से सीएम सोरेन के तेवर और बोलने के अंदाज में अब काफी तल्खी आ गई है. गुरूवार को सीएम सोरेन ने सरकार एजेंसी को दो टूक शब्दों में कहा कि, ‘अगर हमने गुनाह किया है तो पूछताछ क्यों करते हो, सीधा अरेस्ट करके दिखाओ, फिर जनता जवाब देगी.’ बता दें कि अवैध खनन से जुड़े मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को गुरुवार 11.20 में ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा था. गुरूवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि, ‘आज छत्तीसगढ़ में आदिवासी महोत्सव है, लेकिन आज ही ED ने बुलाया है. हिम्मत है तो गिरफ्तार करो, सीधा गिरफ्तार करो, पूछताछ क्यों?’

प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में कथित अवैध खनन मामले में आज यानी गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन को बुलाया था. लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से हेमंत सोरेन की व्यस्तता का कारण बताते हुए ED को जवाब दे दिया गया कि वे फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हो सकते. यही नहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, विधायक के रूप में भी अयोग्यता के खतरे का सामना कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच उनका एक अलग रूप निकलकर सामने आने लगा है. हेमंत सोरेन इन दिनों खुलकर बीजेपी के खिलाफ अपने तल्ख़ अंदाज में बयानबाजी करते हुए नजर आते हैं. इसी कड़ी में गुरूवार को छत्तीसगढ़ आदिवासी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और प्रवर्तन निदेशालय पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सीएम सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय को चुनौती दी.

यह भी पढ़े: ‘चुनाव आयोग का शुक्रिया, बीजेपी सरकार के दबाव के बाद गुजरात में किया चुनाव की तारीखों का एलान’

हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘झारखंड में गठबंधन सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. बहुत वर्षों बाद झारखंड में बहुमत की सरकार बनी थी. हमारी सरकार आदिवासी और गरीब के लिए काम कर रही है. लेकिन विपक्षी दल भाजपा एक साजिश को अंजाम देने की कोशिश में लगी हुई है. झारखंड खनिज संपदा का प्रदेश है. इन लोगों ने गरीब का शोषण किया है. जेएमम एक आंदोलनकारी पार्टी है. झारखंड बाहरियों का नहीं, झारखंडी का प्रदेश है. सामंती सोच वाले लोग आदिवासी से नफरत करते हैं.’ बीजेपी पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि, ‘आज छत्तीसगढ़ में आदिवासी महोत्सव मनाया जा रहा है, उसका मुख्य अतिथि के रूप में मुझे पहले से आमंत्रण प्राप्त है और बड़े षड़यंत्र के तहत आज हमें न्यौता बुलाया गया है कि आप यहां ईडी में अपना हाजिरी लगाइए.’

सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि, ‘अगर मैंने इतना बड़ा जुर्म किया है तो ऐसा करो तुम आओ और हमको अरेस्ट करके दिखाओ, हमने किसकी हत्या की, कौन सा गुनाह किया है, समन क्यों भेजते हो? अगर हमने गुनाह किया है तो पूछताछ क्यों करते हो, सीधा अरेस्ट करके दिखाओ, फिर जनता जवाब देगी.’ हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि, ‘ये वीरभूमि है, झारखंड वीरों की भूमि है, हर कोने में हमारे इतिहास पुरुष खड़े हैं, आज हमें इस जज्बा को फिर से कायम करना है, बड़ी मुश्किल से 20 वर्षों के बाद मूल वासियों की सरकार इस राज्य में बड़ी मजबूती से विकास में लगी है. इनको यह कमी खलती है कि येन केन प्रकारेण इनको हम डराएं, कोर्ट-कचहरी करें, ईडी-सीबीआई का चेहरा दिखाएं क्योंकि ये सामने तो नहीं आ सकते.’

यह भी पढ़े: झूठ बोल रहे हैं जोशी, उन्होंने ले लिया गुलामी का ठेका लेकिन मेरे से ज्यादा पावरफुल हैं क्या?- खाचरियावास

हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि, ‘जो मुझे सुनने में आया है कि ईडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, बीजेपी के ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्या जरूरत आन पड़ी है कि उनके ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है? क्यों डर लगता है क्या झारखंडियों से? अभी तो हमने कुछ किया ही नहीं है, जब झारखंडी अपनी चीजों पर उतर आएगा तो वो दिन दूर नहीं, जहां आप लोगों को यहां सिर छुपाने के लिए जगह भी जगह नहीं मिलेगी. मुझे लगता है कि झारखंड देश में सबसे बड़ा अजूबा है. झारखंड ऐसा प्रदेश है जहां सोना है, यूरेनियम है, चांदी है लेकिन आज तक हमारे बच्चों को कोई फायदा नहीं मिला है. जिस तरह से इन लोगों ने माइनिंग की है, अपना ठीकरा हमारे पर फोड़ने की कोशिश है. इस षड़यंत्र को हम मिलकर पार करेंगे.’

Leave a Reply